स्कूल में नाम ठीक करवाने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखे

स्कूल में नाम ठीक करवाने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र कैसे लिखे और School में नाम ठीक करवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखने की प्रक्रिया व प्रार्थना पत्र लिखने के लिए डेमो देखो हिंदी में

जब भी आप किसी स्कूल में Admission लेते हैं तो वहां पर आपका नाम लिखवाया जाता है और वही पंजीकरण नाम के साथ ही आप आगे की सभी पढ़ाईयों को पूरी करते हैं और डिग्री लेने का कार्य करते हैं परंतु कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि आपका नाम पिछली कक्षा में जो था वह अगली कक्षा में न होकर नाम में परिवर्तन हो जाता है जिस कारण से आपको आगे की पढ़ाई पूरी करने में दिक्कत हो सकती है इसलिए आपको शीघ्र ही अपने स्कूल में नाम ठीक करवा लेना चाहिए हालांकि यह बहुत ही आसान प्रक्रिया के साथ कराया जा सकता है उसके लिए आप अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखकर आसानी से इसे ठीक करवा सकते हैं।

School में नाम ठीक करवाना

स्कूल में जब आप पढ़ाई करते हैं तो आप देखते हैं अक्सर ही ऐसे बहुत से छात्र होते हैं जिनके नाम में पिछली कक्षा की अपेक्षा दूसरा नाम परिवर्तित होकर दर्ज हो जाता है और दो अलग-अलग डिग्रियों पर अलग-अलग नाम होने से काफी ज्यादा परेशानी भी हो जाती है ऐसे में यदि आप बोर्ड की परीक्षा में एग्जाम देने जाएंगे तो वहां पर अलग-अलग नाम होने पर आपकी डिग्रियां भी रुक जाती हैं लेकिन आप पहले से ही अपने नाम को ठीक करवा लेंगे तो आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगा हालांकि स्कूल में नाम ठीक करवाने के लिए आप अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखकर अवगत करा सकते हैं जिससे आपका नाम ठीक हो जाएगा और आपको कोई कठिनाई नहीं आएगी।

प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
Pradhanacharya Ko Prathna Patra

यह भी पढ़े: फीस माफी की एप्लीकेशन

स्कूल में नाम ठीक करवाने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखे

यदि आपके साथ भी स्कूल में नाम गलत होने की प्रक्रिया हो चुकी है और आप काफी ज्यादा परेशान है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आप अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपने नाम को ठीक कर सकते हैं और यदि आपको प्रार्थना पत्र लिखने नहीं आता है तो आज इसलिए के माध्यम से हम आपको स्कूल में नाम ठीक करने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका बताने जा रहे हैं जो कि हम आपको Demo के माध्यम से निम्नलिखित बताएंगे।

School में नाम ठीक करवाने हेतु प्रार्थना पत्र डेमो-1

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी

नेशनल इंटर कॉलेज

पीलीकोठी,वाराणसी

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं सूरज कुमार गुप्ता आपके स्कूल के कक्षा 9वीं का छात्र हूं और आपको अवगत कराना चाहता हूं कि गत वर्ष मैंने परीक्षा उत्तीर्ण की है उस पर मेरा वास्तविक नाम ही अंकित है परंतु नौवीं कक्षा में एडमिशन लेने के बाद मेरा नाम गलती वश सूरज कुमार दर्ज हो गया है जिस कारण से मुझे हाई स्कूल की परीक्षा हेतु पंजीकरण करने में दिक्कत हो सकती है।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरा वास्तविक नाम सूरज कुमार गुप्ता अंकित करने का कष्ट करें जिससे मुझे किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो ऐसे में प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र

सूरज कुमार गुप्ता

कक्षा:9B

रोल नंबर:45

दिनांक:13/12/2023

यह भी पढ़े: गलती होने पर प्रधानाचार्य 

School में नाम ठीक करवाने हेतु प्रार्थना पत्र डेमो-2

सेवा में,

प्रधानाध्यापक महोदय

शहीद रंजन इंटर कॉलेज

नंदगंज,गाज़ीपुर

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं आलोक कुमार बिंद आपके विद्यालय की कक्षा 11वीं का छात्र हूं और मैं कक्षा एक से अपनी पढ़ाई इसी कॉलेज में की है परंतु मैंने हाई स्कूल की परीक्षा में अपने वास्तविक नाम के साथ ही रजिस्ट्रेशन कराया हुआ था लेकिन कक्षा ग्यारहवीं में दाखिला लेते समय मुझसे भूल वश आलोक कुमार बिंद की जगह आलोक बिंद दर्ज हो गया।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्रता पूर्वक निवेदन है की कक्षा 11वीं में मेरा वास्तविक नाम आलोक कुमार बिंद दर्ज करने की कृपा करें जिससे मैं अपना इंटरमीडिएट बोर्ड का रजिस्ट्रेशन कर सकूं।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र

आलोक कुमार बिंद

कक्षा:11C

रोल नंबर:17

दिनांक:14/12/2023

यह भी पढ़े: स्कूल में विषय में परिवर्तन हेतु प्रार्थना पत्र 

Leave a comment