हमारा देश एक बहुत संख्यक लोकतांत्रिक देश है और यहां का लोकतंत्र अन्य देशों के लिए मिसाल माना जाता है ऐसा इसलिए है क्योंकि इस देश में सभी धर्मों,वर्गों के लोग निवास करते हैं और उन सभी को एक सामान्य रूप से अवसर प्रदान किए जाते हैं और शायद यही कारण भी है कि भारत को धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र भी कहा जाता है, भिन्न-भिन्न धर्मों के लोगों का वास तो यहां होता ही है उसके साथ ही साथ कई जाति और उपजाति भी यहां पर पाई जाती है ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण जो जाति वर्ग है ओबीसी(OBC) को माना जाता है क्योंकि पूरे भारतवर्ष में OBC(Other Backward Caste) जाति के लोगों का यदि वर्तमान प्रतिशत देखा जाए तो लगभग 41% ओबीसी जाति वर्ग के लोग भारत में रहते हैं जिसे हम पिछड़ा जाति या अन्य पिछड़ा जाति के नाम से भी जानते हैं तो आज इस लेख में हम आपको OBC Caste List इन हिंदी की सूची आपको प्रदर्शित करने जा रहे हैं जिससे आप भी पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाली जातियों का नाम जान सके।
OBC(Other Backward Caste) किसे कहते है?
भारत में OBC जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग के नाम से भी जाना जाता है और इस वर्ग के अंतर्गत बहुत सी उपजातियां भी आती हैं जिन्हे भारत के संविधान अनुच्छेद 16(4) और 340 में विस्तार से अंगीकृत भी किया गया है जहां पर इसे पिछड़ा वर्ग के नाम से उल्लेखित किया गया है। वर्तमान समय में भारत में OBC वर्ग में आने वाले नागरिकों की जनसंख्या देश की जनसंख्या का लगभग 41% है जबकि उन्हें केवल 27% आरक्षण ही प्रदान किया जाता है वहीं यदि मंडल आयोग की रिपोर्ट को देखा जाए तो उसके अनुसार वर्ष 1980 में OBC का देश की जनसंख्या में 52% प्रतिशत हिस्सेदारी देखने को मिलती है हालांकि राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2006 के आंकड़े के अनुसार इसमें काफी कमी देखने को मिली और इसका ग्राफ गिर कर 41% तक हो गया। हालांकि भारत में बहुत से क्षेत्रों में सामाजिक तौर पर पिछड़े वर्ग के नागरिक काफी पिछड़ रहे हैं जिसके लिए रोजगार जैसे क्षेत्र में उन्हें 27% तक का आरक्षण भी प्रदान किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: पिछड़ी जाति (What Is OBC) किसे कहते है
OBC वर्ग को मंडल आयोग में कब शामिल किया गया?
आजादी के बाद भारत में काफी ज्यादा उथल-पुथल देखने को मिला ऐसे में बहुत से ऐसे लोग भी थे जो आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक रूप से काफी ज्यादा पिछड़ चुके थे और उनको कमजोर वर्ग में रखा जाता था और उन्हें व्यवस्थित जीवन ज्ञापन के लिए पर्याप्त संसाधन भी प्राप्त नहीं हो पा रहे थे ऐसे में वर्ष 1990 में VP Singh के द्वारा की गई सिफारिश पर मंडल आयोग में ओबीसी वर्ग को शामिल किया गया जिसके बाद अब पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले सभी जाति के लोगों को आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाने लगा जिससे वह एक बेहतर भविष्य के लिए पढ़ाई लिखाई और नौकरी के पर्याप्त संसाधन प्राप्त कर सकते थे परंतु यदि देखा जाए तो भारत में इस जाति प्रथा के कारण समय-समय पर विवाद भी उत्पन्न होने लगा जिससे बहुत से लोगों को असुविधा भी होने लगी ऐसे में बहुत से ऐसे वर्ग भी हैं जो अपने आप को OBC(Other Backward Caste) में शामिल कराने के लिए आंदोलन भी करते रहे हैं।
Key Highlights of Other Backward Caste(OBC)
लेख | OBC Caste List in Hindi 2024 |
पूरा नाम | Other Backward Caste(अन्य पिछड़ा वर्ग) |
भारतीय सविधान में उल्लेख | अनुच्छेद 16(4) और 340 में |
भारत में वर्तमान स्तिथि | देश की 41% जनसंख्या OBC है |
वर्ष 1980 की स्तिथि | मंडल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 1980 में इसका जनसंख्या प्रतिशत 52% था। |
आरक्षण | लगभग 27% |
अंतिम जातीय सर्वेक्षण | राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2006(41%) |
OBC Caste List | Download Here |
ओबीसी(OBC)वर्ग के लोगों को क्या लाभ प्रदान किया जाता है?
भारतीय संविधान के द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC) के नागरिकों को कई महत्वपूर्ण लाभ प्रदान किया जाता है जिसमें खासतौर से सरकारी नौकरी में 27% तक का आरक्षण भी प्रदान किया जाता है इसके साथ ही साथ सरकारी नौकरी में जाने वाले अभ्यर्थियों को आयु में छूट का भी प्रावधान प्राप्त है और ओबीसी वर्ग के जितने भी विद्यार्थी हैं जो स्कूल, कॉलेज,विश्वविद्यालय आदि में पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है जिससे वह अपनी पढ़ाई से संबंधित जरूरी सामग्रियों को खरीद सके और उन्हें अपनी पढ़ाई को पूरी करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना आ सके। ऐसे में विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए सरकार के द्वारा और भी बहुत तरह के प्रावधान प्रदान किए गए हैं।
यह भी पढ़े: ओबीसी जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाये
OBC Caste List in Hindi की व्यापक सूची
यदि देखा जाए तो OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण जातियां सम्मिलित हैं और वास्तव में देखा जाए तो यह वर्ग भारत की अधिकतर आबादी का सबसे बड़ा जाति वर्ग कहलाता है और प्रत्येक राज्य के अनुसार सभी जातियों को संवैधानिक तौर पर OBC(Other Backward Caste) में शामिल किया गया है। निम्नलिखित हम आपको राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2006 के दौरान जारी की गई OBC वर्ग की जाति सूची को विस्तार से सूची के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे।
- अहीर(Ahir)
- बड़वा(Barva)
- भाट(Bhatt)
- जांगिड़(Jangid)
- खाती(Khati)
- भारभुजा(Bharbhuja)
- चरण(Charan)
- छिप्पा(Chhipa)
- भावसार(Bhawsar)
- देशांतरी(Deshantari)
- दमामी(Damami)
- नगारची(Nagarchi)
- दर्ज़ी(Darzi)
- धाकड़(Dhakad)
- धीवर(Dhivar)
- माली(Maali)
- मल्लाह(Mallah)
- गडरिए(Gaderiya)
- लोहार(Lohar)
- गुज्जर(Gujjar)
- जुलाहा (हिन्दू & मुस्लिम)
- अंसारी(Ansari)
- कुशवाहा(Kushwaha)
- मंसूरी(Mansoori)
- कुम्हार(Kumhar)
- प्रजापति(Prajapati)
- मनिहार(Manihar)
- लोधी(Lodhi)
- पांचाल(Panchal)
- माली सैनी(Mali Saini)
- बागवान(Bagwan)
- नाइ(Nai)
- सतिया-सिंधी(Saathiya Sindhi)
- स्वर्णकार(Swarnkar)
- सुनार(Sunar)
- सोनी(Soni)
- मोची(Mochi)
- रंगरेज़(Rangrez)
- नीलगर(Nilgar)
- जाट(Jatt)
- फ़क़ीर(Fakir)
- कसाई(Kasai)
- सिंधी मुसलमान(Sindhi Muslim)
- घांची(Ghanchi)
- गिरी गोसाईं(Giri Gosai)
- गुज्जर(Gujjar)
- हेला(Hela)
- जनवा(Janva)
- सिरवी(Sirvi)
- जोगी(Jogi)
- नाथ(Nath)
- कच्ची(Kacchi)
- कलाल(Kalal)
- कांबी(Kambi)
- कंडेरा(Kandera)
- पिंजरा(Pinjra)
- खारोल(Kharol)
- किरार(Kirar)
OBC Caste List in Hindi से संबंधित जानकारी
इस लेख के माध्यम से जो सूची आपको ऊपर उपलब्ध कराई गई है वो राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के द्वारा व्यापक तौर पर जारी की गई है जिसके अंतर्गत कुछ बदलाव भी किया जा चुका है ऐसे में बहुत सी ऐसी जातियां है जिन्हे OBC वर्ग के अंतर्गत सम्मिलित करने पर मंथन चल रहा है जैसे ही उन जातीय वर्गों को इसके अंतर्गत शामिल किया जाएगा आपको इस लेख के द्वारा नई सूची भी प्रदान कर दी जाएगी।
ओबीसी जाति की सूची से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
वर्ष 1990 में VP Singh के द्वारा की गई सिफारिश पर मंडल आयोग में ओबीसी वर्ग को शामिल किया गया
भारत के सबसे बड़े जातीय वर्ग ओबीसी का उल्लेख सविधान के अनुच्छेद 16(4) और 340 में किया गया है।
वैसे यदि देखा जाए तो देश की अधिकतर आबादी का जो हिस्सा है वह ओबीसी वर्ग का ही जो की वर्तमान समय में लगभग 41% तक है।