जिला अधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखे और जिलाधिकारिक को प्रार्थना पत्र कब लिखा जाता है एवं DM Ko Application Kaise Likhe in Hindi
जब भी जिले में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो उसे दूर करने एवं निस्तारण करने की पूरी जिम्मेदारी एक जिलाधिकारी की होती है क्योंकि जिलाधिकारी जो होता है वहीं जिले का मुखिया कहलाता है इसके माध्यम से ही पूरे जिले को संचालित किया जाता है ऐसे में यदि आपको अपने क्षेत्र की किसी भी प्रकार की समस्या को दूर करना है या उसका निस्तारण कराना है तो आपको सबसे पहले अपने DM Ko Application लिख कर देना होगा और उस प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी आपकी समस्या को समझेगा और उसकी जांच करके तुरंत उसे दूर करेगा।
DM Ko Application likhna in Hindi
यदि आपके क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हुई है जिससे क्षेत्रवासियों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में आपको ज्ञात होना चाहिए उन सभी समस्याओं का निस्तारण जिला के मुखिया जिसे जिलाधिकारी के नाम से जानते हैं उसके द्वारा ही किया जाता है जिनके पास आपको एक प्रार्थना पत्र लिखकर अपनी समस्या को बताना होगा उनके द्वारा जांच कमेटी गठित करके आपकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा यदि आपको DM Ko Application likhna नहीं आता है इस लेख के माध्यम से हम आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री को पत्र कैसे लिखे
जिलाधिकारी को एप्लीकेशन लिखने का तरीका
Sample 1.क्षेत्र में बाढ़ के पानी से उत्पन्न समस्या हेतु जिलाधिकारिक को प्रार्थना पत्र
सेवा में,
जिलाधिकारी महोदय
बलिया,उत्तर प्रदेश
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रमेश बिंद ,तहसील बिल्थरा रोड के नोनहरा गांव का निवासी हूं जोकि कर्मनाशा नदी के बिल्कुल तट पर बसा हुआ है और आपको मैं यह अवगत कराना चाहता हूं कि पिछले 20 दिनों से कर्मनासा नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है जिस कारण से आसपास के तकरीबन 20 से 25 गांव में पानी घुस चुका है जिस कारण से बस्ती के लोगों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है और बिजली व्यवस्था भी ना होने से काफी ज्यादा दिक्कत हो रही है ऐसे में हम सभी क्षेत्रवासियों को बड़ी कठिनाइयों से अपना जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है।
अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि हमारे क्षेत्र का दौरा करके हमारी समस्याओं के निस्तारण करने हेतु प्रयास करें और कर्मनासा नदी के तट पर बाढ़ के पानी को रोकने के लिए कुछ उपाय करें जिससे हम सभी का जीवन दोबारा से पटरी पर लौट सके ऐसे में प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।
धन्यवाद!
आपका विश्वासी
रमेश बिंद
गांव:नोनहरा
तहसील:बेल्थरा रोड
बलिया,उत्तर प्रदेश
दिनांक:17/07/2023
यह भी पढ़े: धन्यवाद पत्र हिंदी में
Sample 2. सरकारी विद्यालय की मरम्मत कराने हेतु प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को
सेवा में,
जिलाधिकारी महोदय
जिला गाज़ीपुर
उत्तर प्रदेश
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आकाश यादव जो कि एक समाजसेवी हूं रामपुर मांझा के शेखपुर गांव का निवासी हूं और आपको अवगत कराना चाहता हूं कि हमारे क्षेत्र का एकलौता जो प्राथमिक विद्यालय है वह काफी ज्यादा जर्जर हो चुका है जिस कारण से वहां पर प्रतिदिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है जिससे छात्र छात्राओं को चोट भी आती है परंतु यदि देखा जाए तो यह काफी गंभीर विषय है जिससे बड़ा हादसा होने का डर बना हुआ है क्योंकि छत की जो पटिया है वो बिलकुल गल चुकी है और ऐसा प्रतीत होता है की कही यह गिर ना जाएं।
अतः आप श्रीमान जी से मैं अनुरोध करता हूं कि आप आकर प्राथमिक विद्यालय का स्वतः निरीक्षण करें और जर्जर भवन को पुनर्निर्माण कराने का कार्य करवाएं जिससे छात्र छात्राओं को बेहतर तरीके से अपनी पढ़ाई संचालित करने का मौका प्राप्त हो सके।
धन्यवाद!
आपका का आभारी
आकाश यादव
समाजसेवी
गांव:शेखपुर
थाना:रामपुर मांझा
जिला अधिकारी को एप्लीकेशन लिखने से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
यदि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या है जिसके कारण राहगीरों को और क्षेत्रवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो उसे ठीक कराने के लिए आप सीधे तौर पर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।
किसी भी जनपद एवं जिले का जो मुख्य अधिकारी होता है वह जिलाधिकारी कहलाता है आप सीधे शब्दों में समझें तो किसी भी जिले का जो राजा होता है वह जिलाधिकारी होता है जिसके माध्यम से ही जिले को संचालित किया जाता है।