राधिका मर्चेंट कौन है- Radhika Merchant Biography In Hindi, जीवन परिचय

Radhika Merchant Kon Hai और राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय क्या है एवं Radhika Merchant Biography In Hindi

हाल ही में देश में कई बड़ी खबरों ने लोगों को काफी ज्यादा रोमांचित किया है ऐसे में देश के सबसे बड़े बिजनेस टाइकून और Reliance Industries के Chairman Mukesh Ambani के बेटे Anant Ambani की मंगनी Radhika Merchant के साथ हुई है जोकि हाल ही में गत दिनों बहुत ही धूमधाम से अंबानी परिवार ने मिलकर अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और Encore Healthcare के सीईओ Viren Merchant की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ कराई गई है आज इस लेख में हम आपको Radhika Merchant के बारे में जीवन परिचय से अवगत कराएंगे क्योंकि बहुत लोगों को राधिका मर्चेंट के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं है ऐसे में इस लेख के माध्यम से उनके जीवन परिचय से लोगों को ज्ञात हो सकेगा कि अंबानी परिवार की जो बहु बनने जा रही हैं वह कौन है।

Radhika Merchant Kon Hai?

अनंत अंबानी की मंगेतर या फिर कहें अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट मूल रूप से कच्छ गुजरात की रहने वाली हैं जिनका जन्म 18 दिसंबर 1994 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था इनके पिता Encore Healthcare के वर्तमान CEO Viren Merchant है और वहीं इनकी मां Shaila Merchant,Encore Healthcare की Managing Director है इनके छोटी बहन भी हैं जिनका नाम अंजली मर्चेंट है Radhika Merchant एक कथक नृत्यांगना भी है और हाल ही में कुछ समय पहले उनके एक लाइव शो में देश के बिजनेस टाइकून Reliance Industries के मालिक Mukesh Ambani भी सपरिवार इसमें गए हुए थे वैसे कहा यह भी जाता है कि राधिका अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की बचपन के दोस्त भी है और उनके साथ उनका काफी ज्यादा लगाव भी रहा है।

Radhika Merchant Kon Hai
Radhika Merchant

राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय

NameRadhika Merchant
Father’s NameViren Merchant
Mother’s NameShaila Merchant
Date of Birth18 December 1994
Birth PlaceMumbai, Maharashtra
Age28 Years
WorkBusiness Women/Social Worker
AddressKutch Gujarat
Hight5’4″ Ft
School/CollegeThe Cathedral and John Connon School, Mumbai
NationalityIndian
FianceAnant Ambani(Mukesh Ambani’s Son)
ReligionHindu
Educational DetailsGraduation (Political Science and Economic)

राधिका मर्चेंट ने स्कूली शिक्षा कहां से प्राप्त की?

Radhika Merchant ने अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा मुंबई के The Cathedral and John Connon School, Mumbai से की और फिर उसके बाद इन्होंने Ecole Mondiale World School,Mumbai से भी आगे की पढ़ाई की और महाराष्ट्र के ही B.D. Somani International School से IB Diploma भी पूरा किया और उसके बाद राधिका ने अपने आगे की पढ़ाई विदेश जाकर करने का फैसला लिया इसके बाद उन्होंने America की नामचीन यूनिवर्सिटी New York University से Political Science और Economic में Graduation की डिग्री हासिल की।अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरा करने के बाद राधिका भारत वापस लौट आई और उसके बाद उन्होंने Real Estate Firm में Sales Executive के रूप में भी कार्य करना शुरू किया था।

यह भी पढ़े: Anant Ambani कौन है

Radhika Merchant की पसंदीदा चीजें

FavoriteThings
SingerLady Gaga
FilmPirates of the Caribbean, Step Up
Tv ShowThe Secret Life of 4, 5-Year-Olds, Game of Thrones, The Big Bang Theory
GamesAngry Birds
FoodIndian Spices
CricketerVirat Kohli

Leave a comment