पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें- Pan Card Apply Online 2025 In Hindi

पैन कार्ड क्या होता है और Pan Card Online Aavedan Kaise Kare एवं Pan Card बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जाने हिंदी में

वर्तमान समय में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यों के लिए पैन कार्ड को एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है और इसकी आवश्यकता और भी कई जगहों पर देखने को मिलती है जैसे यदि आप 2 लाख से अधिक की खरीदारी करते हैं तो वहां पर आपको अपना Pan Card Show करना अनिवार्य होता है और इसके साथ ही साथ Bank Account खोलने के लिए,घर या जमीन खरीदने के लिए पैन कार्ड को एक जरूरी दस्तावेज के तौर पर भी इस्तेमाल में लाया जाता है और वर्तमान समय में तो Aadhaar Card और Pan Card को Link करने का भी कार्य चल रहा है परंतु देश में आज भी बहुत से ऐसे नागरिक हैं जिन्होंने अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है यदि आप अपना Pan Card बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए हम आपको ऑनलाइन माध्यम से पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करते हैं

Pan Card Kya Hota Hai?

पैन कार्ड एक प्रकार का Permanent Account Number होता है जो कि Bank में खाता खोलने,टैक्स भरने, निवेश करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है जिसके अंतर्गत पैन नंबर और कार्डधारक की पहचान से संबंधित संपूर्ण जानकारी दर्ज होती है और पैन कार्ड नंबर में ही व्यक्ति का Tax और निवेश संबंधित डाटा भी मौजूद होता है इसलिए हर किसी को अपना पैन नंबर पता होना आवश्यक होता है और वर्तमान समय में Pan Card के लिए कोई भी व्यक्ति चाहे वह बालिग/नाबालिग, छात्र हो आदि Pan Card के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं और ऐसा बिल्कुल नहीं है कि पैन कार्ड केवल व्यक्तियों का ही जारी किया जाता है बल्कि Companies, Partnership Firm भी Pan Card के लिए आवेदन कर सकती हैं या फिर सीधी भाषा में समझे तो जो भी संस्थाएं टैक्स देती हैं उनके पास पैन कार्ड होना अनिवार्य माना जाता है।

Pan Card Online Aavedan कैसे करें?

वर्तमान समय में जिस भी नागरिक ने अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है वह घर बैठे ही आसानी से अपने Pan Card के लिए आवेदन कर सकते हैं उसके लिए उन्हें कहीं पर भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने पर 15 दिनों के भीतर आपका पैन कार्ड आपके द्वारा दिए गए पते पर Post के माध्यम से भिजवा दिया जाएगा और जैसा कि आज के समय में किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी कार्यों में यह देखने को मिला है कि Pan Card एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है तो आज हम आपको पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करते हैं उससे संबंधित भी जानकारी विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे।

Pan Card Apply Online In Hindi
Pan Card Apply Online In Hindi

Pan Card से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

लेखपैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
पूरा नामPAN CARD (Permanent Account Number)
विभागआयकर विभाग,भारत सरकार
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक कंपनी एवं संस्था जिनके द्वारा टैक्स भरा जाता है
उद्देश्यटैक्स संबंधी शिकायतों को दूर करना और भ्रष्टाचार को रोकना
आवेदन प्रक्रिया Online/Offline

यह भी पढ़े: ई पैन (ePan Card) कार्ड कैसे डाउनलोड करें

पैन कार्ड(Pan Card) का लाभ क्या है?

  • वर्तमान समय में यदि आप एक बार में Bank से ₹50000 या उससे अधिक की निकासी करते हैं तो Pan Card Number की सहायता से आप आसानी से उन पैसों को निकाल सकते हैं उसके लिए आपको कोई भी दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • यदि आप अपना Income Tax Return दाखिल करना चाहते हैं तो उसके लिए पैन कार्ड का होना अति आवश्यक है।
  • Pan Card की सहायता से आप जितने चाहे उतने रुपयों का एक Account से दूसरे Account में Transfer कर सकते हैं।
  • पैन कार्ड के माध्यम से Share को खरीदना और बेचने का कार्य आसानी से किया जा सकता है।
  • यदि आप अपना TDS जमा करना चाहते हैं या फिर वापस लेना चाहते हैं तो Pan Card को मुख्य दस्तावेज के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यदि आपके पास पैन कार्ड है तो आसानी से आप किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं।

पैन कार्ड बनवाने हेतु पात्रता

  • Pan Card बनवाने के लिए भारत का नागरिक होना आवश्यक है
  • देश का कोई भी व्यक्ति, संस्था,कंपनी पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकती है।
  • Pan Card के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  • पैन कार्ड बनवाने के लिए संबंधित दस्तावेजों का होना आवश्यक है।

Pan Card बनवाने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • Aadhaar Card
  • Voter ID Card
  • Domicile Certificate
  • Email ID
  • Passport Size Photo
  • Mobile Number
  • Bank Account Details
  • Demand Draft

पैन कार्ड हेतु शुल्क की जानकारी

  • यदि आप Pan Card बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको आवेदन शुल्क के तौर पर ₹107 देने होंगे।
  • उम्मीदवार को शुल्क Check, Credit Card या फिर Demand Draft के माध्यम से भुगतान करना होगा
  • जो Demand Draft आपके द्वारा शुल्क के लिए भुगतान किया जाना है वह मुंबई में भुगतान होना चाहिए जिसके पीछे आवेदक का नाम और पावती संख्या दर्ज होनी चाहिए
  • यदि आप Demand Draft या Check से भुगतान करना चाहते हैं तो NSDL.PAN के नाम से चेक या फिर Demand Draft बनना चाहिए
  • यदि चेक के द्वारा उम्मीदवार भुगतान करना चाहता है तो HDFC Bank की किसी भी शाखा पर भुगतान कर सकता है
  • उम्मीदवार को अपनी जमा पर्ची पर NSDL.PAN का उल्लेख करना आवश्यक है।

Pan Card बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उसके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में हम निम्नलिखित आपको जानकारी देने जा रहे हैं।

Pan Card Online Aavedan
Pan Service Portal
  • जिसके बाद Website का Homepage खुल कर आ जाएगा
  • जहां पर आपको Pan से संबंधित सभी सेवाएं देखने को मिलेंगे जिसमें आपको New PAN (Form 49AA) के Option पर Click कर देना होगा।
Pan Card Online Aavedan
Application Form
  • उसके बाद आपके सामने पैन कार्ड से संबंधित Application Form खुलकर आ जाएगा
  • जहां पर आपको Application Type में New Pan-Indian Citizen(Form 49A) को चुनना होगा।
  • उसके बाद आपको Application Information में Title को Select करना होगा
  • अब आपको Form में सबसे पहले Last Name, First Name, Middle Name,Date of Birth, Email ID और Mobile Number को दर्ज करना होगा
  • उसके बाद आपको नीचे Captcha Code को दर्ज करना होगा
  • उसके बाद By Submitting Data To Us And/or Using पर आपको Tik कर के Submit के Button पर Click कर देना होगा
  • जिसके बाद आपका आसानी से अपने Pan Card का Registration हो जाएगा।
  • अब आपके Email ID पर एक Token Number प्रदान कर दिया जाएगा
  • अब आपको Continue with Pan Application  के Option पर Click कर देना होगा
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां पर आपको Personal Details में जाना होगा और वहां पर आपसे किस प्रकार के दस्तावेज Submit करना चाहते हैं उससे संबंधित जानकारी पूछी जाएगी
  • अब आपको यहाँ Submit digitally through e.kyc & e-sign(Paperless) पर Click कर देना होगा।
  • उसके बाद आपको Aadhaar के विकल्प पर जाना होगा और वहां पर अपना Aadhaar Number दर्ज कर देना होगा और फिर अपना Name, Parent’s Name, Source Of Income, Mobile Number, Email ID, Country Code,STD Code आदि को दर्ज करके Next के Button पर Click कर देना होगा और उसके बाद Save Draft पर Click करना होगा।
  • उसके बाद आपको Payment Option पर जाना होगा जहां पर आप Credit Card,Debit Card या फिर Net Banking के माध्यम से पैन कार्ड का शुल्क भुगतान कर सकते हैं।
  • इस प्रकार से आपका Pan Card हेतु आवेदन पूर्ण हो जाएगा।

Leave a comment