Sukanya Samriddhi Khata Kya Hota Hai और सुकन्या समृद्धि खाता बैंक से पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कैसे करे एवं ट्रांसफर करने के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे जाने हिंदी में
भारत सरकार के द्वारा देश की बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाया गया था जिसके माध्यम से उनके भविष्य को Secure किया जा सके ऐसे में बहुत सी बेटियों का Sukanya Samriddhi Bank Account जिन भी बैंकों में खुला है वह काफी दूरी पर स्थित रहा है जिस कारण से उन्हें आने-जाने में कठिनाइयां होती हैं या फिर बहुत से ऐसी स्थिति होती है जिस कारण से अपने सुकन्या समृद्धि खाते को पोस्ट ऑफिस बैंक में ट्रांसफर करना पड़ जाता है हालांकि यह एक सामान्य प्रक्रिया है उसके लिए आपको अपने बैंक के शाखा प्रबंधक के नाम एक प्रार्थना पत्र लिखकर देना होगा जिसके बाद ही आपका Sukanya Samriddhi Bank Account बैंक से पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर हो सकेगा और आज इस लेख में हम आपको डेमो के माध्यम से प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं बताने जा रहे हैं।
सुकन्या समृद्धि खाता बैंक से पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर
किसी भी बैंक में सुकन्या समृद्धि खाता जब खुल जाता है तो किसी परिस्थितियों के कारण उसे अपने डाक के Post Office में Transfer करना होता है जिसके लिए उसे सामान्य प्रक्रिया के माध्यम से अपने Bank Manager को प्रार्थना पत्र लिखना होता है जिसे आसानी से अपने Sukanya Samriddhi Bank Account को पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कर सकते हैं और अपने सभी कार्यों को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से पूरा कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: क्रेडिट कार्ड से लेनदेन विफल
Sukanya Samriddhi Bank Account Transfer to Post Office
यदि आप सुकन्या समृद्धि खाते को Post Office में Transfer करना चाहते हैं तो उसके लिए Application Letter को अपने शाखा प्रबंधक के नाम लिखना होगा और यदि आपको प्रार्थना पत्र लिखने नहीं आता है तो इस लेख में Demo के माध्यम से हम आपको वह भी विस्तार से बताने जा रहे हैं।
Sukanya Samriddhi Bank Account Transfer to Post Office Demo-1
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक
लहुराबीर, आईएमए
वाराणसी
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रिचा कुमारी आपके बैंक में सुकन्या समृद्धि खाता धारक हो और मैं पिछले 2 वर्षों से इस खाते का संचालन भी नियमित रूप से कर रही हूं परंतु आपको अवगत कराना चाहती हूं कि मेरा घर काफी दूरी पर स्थित होने के कारण मुझे बैंक आने जाने में परेशानी होती है जिससे मैं लेनदेन ठीक प्रकार से नहीं कर पा रही हूं।
अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरे सुकन्या समृद्धि खाते को मेरे नजदीकी पोस्ट ऑफिस राजातालाब पर कर दें जिससे मैं वहां से आसानी से इस खाते का संचालन कर सकूं ऐसे में प्रार्थिनी आपकी सदा आभारी रहेगी।
धन्यवाद!
नाम:रिचा कुमारी
खाता संख्या:452836185726842
कस्टमर आईडी:05623
पता:राजातालाब
मोबाइल नंबर:9635****25
दिनांक:23/10/2023
यह भी पढ़े: बैंक में जन्मतिथि बदलने के लिए प्रार्थना पत्र
Sukanya Samriddhi Bank Account Transfer to Post Office Demo-1
सेवा में,
ब्रांच मैनेजर महोदय
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
सिगरा,वाराणसी
महाशय,
मेरी पुत्री दीपा यादव का सुकन्या समृद्धि खाता आपके बैंक की सिगरा शाखा में स्थित है ऐसे में आपको अवगत कराना चाहता हूं कि वह प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करती है जिस कारण से खाते को संचालित करने में उसे दिक्कत आ रही है।
अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि इस खाते को पोस्ट ऑफिस हंडिया प्रयागराज स्थानांतरण कर दिया जाए जिससे वहां पर वह आसानी से इस खाते का संचालन कर सके प्रार्थी आपका सदआभारी रहेगा।
धन्यवाद!
नाम:दीपा यादव
खाता संख्या:367213785264912
मोबाईल नम्बर:7651****36
दिनांक:12/11/2023