यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए सीखे: Youtube Video Se Paise Kamai, New Trick

Youtube Kya Hota Hai और Youtube Video Se Paise कैसे कमाये सीखे एवं यूट्यूब पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया क्या है जाने हिंदी में

जैसे कि हम सभी लोग जानते हैं कि आज के समय में आज कल लोगों में इंटरनेट का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है और उसपर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कामना भी लोगों के लिए बहुत आसान हो गया है। घर बैठे पैसे कमाने का सबसे अच्छा ऑप्शन है यूट्यूब। क्योंकि इस प्लेटफार्म पर आप इंटरटेनमेंट से लेकर काफी कुछ सीख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए फिर बिना देरी किए आज हम आपको घर बैठे Youtube Video Se Paise केसे कमाए जाते है उससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां अपने इस लेख के माध्यम से प्रदान करने जा रहे हैं। यदि आप भी घर बैठे पैसे कमाने चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Youtube Video Se Paise Kamai

वैसे तो आप सभी लोगों को यूट्यूब के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम लोग यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो अपलोड करने के साथ-साथ बहुत कुछ सीख भी सकते हैं। 14 फरवरी 2005 में यूट्यूब  शुरू किया गया था और इन 14 वर्षों में लगभग कुछ देशों को छोड़कर सभी देशों में इसका उपयोग होता है। यूट्यूब पर प्रतिदिन लगभग 5 बिलियन से भी ज्यादा वीडियो देखी जाती है। यूट्यूब सभी यूजर्स कॉम वीडियो अपलोड करने का और व्यू, रेट, शेयर, एड टू फेवरेट्स, रिपोर्ट, कमेंट्स और वीडियो अपलोड करने वाले चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए ऑफर करता है यही वजह है जो आज के समय में यूट्यूब इतना फेमस हो चुका है कि लोग उससे पैसे कमा सकते हैं।

Youtube Video Se Paise Kamai
Youtube Video Se Paise Kamai

यह भी पढ़े: YouTube Channel कैसे बनाये

यूट्यूब पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको यूट्यूब की वेबसाइट Youtube.com पर जाना है और इसके बाद अपनी Gmail ID से Log-in करना है।
  • उसके बाद Channel Create करने के लिए आपको  Sing In करने के बाद YouTube.com के होम पेज पर जाना है।
Youtube Video Se Paise
  • अब ऊपर की साइड दिख रही अपनी Profile Picture पर क्लिक करे। इसके बाद आपको जो Creator Studio का आइकॉन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Create a New Channel के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब Use a Business or Other Name के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपसे नाम, कैटेगिरी वगेरह पूछी जाएगी, इन्हें एंटर करे और Done कर दे।
  • अब आपका Channel बन चुका है। आप इसे Edit कर सकते है जैसे इसकी Profile बदल सकते है। Description चेंज कर सकते है और Cover Image बदल सकते है।

यूट्यूब चैनल(Youtube Video Se Paise)से पैसे केसे कमाए जाते है

जैसे कि हमने आपको यूट्यूब की लोकप्रियता के बारे में ऊपर बताया और यूट्यूब अकाउंट बनाने की प्रक्रिया भी बताई है। अब बात आती हैं की यूट्यूब से पैसे कमाने की। तो अब हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिससे आप यूट्यूब चैनल के माध्यम से घर बैठे Youtube Video Se Paise कमा सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म की सहायता से आप प्रतिमाह लाखो कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में कैसे चलाएं

Google Adsense

अगर आप भी youtube से पैसे कमाना चाहते है तो आपको यूट्यूब चैनल को गूगल से monetization करना पड़ेगा।

  • सबसे पहले आपको यूट्यूब चैनल की सेटिंग में जाकर अपने यूट्यूब चैनल को monetization enable करना है।
  • इसके बाद आपको gmail का इस्तेमाल करके google adsense में अकाउंट बनाना है।
  • जब आपका चैनल का monetization ऑन हो जायेगा तब आपकी वीडियो पर विज्ञापन आते है जिसे आपको पैसे मिलते है।
  • आपकी video को जितने ज्यादा लोग देखेंगे उतनी ज़्यादा आपकी कमाई होगी।
  • आपकी youtube video से कमाये गये पैसे आपके google adsense अकाउंट में आते है जिसे आप अपने बैंक खाते में transfer कर सकते है।

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing की सहायता से आप लाखो कमा सकते हैं। इसकी सहायता से आपको किसी भी ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनी के लिंक को अपने चैनल पर description box में देना है और जब उस पर क्लिक करके कोई उसे खरीदता है तो आपको उसका commission मिलता है। इसकी सहायता से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जो इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको Affiliate Program को ज्वाइन करना है। जैसे amazon, flipkart, sanpdeal, clickbank etc
  • अब आपको जिस product को sell करना है उसका Affiliate link बनाये।
  • अब आप उस समान को अपनी वीडियो में प्रोमोट करे। और उस प्रोडक्ट का लिंक description box में दे जिसे अगर कोई उसे खरीदे तो आपको commission के पैसे मिले।
  • हर बड़े youtuber के description box में आपको Affiliate link देखने को मिल जायँगे।
  • किसी प्रोडक्ट पर वीडियो बनाई जो की 10 हजार रुपये का हैं और आपको उस Product की कीमत से 12% यानी की 1200 रुपये कमीशन मिलने वाली हैं।

Sponsorship

अब हम आपको दूसरा ऑप्शन बताने जा रहे हैं यूट्यूब से पैसे कमाने का और वह है स्पॉन्सरशिप। जब आपका यूट्यूब चैनल बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो जाता है तो यूजर को स्पॉन्सरशिप मिलने लगती है जितना आपका चैनल फेमस होगा उतनी ही आपको स्पॉन्सरशिप प्राप्त होगी। यह एक बहुत अच्छा तरीका है Youtube Video Se Paise कमाने का क्योंकि 5000 subscriber होने के बाद आप स्पॉन्सरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अपना खुद का प्रोडक्ट सेल करे

यदि आप मेहनत करके एक बड़े youtuber बन जाते हैं तो आपकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप चाहे तो अपना खुद का प्रोडक्ट जैसे कि Merchandise आदि सेल कर सकते हैं। यदि आपके फॉलोअर्स अं प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो आपकी अच्छी इनकम होती हैं।अगर आपके प्रोडक्ट में क्वालिटी होगी तो इसे अन्य लोग भी पसंद करेंगे और आपको अधिक लाभ होगा।

Brand Endorsement

आजकल ब्रांड एंडोर्समेंट के बारे में ज्यादातर सभी लोग जानते हैं और ज्यादातर आपने सुना भी होगा कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी बहुत सारे फ्रेंड को एंडोर्स करते हैं जिसके लिए उन्हें काफी मोटी रकम दी जाती है। लेकिन शायद बहुत कम लोग ऐसे हैं जो यह जानते होंगे कि यूट्यूब पर भी आप फ्रेंड एंडोर्समेंट के जरिए एक अच्छी रकम कमा सकते हैं यदि आप यूट्यूब पर लोगों को फॉलो करते हैं तो आपने देखा होगा कि यूट्यूब बस अपने हर ब्लॉग में किसी ना किसी ब्रेन के बारे में बात करते हैं जिसमें से कुछ फ्रेंड सिक्स होते हैं। यूं यूट्यूबर

CPM, RPM and eCPM क्या है ?

यदि आप सच में यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं और सीरियस है तो आपको यूट्यूब से रिलेटेड सभी जानकारी होना बहुत जरूरी है। तो अब हम आपको अब acronym के बारे में बताएंगे।

CPM

  • CPM की फुलफॉर्म Cost per thousand ads impression होती है। जब कोई वीडियो  पे ads आते हैं तो प्रति हज़ार ads impression के हिसाब से advertisers pay करते हैं।
  • Time, gender, content, and factors ये सभी CPM को तय होने के आधार हैं।
  • CPM .50 cents से $10 तक per thousand impressions में vary करता है।
  • CPM seasonal होता हैं, उधाहरण स्वरुप छुट्टी के दिनों में CPM का मूल्य बढ़ जाता है।
  • English बोलने वाले देशों में CPM का मूल्य दुसरे देशों की तुलना में बेहतर होता है।

RPM and eCPM

  • RPM की फुलफार्म  Revenue per thousand views होती हैं।
  • यूट्यूब लगभग 45% की ad revenue खुद रख लेता है जो की किसी चैनल के वीडियो से generate हुई होती है।
  • RPM and eCPM दोनों एक समान होती हैं।
  • eCPM = Earnings ÷ Monetized playbacks × 1000।
  • यूट्यूब earning को पूरी तरीके से समझने के लिए आपको यूट्यूब analytics समझना होगा।

Leave a comment