आयु प्रमाण पत्र क्या होता है और UP Age Certificate ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे एवं आवेदन फॉर्म डाउनलोड कैसे करे व पात्रता तथा लाभ जाने
पिछले वर्ष ही उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए Online माध्यम से आयु प्रमाण पत्र(Age Certificate) बनवाने की सुविधा प्रदान की है जिसके द्वारा व्यक्ति को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे वह घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन के द्वारा Online आयु प्रमाण पत्र बनवा सकेगा जिसके लिए सरकार ने अधिकारिक वेबसाइट को भी Launch किया हुआ है बताते चलें की Age Certificate वर्तमान समय में बहुत से सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यों में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है तो आइए इस Article के माध्यम से हम आपको आयु प्रमाण पत्र क्या होता है वह बताएंगे और इसको बनाने का आसान तरीका भी निम्नलिखित आपको बताएंगे।
UP Age Certificate Kya Hota Hai?
जैसा कि हम जानते हैं कि आयु प्रमाण पत्र को English में Age Certificate के नाम से जाना जाता है खासतौर पर किसी भी व्यक्ति की सही जन्म तिथि के बारे में बताए जाने वाला एक प्रमाण पत्र होता है जिसमें व्यक्ति का नाम माता पिता का नाम जिला पता आदि दर्ज होती है और भारत के सभी राज्यों में आयु प्रमाण पत्र अपने नागरिकों के लिए जारी किया जाता है जो कि आयु का एक आधिकारिक सबूत के तौर पर माना जाता है इसे बनवाने में कुछ दस्तावेजों की भी आवश्यकता पड़ती है जिसमें मेडिकल आधार कार्ड आदि मुख्य होते हैं विशेष तौर पर यह सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यों के लिए उपयोग में लाया जाता है।
Age Certificate का उपयोग कहां किया जाता है?
वैसे आयु प्रमाण पत्र का उपयोग मुख्य तौर पर सरकारी कार्यों और गैर सरकारी यानी कि निजी कार्यों के लिए किया जाता है जिसमें व्यक्ति की आयु से संबंधित सभी जानकारियां दर्ज होती है इसलिए इस प्रमाण पत्र को बनवाना महत्वपूर्ण माना जाता है तो निम्नलिखित हम Age Certificate का उपयोग कहां होता है उसके बारे में आपको बताते हैं।
- किसी भी सरकारी नौकरी में मुख्य तौर पर आयु प्रमाण पत्र का उपयोग किया जाता है जिससे व्यक्ति की आयु से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके।
- किसी भी निजी संस्था में जब किसी व्यक्ति की नौकरी लगती है तो उसके लिए भी Age Certificate की मांग की जाती है।
- बैंक में या फिर एलआईसी बीमा कराने में आयु प्रमाण पत्र को एक दस्तावेज के रूप में जमा करना होता है
- किसी भी बच्चे के स्कूल में Admission के दौरान आयु प्रमाण पत्र की मांग की जाती है।
- जब भी आप किसी बड़े कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जाते हैं और वहां काउंसलिंग में आपसे जब दस्तावेजों की मांग की जाती है तो उसमें से आयु प्रमाण पत्र(Age Certificate) भी मुख्य होता है।
- यदि कोई व्यक्ति रिटायर हो गया है और टेंशन ले रहा है तो ऐसी स्थिति में जन्म प्रमाण के साथ-साथ आयु प्रमाण पत्र भी दस्तावेज के रूप में जमा करना होता है।
आयु प्रमाण पत्र बनवाने की आवश्कता क्यों पड़ती है?
खास तौर पर यह देखा जाता है कि जब भी आप किसी सरकारी कार्यों के लिए दफ्तरों में जाते हैं तो वहां पर आपसे बहुत से दस्तावेजों की मांग की जाती है ऐसे में आपसे मुख्य तौर पर जन्म प्रमाण के साथ साथ Age Certificate भी मांगा जाता है जो कि आपकी आयु को दर्शाने का कार्य करता है ये वही प्रमाण पत्र होता है जिससे आपकी सही एवं सटीक उम्र का पता चल पाता है और इसके साथ ही साथ उस आयु प्रमाण पत्र में आपका पता माता पिता का नाम आदि भी दर्ज होता है जिससे आप इसे मुख्य दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल भी कर सकते है यही कारण है कि अब हर विभाग में आयु प्रमाण पत्र की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है।
Age Certificate बनवाने के लिए दस्तावेज
जब आप आयु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए Online अथवा Offline आवेदन करते हैं तो ऐसे में सरकार के द्वारा कुछ दस्तावेजों की भी मांग की जाती है जो कि निर्धारित तौर पर रखे गए हैं जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित जानकारी देने जा रहे हैं परंतु इसके साथ ही साथ आपको बताते चले कि यूपी में Age Certificate उत्तर प्रदेश का मूल निवासी बनवा सकता है। यदि आप यूपी राज्य के निवासी हैं तो आप यूपी में आयु प्रमाण पत्र बनवाने के योग्य माने जाएंगे।
- Aadhaar Card
- Ration Card
- Driving Licence
- High School Marksheet
- Pan Card
- Birth Certificate
- Mobile Number
- Email ID
- Domicile Certificate
यूपी में आयु प्रमाण पत्र का Format क्या होता है?
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जो Age Certificate हमें प्रदान किया जाता है उसका फॉर्मेट कैसा होता है उसके बारे में हम आपको नहीं लिखित बताने जा रहे हैं।
- आयु प्रमाण पत्र का आवेदन कर्ता का नाम पूर्ण रूप से दर्ज होता है
- आवेदन कर्ता की हस्ताक्षर होती है
- Age Certificate जारी करने वाले डॉक्टर और मेडिकल ऑफिसर का नाम तथा हस्ताक्षर दर्ज होती है
- आवेदन कर्ता की उम्र दर्ज होती है
- आयु प्रमाण पत्र क्यों जारी किया गया है उसका कारण भी उस पर दर्ज होता है
- प्रमाण पत्र को जारी करने का स्थान तिथि और समय भी पूर्ण रूप से दर्ज की जाती है
- अंत में उस क्षेत्र के Medical Officer अथवा CMO की हस्ताक्षर भी होती है।
यूपी आयु प्रमाण पत्र का Online Registration
यदि आप भी घर बैठे Age Certificate बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Online माध्यम Registration करना होगा इसका तरीका हम निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।
- सबसे पहले आपको आयु प्रमाण पत्र का ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए चिकित्सक विभाग और परिवार कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जहां पर आप Website के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करे वाले Option पर Click कर देना होगा।
- जहां पर आपको अपना नाम Register Mobile Number, Password Captcha Code को डालकर Login के Button पर Click करना होगा
- जिसके बाद आपको For New Registration के विकल्प पर Click कर देना होगा।
- अब आपके सामने एक Registration Form खुलकर आजाएगा जिसमें आपको अपना नाम, पिता का नाम,DOB,फोन नंबर कैटेगरी, पता, जिला, स्टेट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी को दर्ज करना होगा।
- पूरी जानकारी को निश्चित तौर पर भरने के बाद आपको Register वाले Option पर Click कर देना होगा।
- जिसके थोड़ी देर बाद आपके Mobile Number में एक OTP आएगा उसको OTP को दर्ज करके Verify बटन पर Click कर देना होगा।
- इतना करने के बाद दोबारा से Login पेज पर आ जाएंगे और आपको फिर से लॉगिन कर लेना होगा।
- जिसके बाद आपको आयु प्रमाण पत्र निर्गमन वाले विकल्प पर Click करना होगा।
- इसमें आपको आयु प्रमाण पत्र के लिए Registration Form दिख जाएगा उस में आपको अपने संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को भरना होगा।
- फिर उसके बाद आपको कुछ दस्तावेज भी Upload करने होंगे जिसे अपलोड करने के बाद आपको Save के Button पर Click कर देना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने Preview Application का Option आ जाएगा इस पर आप क्लिक करके अपने Application Form को एक बार Check कर ले और उसके बाद Submit बटन पर Click कर दें
- जिसके बाद आपको एक Registration पर्ची प्रदान कर दी जाएगी जिससे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
- इन सारी प्रक्रिया के बाद संबंधित विभाग आपके Application Form को अपने स्तर से Check कर लेगा और सभी जानकारियां सही एवं सटीक मिलने पर एक आयु प्रमाण पत्र जारी करके आपके घर पर पहुंचा देगा।