एंड्रॉयड कंप्यूटर ऐप क्या है और लैपटॉप या कंप्यूटर में एंड्राइड ऍप्स कैसे चलाये एवं How To Download Bluestacks App Jane Hindi Me
हैलो दोस्तों! जैसे कि आप सभी लोग जानते है कि लैपटॉप या कंप्यूटर सभी के पास नहीं होता है लेकिन स्मार्टफोन लगभग आज के समय में सभी लोग यूज़ करते हैं। एंड्रॉयड विश्व की सबसे ज्यादा पॉपुलर मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है। जिसका उपयोग हम अपने मोबाइल में एंड्राइड ऐप डाउनलोड कर आसानी से अपने सारे काम कर सकते हैं लेकिन हमारा आज का टॉपिक है कि अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में एंड्रॉयड ऐप को कैसे चलाया जाए क्योंकि आप में से बहुत सारे लोग अभी भी ऐसे होंगे जिन्हें Laptop Ya Computer Me Android Apps इंस्टॉल करना या चलाने नहीं आते हैं तो हमारी आज की पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें |
Laptop या Computer में Android Apps
आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से कंप्यूटर या लैपटॉप मैं एंड्राइड ऐप चलाने से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं। कई बार ऐसा होता है कि हमारे फोन में जो एंड्राइड एप्लीकेशन होती हैं उन्हें हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में नहीं चला पाते क्योंकि हमें उसके विंडो वर्जन नहीं मिल पाते हैं जिसकी वजह से कई बार हमें चार्ज देकर उन एप्स को डाउनलोड करना पड़ता है। दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे फ्री एप्लीकेशन बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप बिना चार्ज दिए इन एंड्राइड एप्स को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

एंड्रॉयड कंप्यूटर ऐप
जैसे कि हमने अभी आपको ऊपर बताया कि android एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जो एक पीसी विंडो पर काम करता है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहेंगे कि इन दोनों डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए यूजर्स को अपने पीसी में ब्लू स्टिक एप्लीकेशन नाम का एक ऐप इंस्टॉल करना होगा क्योंकि यह एप्लीकेशन कंपनी में एंड्रॉयड एप्लीकेशन को रन कराती है। इसके हम आपको और भी ऐसी आसान सी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं जिसकी सहायता से आप अपने कंप्यूटर या पीसी में आसानी से एंड्रॉयड एप चला सकते हैं। इन एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में एंड्रॉयड एप्लीकेशन जैसे गेम्स लाइव, वॉलपेपर आदि डाउनलोड कर सकते हैं।
Top 5 Androide App
Bluestacks Softwere
यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल आप विंडो और मैं दोनों में आसानी से कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेयर 99% एप्स को सपोर्ट करता है और इस ऐप के अब तक यूजर्स की संख्या लगभग 120 मिलियन से भी ज्यादा है। इस सॉफ्टवेयर का फॉर प्रीमियम दोनों वर्जन उपलब्ध है। अगर आप भी इस सॉफ्टवेयर का प्रीमियम वर्जन यूज़ करना चाहते हैं तो आपको प्रति महीने 2$ invest करने होंगे।
यह भी पढ़े: Computer या Laptop में Hard Disk Partition कैसे करते हैं
How To Download Bluestacks App
- सबसे पहले आपको Bluestacks ऐप डाउनलोड करना है।

- Bluestacks ओपन करने के बाद आपके सामने विंडोज ओपन होगी, उसमे सर्च बॉक्स का उस कर आप ऐप सर्च कर डॉउनलोड कर सकते है।
- अब आपको अपना जीमेल एकाउंट ऐड करना है।
- जीमेल एकाउंट ऐड करने के बाद आप ‘Lets Go’ बटन पर क्लिक करे।
- जो बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी bluestacks की सभी setting ok हो जाती है।
- अब आप किसी भी एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आसानी से computer/laptop मे चला सकते है।
Genymotion
bulestacks software के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Genymotion सॉफ्टवेर है। यह फ्री ओर पैड दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है। इस एमुलेटर सॉफ्टवेयर में कई सारे स्पेशल फीचर है जो इसे पावरफुल सॉफ्टवेयर बनाते हैं। लैपटॉप और कंप्यूटर यूजर्स बहुत ही आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। Genymotion Software के लिए आपको ज्यादा स्टोरेज या hardware की जरुरत नहीं होती है। आप इस एम्युलेटर सॉफ्टवेयर को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Andyroid
यह एक लेटेस्ट सॉफ्टवेयर है जो सभी विंडो के लिए काम करता है। इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए आपका कंप्यूटर या लैपटॉप window 7/8/8.1/10 पर ही ऑपरेट होना चाहिए क्योंकि एंड्रॉयड सॉफ्टवेर को चलाने के लिए window 7/8/8.1/10 की जरुरत पड़ती है। लेटेस्ट सॉफ्टवेयर होने की वजह से इसमें आपको बहुत सारे ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो Bluestacks, Genymotion मे नहीं होते हैं। इसके अलावा यह सॉफ्टवेयर सभी ऐप्स को सपोर्ट करता है। आपकी मदद से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में आसानी से किसी भी आपको चला सकते हैं। आप इस सॉफ्टवेयर को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं।
Windroy
यह सॉफ्टवेयर भी कंप्यूटर या लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप चलाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है। आप इसको बहुत ही आसानी से गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर ओल्ड वर्जन वाले कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सॉफ्टवेर लाइटवेट होने की वजह से आपको ज़्यादा स्ट्रांग हार्डवेयर की भी जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आप Computer/laptop मे Android app चलाना चाहते है तो आपको इस software का उपयोग जरूर करना चाहिए। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
5- Leapdroid
आखिरी सॉफ्टवेर है Leapdroid Software. जिसका इस्तेमाल भी कंप्यूटर और लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है इस ऐप को कोई भी आसानी से गूगल पर जाकर डाउनलोड कर सकता है और android.app का आनंद उठा सकता हैं। Leapdroid mainly Android Games को Computer/Laptop मे चलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर डायरेक्ट क्लिक करके भी इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं।