OG Whatsapp Kya Hota Hai और ओजी व्हाट्सएप Anti Ban 2024 डाउनलोड कैसे करें एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया जाने हिंदी में
जिस प्रकार से वर्तमान समय में तेजी से GB WhatsApp और FM WhatsApp यह सभी MOD Apk होने के कारण Official Website की अपेक्षा कई प्रकार के Features प्रदान करते हैं जिससे Users तेजी से आकर्षित होकर इन्हें इस्तेमाल करने लगते हैं ठीक उसी प्रकार से एक New WhatsApp Version OG WhatsApp भी लोगों को काफी ज्यादा तेजी से अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है जो कि एक प्रकार का Messages Chat करने वाला App है जिसे MOD Apk के तौर पर जाना जाता है और इसे Modify करके Launch भी कर दिया गया है तो आज हम आपको ओजी व्हाट्सएप से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे उसके साथ ही साथ इसे किस प्रकार से Download किया जाता है उसके बारे में भी बताएंगे।
OG Whatsapp Kya Hai?
ओ जी व्हाट्सएप जो है वह अधिकारिक व्हाट्सएप का एक Modify Version है जोकि Third Party Developer द्वारा विकसित किया गया है जिसकी मदद से Normal Whatsapp इस्तेमाल करने वाले User को भी मैसेज आसानी से भेजा जा सकता है और इसकी सबसे खास बात यह है कि यह आधिकारिक वेबसाइट की तुलना में बहुत सारे Features अपने उपभोक्ताओं को प्रदान करता है जोकि GB WhatsApp,FM WhatsApp के अंतर्गत इस्तेमाल किए जाते हैं यदि OG WhatsApp को एक बार फोन में Install कर लिया जाता है तो यह व्हाट्सएप की सभी Setting को अपने हिसाब से बदल कर पूरे WhatsApp App के Look को Change कर देता है जिससे आप किसी भी Chat को Lock भी कर सकते हैं यह एक प्रकार का खास MOD Apk है जोकि उन Users के लिए खास तौर से बनाया गया है जो प्रत्येक एप्लीकेशन में कुछ नया चाहते हैं।
Key Highlights of OG WhatsApp
Application | OG WhatsApp |
Developer | Third Party Developer |
Size | Third-Party Developer |
Version | 2.19.17 |
OG WhatsApp का Features
- इस OG WhatsApp की सहायता से आप किसी भी Message की Chat को आसानी से Lock कर सकते हैं या फिर छुपा सकते हैं
- इसके अंतर्गत Theme को आसानी से बदला जा सकता है
- Last Seen को जब चाहे आप आसानी से फ्रीज कर सकते हैं
- किसी भी WhatsApp Status,Photos,Videos आदि को आसानी से Download कर सकते हैं
- किसी भी मैसेज को व्यवस्थित रूप से Schedule कर सकते हैं
- अपने WhatsApp Message को Auto Reply के Option पर Set कर सकते हैं
- इसके अंतर्गत Privacy के तौर पर किसी भी Call को Filter कर सकते हैं और Font को भी बदल सकते हैं
- अपने अनुसार Icon को Change कर सकते हैं
- एक बेहतर और व्यवस्थित रूप से Emoji का इस्तेमाल कर सकते हैं
- OG व्हाट्सएप के अंतर्गत सैकड़ों लोगों को एक बार में Message Forward किया जा सकता है और फॉरवर्ड टैग को Disable भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़े: यो व्हाट्सएप (YO WhatsApp) कैसे डाउनलोड करें
ओजी व्हाट्सएप से क्या फायदा है?
- ओजी व्हाट्सएप के अंतर्गत Official WhatsApp के मुकाबले अत्यधिक मात्रा में Features देखने को मिलता है।
- इस व्हाट्सएप के अंतर्गत आप आसानी से मैसेज को Schedule करना और Auto Reply करना यह सारे काम कर सकते हैं।
- यदि आप अपने Personal Chat को छुपा कर रखना चाहते हैं जिसे कोई भी ना पढ़ सके तो ओ जी व्हाट्सएप की सहायता से आप अपने Chat Message को Lock भी कर सकते हैं जबकि या फीचर्स आधिकारिक व्हाट्सएप पर नहीं मिलता है
- व्हाट्सएप के पूरे Theme को आप अपने हिसाब से बदल सकते हैं जिसमें Colour,Icon,Font आदि से लेकर हर चीजें मिलती हैं
- वर्तमान समय में इतने ज्यादा फिक्र होने के बाद भी फ्री में Users को प्रदान किया जा रहा है।
OG WhatsApp से नुकसान क्या है?
- ओजी व्हाट्सएप, वर्तमान समय में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है जिससे यह समझ में आता है कि यह ऐप गूगल के सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करता है।
- ये Application, Chat Message Encrypted नहीं होता
- सुरक्षा के मामले में ये आधिकारिक वेबसाइट जैसी सुरक्षा नहीं प्रदान करता।
- गोपनीय जानकारी एवं Data Leak होने का ज्यादा चांस देखने को मिलता है।
- Google Drive पर Backup नहीं लिया जा सकता है।
- इन App पर बैन होने का खतरा बना रहता है जोकि कभी भी हो जाता है।
OG WhatsApp को अपने Mobile में कैसे Download करें
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के किसी भी Browser को Open करना होगा जैसे मान लीजिए आपने Chrome Browser Open किया
- उसके बाद आपको Browser के Search Box में जाकर OG WhatsApp Download Apk लिख कर Search कर देना होगा।
- उसके बाद आपके सामने कई प्रकार के ओजी व्हाट्सएप को Download करने के Link आ जाएंगे जिसमें से आपको सबसे पहले वाली Website के बटन पर Click कर देना होगा।
- जहां पर आपको OG WhatsApp डाउनलोड का Option दिया होगा जिस पर Click कर देना होगा
- उसके बाद आसानी से आप अपने मोबाइल फोन में OG WhatsApp Apk को Download कर सकेंगे।
अपने मोबाइल फोन में OG WhatsApp Apk को Install कैसे करें
- जब भी अपने मोबाइल फोन में किसी भी Third Party App को Download किया जाता है तो उसे Install करने के लिए सबसे पहले Setting में जाना होता है।
- उसके बाद वहां पर Unknown Source के Option को On कर देना होता है जिसके बाद ही कोई भी Application आपके Mobile में Install हो पाएगा।
- उसके बाद आप अपने OG WhatsApp ऐप को Install कर ले।
- जैसे ही यह इंस्टॉल हो जाएगा तो आपके सामने Open का Option आ जाएगा जिस पर Click करके आप आसानी से इस Application को चला सकते हैं।
thank so much for sharing information in hindi