Marksheet Loan Kaise Prapt Kare और मार्कशीट लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया व मार्कशीट पर कितना लोन मिलता है जाने हिंदी में
देश के जितने भी शिक्षित बेरोजगार युवा है और जो उच्च स्तर की पढ़ाई करना चाहते हैं या खुद का व्यवसाय करना चाहते हैं और ऐसे में उन्हें पैसे की आवश्यकता पड़ती है परंतु कहीं से इंतजाम न होने के कारण वह इन सभी कार्य से वंचित रह जाते हैं लेकिन अब उन्हें अपनी शैक्षिक की योग्यता के आधार पर बैंक से ऋण प्राप्त हो सकेगा उसके लिए उन्हें मार्कशीट लोन प्रदान किया जाएगा और इसके माध्यम से आप आसानी से ऋण की धनराशि प्राप्त करके अपनी उच्च स्तर की शिक्षा या फिर व्यवसाय कर सकते हैं हालांकि बैंक से ऋण लेना इतना आसान नहीं होता जितना बताया जाता है लेकिन भारत सरकार के हस्तक्षेप से बैंकों के द्वारा युवाओं को 10th एवं 12th की मार्कशीट के आधार पर Marksheet Loan देने का कार्य किया जाता है।
10वीं और 12वीं की मार्कशीट पर कितना लोन मिलता है
अमूमन देखा जाता है कि जो मार्कशीट लोन होता है वह सामान्य ऋण से थोड़ा कठिनाई से मिलता है और जो भी युवा शैक्षणिक योग्यता के आधार पर Marksheet Loan लेना चाहता है वह अब आसानी से ले भी सकता है क्योंकि यदि उच्च शिक्षा के लिए मार्कशीट लोन लिया जाता है तो आपको बड़ी ही आसानी से यह ऋण प्रदान कर दिया जाएगा जिसमें आपको सभी जुड़े हुए खर्चों को बैंक को अवगत कराना होगा और कम ब्याज दर पर बैंक के द्वारा आपको लोन भी प्रदान कर दिया जाएगा और यही कार्य आपके व्यवसाय हेतु भी करना होगा जिसमें आपको अपनी वेबसाइट की जगह अपनी व्यवसाय के बारे में भी जानकारी प्रदान करनी होगी इसके बाद आप आसान किस्तों में अपने लोन को चुकता भी कर सकेंगे।
यह भी पढ़े: आरबीआई क्या है
Marksheet Loan कितना मिलता है?
यदि कोई भी व्यक्ति मार्कशीट लोन 10वीं और 12वीं की Marksheet के आधार पर लेना चाहता है तो अलग-अलग बैंकों में या अलग-अलग योग्यता के आधार पर निर्धारित की गई है हालांकि यदि देखा जाए तो मार्कशीट लोन आपको ₹10000 से लेकर ₹200000 तक प्रदान किया जाता है जिसमें बैंकों की अतिरिक्त 13% वार्षिक ब्याज दर भी सम्मिलित होती है जो कि आपको 5 वर्ष या 7 वर्ष तक का समय अवधि भी दी जाती है लोन को चुकता करने के लिए।
मार्कशीट लोन लेने हेतु क्या योग्यता चाहिए
यदि कोई भी व्यक्ति अपने आगे की उच्च स्तर की पढ़ाई या फिर व्यवसाय करने के लिए Marksheet Loan लेना चाहता है तो उसके लिए निम्नलिखित योग्यता होनी अनिवार्य है जिसके बारे में हम निम्नलिखित आपको बताने जा रहे हैं।
- यदि आप 10वीं के आधार पर Marksheet Loan लेना चाहते हैं तो आपके पास हाई स्कूल उत्तीर्ण मार्कशीट होनी अनिवार्य है।
- यदि आप 12वीं के आधार पर Marksheet Loan लेना चाहते हैं तो आपके पास इंटरमीडिएट मार्कशीट होने अनिवार्य है।
- जिस भी बैंक के द्वारा आप मार्कशीट लोन लेना चाहते हैं उसे बैंक में आपका Bank Account होना चाहिए।
- आवेदन कर्ता की मानसिक स्थिति स्वस्थ हो और वह किसी भी बैंक के द्वारा दिवालिया घोषित न किया गया हो।
- आवेदन करता पर पहले से ही किसी बैंक लोन ना चल रहा हो।
- देश के समस्त नागरिकों को Marksheet Loan प्रदान किया जाता है इसके लिए किसी भी प्रकार की कोई मनाही नहीं है।
यह भी पढ़े: एनबीएफसी क्या है
Marksheet Loan देने वाले कुछ महत्वपूर्ण बैंक और ब्याज दर
Bank Name For Marksheet Loan | Interest Rate Per Annum |
State Bank of India | 6.5-8.75% |
Canara Bank | 7.50-9.35% |
HDFC Bank | 8.35-9.80% |
Union Bank of India | 7.25-8.60% |
ICICI Bank | 8.65-9.60% |
UCO Bank | 8.10-9.55% |
Punjab National Bank | 7.35-8.65% |
Bank of Baroda | 7.50-9.50% |
Bajaj Finance | 8.60-10.50% |
Kotak Mahindra Bank | 7.90-9.60% |
Muthoot Finance | 9.10-11.35% |
Reliance Insurance | 8.33-9.65% |
महत्त्वपूर्ण दस्तावेज
- Aadhaar Card
- Voter ID Card
- Pan Card
- Educational Details
- Electricity Bill
- Telephone Bill
- Affidavit
- Ration Card
- Agreement
- Income Certificate
- Bank Account Statement
- Granter Certificate
- Passport Size Photo
मार्कशीट लोन लेने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
- यदि आप 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट के आधार पर Marksheet Loan लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा।
- उसके बाद आपको अपने Branch Manager से मिलकर मार्कशीट लोन से संबंधित जानकारी को जान लेना होगा।
- उसके बाद आपको वहां से आवेदन फार्म ले लेना होगा जिसमें अपनी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को बारी-बारी से दर्ज कर देना होगा।
- अब आपके पास जितने भी महत्वपूर्ण दस्तावेज है उनकी प्रतिलिपियों को इस आवेदन फार्म के साथ संलग्न कर लेना होगा।
- उसके बाद अपने आवेदन फार्म को बैंक अधिकारी के पास जाकर जमा कर देना होगा।
- इसके बाद आपके आवेदन की जांच की जाएगी और यदि आप Marksheet Loan हेतु योग्य रहेंगे तो आपको मार्कशीट लोन प्रदान कर दिया जाएगा जो कि आपके बैंक अकाउंट में सीधे तौर पर ट्रांसफर हो जाएगा।
Marksheet Loan से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
जो भी व्यक्ति Marksheet Loan लेना चाहता है उसके पास दसवीं या 12वीं की मार्कशीट होनी अनिवार्य है तभी वह आसानी से मार्कशीट लोन ले सकेगा।
मार्कशीट लोन अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग निर्धारित किया गया है हालांकि 10000 से ₹200000 तक का मार्कशीट लोन दिया जाता है।
मार्कशीट लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने बैंक जाकर शाखा प्रबंधक से मिलकर इससे संबंधित जानकारी को एकत्र करके आवेदन फॉर्म भरना होगा जिसके बाद ही आपको मार्कशीट लोन प्रदान किया जाएगा।