OYO Rooms Kya Hai और ओयो होटल कैसे बुक करे एवं मोबाइल से ऑनलाइन बुक करने की प्रक्रिया क्या है तथा इसके नियम शर्ते, लाभ जाने हिंदी में
आज हम बात करेंगे ओयो के बारे में क्या आप जानते हैं ओयो रूम्स क्या है? इसके ऑनर कौन हैं ? और ओयो में होटल बुकिंग कैसे करते हैं? पहले लोगों को होटल में रूम बुक करने के लिए और सबसे ज्यादा अनमैरिड कपल्स को रूम बुक करने में बहुत ज्यादा परेशानी होती थी लेकिन अब इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए आप ओयो होटल्स में अपने OYO Rooms कही भी किसी भी वक्त आसानी से बुक कर सकते हैं। इस कंपनी को वर्ष 2013 में रितेश अग्रवाल द्वारा शुरू किया गया था लेकिन आज यह पूरे देश में फैला हुआ है। यह इंडिया का सबसे बेहतर ऑनलाइन होटल्स बुकिंग प्लेटफॉर्म है। जहां आपको बहुत ही सस्ते और साफ होटल्स रूम मिलते हैं।आज हम आपको ओयो से संबंधित सभी जानकारियां अपनी इस पोस्ट के माध्यम से प्रदान करेंगे।
ओयो रूम्स क्या है?
यह तो हम सभी जानते है कि आजकल सभी लोग ज्यादातर काम ऑनलाइन करना पसंद करते हैं चाहे वह खाना ऑर्डर करना हो या फिर शॉपिंग करना हो। इसी तरह जब लोग बाहर घूमने जाते हैं तो पहले से ही होटल भी बुक कर लेते हैं और होटल बुक करने को लेकर काफी समस्याएं लोगों को आती हैं। लेकिन अब होटल्स में रूम बुक करने के लिए आप ओयो रूम्स एप की सहायता ले सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से किसी भी समय किसी भी लोकेशन पर होटल बुक कर सकते हैं।
OYO Rooms App
ओयो रूम्स ऐप पर आप सभी होटल की फोटो सहित उसकी रेटिंग, प्राइस आदि देखकर आसानी से अपने पसंदीदा होटल या रूम का चुनाव कर सकते हैं। ज्यादातर लोग इसी ऐप की सहायता से अपना रूम बुक करते हैं। OYO की फुलफॉर्म on your own rooms होती है। इस ऐप के माध्यम से आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ना ही होटल देखने की जरूरत पड़ेगी बल्कि आप अपने फोन पर बड़े ही आसानी से एक अच्छे और सस्ते होटल का चुनाव कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Telegram App क्या है
ओयो रूम्स के ओनर
रितेश अग्रवाल OYO Rooms के ऑनर है। इन्होंने बहुत ही कम उम्र में ओयो की शुरुआत की थी जिसमें बहुत कम समय में इन्हें सफलता हासिल हुई हालांकि इस सफलता को प्राप्त करने के लिए उन्हें बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है लेकिन आज बहुत सी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनी उनके बिजनेस में इन्वेस्ट करना चाहती हैं। रितेश अगरवाल आईआईटी की तैयारी कर रहे थे लेकिन उन्हें अपना खुद का बिजनेस करना था जिसके लिए वह इंतजार नहीं करना चाहते थे और वह अपनी पढ़ाई छोड़ कर बिजनेस की तैयारी में जुट गए।आजकल लोग बहुत ही आसानी से अपने ठहरने के लिए कम बजट और अच्छी सुविधाओं को लेकर ओयो में अपनी बुकिंग करते हैं।
ओयो की शुरुआत एक बहुत छोटे से लेवल से हुई थी लेकिन अब यह विदेशों में भी बहुत ज्यादा चर्चित है।अमेरिका, भारत, जापान, इंडोनेशिया, श्रीलंका और सऊदी अरब आदि देशों में ओयो रूम्स अवेलेबल किए गए हैं। आज लगभग ओयो में 17000 कर्मचारी काम करते हैं।
ओयो से रूम बुक करने के लाभ
- OYO App में किसी भी आईडी से आप रूम बुक कर सकते हैं।
- घर बैठे बहुत ही आसानी से आप अपने लिए मनचाहा होटल का चुनाव कर सकते हैं।
- अपने बजट के हिसाब से रूम की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
- होटल में रुकने के लिए कम से कम 18 वर्ष की आयु होना अनिवार्य है।
- ऑनलाइन होटल बुक करने से समय की बचत होती है और होटल्स के धक्के नहीं खाने पड़ते हैं।
- होटल्स ने बुकिंग के लिए आपके पास पहचान पत्र, आधार कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस की ओरिजिनल कॉपी होनी चाहिए।
- इस ऐप के माध्यम से आप होटल की सभी डिटेल्स, प्राइज फोटो सहित प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: पेटीएम (Paytm Cash) से पैसे कैसे कमाए
OYO Rooms के कुछ नियम और शर्तें
- होटल में रुकने के लिए व्यक्ति की एक फोटो पहचान पत्र लेना अनिवार्य है जैसे आधार कार्ड, पहचान पत्र, वोटर आईडी कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस।
- PAN कार्ड मान्य नहीं है।
- टहरने वाला कपल एक ही शहर का होना चाहिए।
- किसी भी डॉक्यूमेंट की डुप्लीकेट कॉपी मारने नहीं होगी।
- 3 से अधिक व्यक्ति के लिए एक्स्ट्रा गददे की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
- होटल पालतू जानवर को ले जाना मना है।
- अगर होटल में कुछ नुकसान होता है तो उसका जिम्मेदार ठहरने वाला व्यक्ति ही होगा।
- टहरने वाला व्यक्ति होटल में दिए गए कमरे को अच्छी स्थिति और स्वच्छ बनाए रखेगा।
- कुछ नीतियां विशेष बुकिंग के लिए होती हैं जो कि ग्राहकों बुकिंग करते समय सूचित की जाती है।
- ओयो में अलग-अलग फैसिलिटी के अनुसार अलग-अलग रूम दिए जाते हैं जैसे छोटे से छोटे बजट से लेकर हाई बजट तक जिसमें टाउनहाउस सबसे बड़ा बजट रूम है।
- अगर कोई व्यक्ति स्मोकिंग करना चाहता है तो होटल रिसेप्शन में जाकर आपकी मदद करने में प्रसन्न होगा और स्मोकिंग के लिए हेल्प कर सकता है।
- अगर आप टाउन हाउस बुकिंग करते हैं तो उसमें इस मौके के लिए कोई पॉलिसी नहीं है।
मोबाइल से ऑनलाइन ओयो रूम बुक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आप अपने फोन में प्ले स्टोर से ओयो एप डाउनलोड करें फिर आप उस ऐप को ओपन करके अपना नंबर डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके उसी नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको उस ओटीपी को अपने फोन में रजिस्टर्ड करना है।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। उसमें आपसे आपका जीमेल अकाउंट और आपका नाम पूछा जाएगा। आपको यह सब जानकारी भरने के बाद क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे उसके बाद आपका सक्सेसफुल अकाउंट बन जाएगा।
- अकाउंट बन जाने के बाद आप ओयो के होम पेज परउसके बाद आप सर्च करके अपने एरिया का लोकेशन या होटल का नाम डालकर सर्च कर सकते हैं। जहां भी आपको रूम चाहिए उसके बाद आपको जो भी रूम अच्छा लगे उस होटल के बारे में जानकारी ले लें जिससे बाद में कोई दिक्कत ना हो आपको जैसी जानकारी चाहिए वैसी जानकारी आप ले सकते हैं।
- यह सारी चीजें चेक करने के बाद आपको रूम पसंद आ जाता है तो आप फाइनल कर ले कि यही रूम बुक करना है उसके बाद आपको नीचे दो ऑप्शन मिलेंगे।
- पहला पे नाउ और दूसरा पे लेटर अगर आप पैसे तुरंत देना चाहते हैं तो पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है और बाद में देना चाहते हैं तो दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यह सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके पास होटल की तरफ से एक कंफर्मेशन होने पर मैसेज आ जाएगा और आपका रूम बुक हो जाएगा।
- उसके बाद आप होटल बुक करने के 24 घंटे के अंदर अंदर उस होटल में जा सकते हैं अगर आप ज्यादा दिन के लिए होटल में रुकना चाहते हैं तो आप उसकी अवधि बढ़ा सकते हैं।
लैपटॉप से या ओयो वेबसाइट से ऑनलाइन रूम्स बुक करने की प्रक्रिया
- अगर आप ओयो आफिशियल वेबसाइट से बुकिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप किसी ब्राउज़र में ओयो रूम की वेबसाइट ओपन करें और अपना अकाउंट बना ले उसके बाद अपना एरिया लोकेशन या होटल रूम डालकर सर्च करें।
- उसके बाद आपको होटल रूम सीधा देखकर अपने हिसाब से फाइनल करें जिस भी होटल में रूम लेना होगा नीचे बुक नाउ ऑप्शन मिल जाएगा। उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप बुकिंग कर सकते हैं बाकी प्रोसेस ऊपर जैसा ही सेम है।
पेटीएम से होटल बुक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले हम आपको बता दें कि पेटीएम से होटल बुक करने के लिए आपके फोन में पेटीएम एप होना जरूरी है। अगर पेटीएम ऐप नहीं है तो उसे डाउनलोड करें।
- पेटीएम डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले इसे ओपन करें। ओपन करने के बाद मोर वाले ऑप्शन पर क्लिक करके होटल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- होटल पर क्लिक करने के बाद सबसे पहले अपनी लोकेशन सेलेक्ट करें या फिर आप नियर मी पर भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
- इसके बाद आप जिस दिन होटल में रहना चाहते हैं उसकी तारीख सेलेक्ट करें और जिस दिन आप होटल से जाना चाहते हैं उसकी तारीख सेलेक्ट करें।
- अब आप जितने रूम और जितने लोग रहना चाहते हो उसे सिलेक्ट करें।
- उसके बाद आप सर्च होटल पर क्लिक करें।
- सर्च होटल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी होटल की लिस्ट खुल जाएगी। सभी होटल के सामने प्राइस, रेटिंग और फोटो दी गई होती है।
- हम अपने बजट के अनुसार किसी एक होटल को सिलेक्ट करके नीचे रिव्यू बुकिंग पर क्लिक करें।
- सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद आखिर में प्रोसीड टू पे के बटन पर क्लिक करें।
- इसके पेमेंट करने के कई ऑप्शन आपको दिखाई देंगे आप किसी से भी पेमेंट कर सकते हैं।