Atal Pension Yojana Kya Hai और अटल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे एवं प्रीमियम चार्ट कैसे डाउनलोड करे व Account Status Dekhe
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 1 जून 2015 को अटल पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया जिसके तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पेंशन के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। प्रदान की जाने वाली धनराशि 1000 से लेकर 5000 रुपए तक की होगी। इस योजना का लाभ लाभार्थियों की उम्र और निवेश के अनुसार सुनिश्चित किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से आप कम राशि जमा करके भी पेंशन के हकदार बन सकते हैं। चलिए फिर आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से Atal Pension Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे उद्देश्य लाभ विशेषताएं आवश्यक दस्तावेज पात्रता एवं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आपको बताएंगे। अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर ना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Atal Pension Yojana
अटल पेंशन योजना के तहत असमय मृत्यु के कारण लाभार्थी अपने परिवार वालों को ज्यादा लाभ दिलवा सकते हैं। इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद सरकार द्वारा पेंशन प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को प्रति महीने एक प्रीमियम जमा करना होगा जिसके बाद उन्हें सरकार द्वारा पेंशन प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होने चाहिए उसी के बाद आपको इसी योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा।
जो लोग इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 18 वर्ष की आयु में जुड़ना चाहते हैं तो उन्हें प्रति महीने ₹210 का प्रीमियम जमा करना होगा और जिन लोगों की आयु 40 वर्ष है उन्हें प्रति महीने 297 से लेकर 1454 तक का प्रीमियम भरना होगा और प्रीमियम भरने की अवधि कम से कम 20 वर्ष तय की गई है जिसके बाद इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा 60 वर्ष की आयु के बाद बुजुर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए ही Atal Pension Yojana की शुरुआत की गई है। इस योजना की बात यह है कि अगर पेंशनभोगी की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को इसका लाभ प्रदान किया जाता है और अगर पति और पत्नी दोनों की ही मृत्यु हो जाती है तो उनके बच्चों को पेंशन की राशि देने का प्रावधान किया गया है।
काम उम्र में अटल पेंशन योजना का ज़्यादा लाभ
- मौजूदा नियम के अनुसार अगर कोई व्यक्ति 18 वर्ष की उम्र में 5000 मंथली पेंशन योजना के लिए जुड़ता है तो उसे प्रति महीने 210 रुपए का प्रीमियम जमा करना होगा।
- इसी तरह अगर किसी 18 वर्ष के व्यक्ति को ₹1000 की पेंशन प्रति महीना प्राप्त करनी है तो उसे 42 रुपए प्रति महीना का प्रीमियम जमा करने होंगे।
- इसी तरह अगर आप 5000 रुपए की पेंशन प्राप्त करने के लिए अगर आप 35 वर्ष की आयु में इस योजना से जुड़ते हैं तो आपको 25 साल तक हर 6 महीने में 5323 रुपए जमा करने होंगे।
यह भी पढ़े: सरल पेंशन योजना क्या है
Key Highlights Atal Pension Yojana 2024
योजना का नाम | अटल पेंशन योजना |
कब आरंभ हुआ | 1 जून 2015 |
किसके द्वारा आरंभ हुई | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
योजना का उद्देश्य | 60 वर्ष की आयु के बाद बुजुर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से |
योजना का लाभ | 1000 से 5000 रुपए प्रति महीने पेंशन मिलना |
लाभार्थी | आसंगठित क्षेत्र के नागरिक |
योजना की श्रेणी | केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाएं |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन आवेदन |
आवेदन की तिथि | जारी है |
आवेदन की अंतिम तिथि | अभी घोषित नहीं हुई |
ऑफिशियल वेबसाइट |
अटल पेंशन योजना का उद्देश्य
आप सभी लोग जानते हैं कि यह योजना असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई है। जो लोग रिटायर हो जाते हैं और उनके पास 60 वर्ष की आयु के बाद आएगा कोई स्रोत नहीं होता इसीलिए सरकार ने 60 वर्ष की आयु के बाद बुजुर्गों को वित्तीय सहायता के रूप में पेंशन प्रदान करने के उद्देश्य से ही अटल पेंशन योजना का संचालन किया जा रहा है। आर्थिक सहायता के रूप में बुजुर्गों को प्रति महीने ₹5000 तक की पेंशन दी जाएगी।
अटल पेंशन योजना से जुड़े अब तक 3 करोड़ से भी ज़्यादा अंशधारक
- 22 अप्रैल 2021 को पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा बताया किया है कि अब तक इस योजना के तहत लगभग 3 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को शामिल किया गया है जिसमें से 79 लाख से ज्यादा नए अंश धारक है।
- Atal Pension Yojana के अंतर्गत जुड़े 3.2 करोड़ खातेधारकों में से 70 % खाते सार्वजानिक इलाको के बैंको के द्वारा खोले गए है और बाकि 19 % खाते ग्रामीण इलाको के बैंक द्वारा खोले गए है। इन 6 महीनो में इस योजना के अंतर्गत जुड़ने वाले खातेधारकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
- पिछले वित् वर्ष में इस योजना के अंतर्गत लगभग 79.14 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़े गए थे जिनमे से 28 % यानी 22.07 लाख सब्सक्राइबर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जोड़े गए और साथ ही केनरा बैंक ने लगभग 5.89 लाख नए सब्सक्राइबर और इंडियन बैंक ने 5.17 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़े थे।
- 31 मार्च 2021 तक कुल खाताधारकों की संख्या बढ़कर 4.24 करोड़ हो गई है।
Atal Pension Yojana 2024 मोबाइल एप्लीकेशन
सरकार द्वारा नागरिकों की सहूलियत के लिए अटल पेंशन योजना मोबाइल एप्लीकेशन भी आरंभ कर दी गई है। जिसके माध्यम से आप योजना के लाभार्थी हाल के पांच योग दानों की जांच बिना किसी चार्ज के कर सकते हैं। इसी के साथ लेन-देन डिटेल तथा ई PRAN भी डाउनलोड किया जा सकता है। इस योजना के तहत लेनदेन की डिटेल देखने के लिए भी लाभार्थी इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके देख सकते हैं जिसके लिए उन्हें PRAN और बचत बैंक खाते की डिटेल देनी होगी। यदि PRAN नंबर नहीं है तो लाभार्थी अपने नाम, खाता तथा जन्म तिथि के माध्यम से भी अपना अकाउंट लॉगिन कर सकता है। उमंग ऐप के माध्यम से अटल पेंशन योजना के अंतर्गत लेनदेन की राशि, सदस्य राशि की कुल होल्डिंग, लेनदेन डिटेल आदि भी देखी जा सकती है।
अटल पेंशन योजना निकासी
- 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर-60 वर्ष पूरे होने के बाद अटल पेंशन योजना से ग्राहक निकासी कर सकता है। इस स्थिति में ग्राहक को पेंशन निकासी के बाद पेंशन प्रदान की जाएगी।
- सब्सक्राइबर की मृत्यु की स्थिति में- यदि सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन की राशि सब्सक्राइब के पति या पत्नी को प्रदान की जाएगी। और यदि दोनों की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन कॉरपस उनके नॉमिनी को लौटा दिया जाएगा।
- 60 वर्ष की आयु से पहले निकासी- अटल पेंशन योजना से 60 वर्ष से पहले निकासी की अनुमति नहीं है। लेकिन कुछ असाधारण परिस्थितियों में विभाग द्वारा इसकी अनुमति दी गई है। जैसे कि यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है या फिर किसी टर्मिनल रोक की स्थिति में।
अटल पेंशन योजना नई अपडेट
इस योजना में अब साल में किसी भी समय पेंशन को बढ़ाया या घटाया जा सकेगा। इस नई सुविधा से Atal Pension Yojana में रजिस्टर्ड 2.28 करोड़ सब्सक्राइबर्स को लाभ होगा। यह नई सुविधा एक जुलाई से प्रभावी हो गई है। PFRDA ने सभी बैंकों को साल में किसी भी समय पेंशन राशि में कमी या वृद्धि को प्रोसेस करने का निर्देश दिया है। हालांकि, एक वित्त वर्ष में एक बार ही इस सहूलियत का लाभ उठाया जा सकता है।
Atal Pension Yojana 2024 से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट
- कोई भी आवेदक अपनी मर्जी मुताबिक अपने प्लान की पेमेंट करने के लिए चुन सकते हैं। मंथली निवेश, तिमाही निवेश या छमाही निवेश।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको 42 साल तक निवेश करना होगा जिसमें से लगभग 1.04 लाख का निवेश होगा।
- 42 साल निवेश करने के बाद आपको 60 वर्षों के बाद ₹5000 प्रति महीना पेंशन के रूप में प्रदान किए जाएंगे।
- राष्ट्रीय पेंशन योजना के जरिए पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण संचालित कर रहा है।
- इनकम टैक्स के सेक्शन 80CCD के तहत इसमें टैक्स छूट का फायदा मिलता है।
- एक सदस्य के नाम से सिर्फ 1 ही अकाउंट खुलेगा। कई बैंकों में अकाउंट खोलने की सुविधा है।
- शुरू के 5 साल सरकार की ओर से भी योगदान राशि दी जाएगी।
अटल पेंशन योजना के लाभ
- यह योजना असंगठित क्षेत्रों के कामगार लोगों के लिए शुरू की गई है।
- इस योजना के माध्यम से बुजुर्गों को 60 वर्ष की आयु के बाद प्रति महीने पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाने वाली रकम ₹5000 तक की होती है जो हर महीने प्रदान की जाएगी।
- आप हर माह 1000 रूपए की पेंशन चाहते हैं और आपकी आयु 18 वर्ष है, तो आपको 42 साल तक हर माह 210 रूपये का प्रीमियम हर महीने जमा करवाना होगा।
- वहीं 40 साल की उम्र वालों लोगो को 297 से लेकर 1 ,454 रूपये तक का प्रीमियम देना होगा। इसके बाद ही वह APY 2021 का लाभ उठा सकते है।
- अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना भी आवश्यक है।
Atal Pension Yojana 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- स्थायी पता का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट विवरण
अटल पेंशन योजना 2023 में आवेदन करने की प्रक्रिया
- जो इच्छुक व्यक्ति प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं वह सर्वप्रथम किसी भी राष्ट्रीय बैंक में अपना बचत खाता खुलवा ले।
- उसके बाद प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर आदि भर दीजिये।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद बैंक मैनेजर के पास जमा कर दीजिये। इसके बाद आपके सभी पत्रों का सत्यापन कर अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आपका बैंक खाता खोल दिया जायेगा।
मोबाइल ऐप या नेट बैंकिंग के बिना अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अकाउंट खोलने की प्रक्रिया
- पहले अटल पेंशन योजना के अंतर्गत खाता सिर्फ मोबाइल ऐप तथा नेट बैंकिंग के माध्यम से ही खाता खोला जा सकता था। लेकिन अब इस नए कदम की वजह से खाताधारक बिना मोबाइल ऐप तथा नेट बैंकिंग के अपना खाता खोल सकते हैं।
- यदि आप अटल पेंशन योजना के अंतर्गत खाता खोलना चाहते हैं तो आपको बैंक से संपर्क करना होगा जहां आपका बचत खाता है। वहां से आपको पंजीकरण फॉर्म प्राप्त करना होगा। इसके बाद आपको पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरकर और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को पंजीकरण फॉर्म से अटैच कर करके यह पंजीकरण फॉर्म उसी बैंक में जमा कर देना होगा। आपको फॉर्म साथ अपना एक वैध फोन नंबर भी देना होगा जिस पर आपको सभी s.m.s. प्राप्त होंगे।
अटल पेंशन योजना कंट्रीब्यूशन चार्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको APY-कंट्रीब्यूशन चार्ट के लिंक पर क्लिक करना है।
- अटल पेंशन योजना कंट्रीब्यूशन चार्ट
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने कंट्रीब्यूशन चार्ट खुल कर आ जाएगा।
- आप इस चार्ट में कंट्रीब्यूशन डिटेल चेक कर सकते हैं।
- आप इस चार्ट को डाउनलोड करके फ्रेंड भी कर सकते हैं।