बैंक में नाम बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे और एप्लीकेशन लिखने का तरीका क्या है एवं Name Change Application In Hindi
आज के समय में देश के सभी नागरिकों को Bank Account की आवश्यकता पड़ती है ऐसे में विभिन्न विभिन्न बैंकों में जाकर उनके द्वारा अपना Account खुलवाया जाता है जिसके माध्यम से पैसों का लेन-देन और सरकार के द्वारा दी जाने वाली कई प्रकार के सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है और अपने पैसे को बैंक में सुरक्षित भी रखा जा सकता है परंतु कई बार यह देखने को मिला है की जब हम Bank Account खुलवाते हैं तो ऐसे में हमारा नाम गलत Print हो जाता है और इस परिस्थिति में बैंक अकाउंट में अपना नाम बदलवाने की आवश्यकता पड़ती है
जिसके लिए हमे Bank Manager के नाम एक प्रार्थना पत्र लिखना होता है जिसके बाद ही Bank में आपका नाम सही हो पता है परंतु बहुत लोगों को बैंक में नाम बदलने के लिए प्रार्थना पत्र लिखने नहीं आता जिसके बारे में आज हम आपको विस्तार से बताएंगे।
Name Change Application
जब भी हम Bank में अपना अकाउंट खुलवाते हैं तो ऐसे में हमारे द्वारा या फिर बैंक के सहकर्मियों के द्वारा किसी ना किसी तरह की गलती उजागर हो ही जाती है जिसको ठीक करने के लिए हमें फौरन बैंक जाना होता है इसी क्रम में जब बैंक अकाउंट में अपने नाम में गलती आजाती है तो उसके लिए सबसे पहले Bank Manager के नाम एक प्रार्थना पत्र लिखकर उन्हें अपनी परिस्थिति से अवगत कर लेना चाहिए जिसके बाद आपके Bank Account में आपका नाम ठीक प्रकार से दर्ज कर दिया जाएगा।
Bank Account में नाम बदलवाने का तरीका
सबसे पहले आपको एक सदा पन्ना लेना होगा जिस पर आपको सबसे ऊपर शाखा प्रबंधक को संबोधित करते हुए बैंक का नाम और पता विस्तार से लिख लेना होगा और उसके बाद अपनी जो भी समस्या है उस परिस्थिति से Bank Manager को अवगत करवाना होगा उसके साथ ही साथ अपना Bank Account Number और सम्मिलित किए गए सभी दस्तावेज की एक-एक Photo Copy को भी संलग्न कर देना होगा और इस प्रार्थना पत्र को अपने बैंक के मैनेजर के पास ले जाकर जमा कर देना होगा जिसके बाद आसानी से आपके Bank Account में नाम को बदल दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
Change Name in Bank Account Application Format-1
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
बुनकर मार्केट,बड़ी बाजार
वाराणसी 221001
विषय:-Bank Account में नाम बदलवाने हेतु
महोदय ,
सविनय निवेदन है की मेरा पूरा नाम राजीव कुमार सोनकर है और मैं आपके बैंक का एक बचत खाता धारक हूं और मेरा खाता संख्या 1234567890 है।महाशय में आपको इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपनी परिस्थिति से अवगत कराना चाहता हूं की जब मैंने अपना Bank Account खुलवाया था उस समय गलतीवश मेरा नाम गलत दर्ज हो गया था।
जिसके लिए मैं आपसे विनती करता हूं की मेरे नाम में सुधार करने की करवाई करें और मेरा नाम जो खाते में दर्ज है वह राजीव कुमार है उसे बदलकर पूरा नाम राजीव कुमार सोनकर करने की कृपा करें।
प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा!
आपका विश्वासी
नाम: राजीव कुमार सोनकर
A/c No:1234567890
Mobile Number:987****903
हस्ताक्षर:
दिनांक:21/08/2022
Change Name in Bank Account Application Format-2
सेवा में ,
शाखा प्रबंधक जी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
ओशिवारा,जोगेश्वरी ईस्ट
मुंबई,महाराष्ट्र
विषय:बैंक अकाउंट में दर्ज गलत नाम में बदलाव हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन है मैं सुधा कुमारी आपके बैंक की पिछले 5 वर्षों से बचत खाता धारक हूं और हाल ही में गत माह मेरा विवाह हुआ है जिसकी वजह से मुझे अपने बचत खाते में नाम बदलवाने की आवश्यकता पड़ रही है।
अतः श्रीमान जी से मैं विनती करती हूं की मेरा नाम सुधा कुमारी से सुधा देवी करने की कृपा करें और मेरे द्वारा दिए जा रहे प्रार्थना पत्र के संबंध में जल्द से जल्द करवाई की प्रक्रिया को पूर्ण करें ऐसे में प्रार्थी आपकी सदैव आभारी रहेगी।
आपकी विश्वासी
नाम:सुधा कुमारी
A/c No:1234567890
मोबाइल न:9856****32
हस्ताक्षर:
दिनांक:20/10/2022
Change Name in Bank Account Application Format-3
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
एचडीएफसी बैंक
ओखला,दिल्ली
विषय :-बैंक की पासबुक के अंतर्गत नाम बदलाव हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
निवेदन है की मैं सुधीर सिंह आपके बैंक का पिछले 5 वर्षों से खाताधारक हूं और मेरा बचत खाता संख्या 1234567890 है जिसमें मेरा नाम केवल सुधीर दर्ज है परंतु मेरे जितने भी आवश्यक सरकारी दस्तावेज है उसमें मेरा पूर्ण नाम सुधीर सिंह अंकित है ऐसे में आगे चलकर मुझे दस्तावेज से संबंधित कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए मैं अपनी परिस्थिति से आपको अवगत करवा रहा हूं कि मुझे अपने बचत खाते में नाम बदलवाना अनिवार्य है।
अतः आप श्रीमान जी से मैं विनम्रता पूर्वक अनुरोध करता हूं की मेरे बचत खाते में मेरे नाम में जल्द से जल्द बदलाव करें और मेरे प्रार्थना पत्र के संबंध में उचित करवाई करें मैं आपका सदैव ऋणी रहूंगा।
आपका खाताधारक
नाम:सुधीर सिंह
A/c No:1234567890
Mobile Number:756****765
हस्ताक्षर:
दिनांक:10/10/2022