Mahadev Betting App Kya Hai और यह भारत में किस प्रकार से संचालित होता था एवं महादेव बेटिंग ऐप से कैसे सट्टा चलता था जाने हिंदी में
हाल ही में खबर में रहे Mahadev Online Gaming App मनी लॉन्ड्री के मामले में देश के कई बड़े राजनेताओं अभिनेताओं का नाम भी सामने आया है जिसे ED की तरफ से नोटिस भी भेजा जा चुका है और ऐसे में Mahadev Betting App पर कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है जिसमें दो सगे भाई सुनील दमानी, अनिल दमानी, छत्तीसगढ़ पुलिस का ASI चंद्रभूषण वर्मा और 23 वर्षीय सतीश चंद्राकर शामिल है हालांकि महादेव बेटिंग ऐप को दुबई में बैठकर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के द्वारा Operate किया जाता था इसके अंतर्गत Online Betting लगाई जाती थी और इस सबके पास ही में जो भी फायदा होता था उसका लगभग 80% सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल अपने पास रखते थे।
Mahadev Betting App Kya Hai?
महादेव बेटिंग ऐप एक प्रकार का Live Gaming सट्टेबाजी ऐप है जो आपको Online Platform उपलब्ध कराने का कार्य करता है जिसके अंतर्गत आप ऑनलाइन माध्यम से पोकर, कार्ड गेम, चेस गेम,क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस और फुटबॉल जैसे गेमों पर बेट लगा सकते हैं और यह पिछले 4 सालों से संचालित किया जा रहा है हालांकि इसका हेड क्वार्टर Dubai में स्थित है और इसके कार्य संचालन का जिम्मा सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के ऊपर रहा है और इस Betting App को 70:30 के लाभ अनुपात पर फ्रेंचाइजी देकर चलाने का कार्य किया जाता है जिसका पूरे भारत में कई जगह कॉल सेंटर भी उपलब्ध है।
Also Read: Hogatoga App
Mahadev Betting App भारत में किस प्रकार से संचालित होता था?
पिछले 4 सालों से भारत में महादेव बेटिंग ऐप के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण राजनेता, अभिनेता और नौकरशाह जुड़े और ऐसे में यूएई में बैठकर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल इसे हिंदुस्तान में ऑपरेट भी कर रहे थे हालांकि हिंदुस्तान में छत्तीसगढ़ राज्य के कई अलग-अलग शहरों में महादेव बुक ऐप के लगभग 30 से भी अधिक कॉल सेंटर खोले गए थे जिसमें बाकायदा एक चैन बनाकर शातिर तरीके से इसका संचालन किया जा रहा था और सौरभ चंद्राकर अपने दो करीबी अनिल दमानी और सुनील दमानी की सहायता से इसे संपूर्ण भारत में ऑपरेट करने का कार्य कर रहा था जिसके अंतर्गत तेजी से लोग जुड़ते जा रहे थे।
किस प्रकार से महादेव बेटिंग एप को ऑपरेट किया जाता था?
सबसे पहले भारत में अनिल दमानी और सुनील दमानी की सहायता से KYC के जरिए बड़ी संख्या में बेनामी Bank Account खोलने का कार्य किया जाता था जिसमें सौरभ चंद्राकर रवि उप्पल और सभी कॉल सेंटर ऑपरेटर की मिली भगत से इस Betting App Syndicate को चलाने का कार्य किया जाता था जिसके अंतर्गत राजनेता, अभिनेता पुलिस, नौकरशाह को भी हिस्सादरी प्रदान की गई थी और ऐसे में अनिल दमानी Online Betting App के साथ ही साथ बड़े स्तर पर हवाला के जरिए पैसों का लेनदेन भी करता था जिसमें राजनेताओं को भी फायदा होता था और इसके माध्यम से उन्हें पैसा मिलता था जिससे सभी एक दूसरे से इस जाल में जुड़े हुए थे।
Mahadev Betting App से हवाला का संबंध
महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े हुए अनिल और सुनील दमानी की गिरफ्तारी में यह जानकारी प्राप्त हुई की इन पैसों को UAE में बैठे प्रमोटर के माध्यम से भेजा जाता था इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ASI चंद्रभूषण वर्मा आसानी से इन पैसों को पुलिस अधिकारी नौकरशाह और राजनेताओं के पास पहुंचा देता था और इसके साथ ही पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि अनिल दमानी ने पिछले दो से तीन सालों में अपने भाई के साथ मिलकर रवि उप्पल के कहने पर लगभग 60 से 70 करोड रुपए का ट्रांजैक्शन हवाला के जरिए किया है जिसके लिए उसे ₹6 लख रुपए भी प्रदान किए गए थे और ऐसे में Mahadev Betting App हवाला के जरिए ही संचालित होता जा रहा था।
Also Read: 25 New Paisa Kamane Wala App
Mahadev Betting App में सतीश चंद्राकर की भूमिका
एंड के द्वारा Mahadev Betting App से संबंधित गिरफ्तारी में सतीश चंद्राकर को गिरफ्तार किया गया है वह महादेव बुक ऐप के चार कॉल सेंटर को संचालित कर रहा था जिसमें उसकी 5% की हिस्सेदारी भी थी जिसके अंतर्गत जितने भी अवैध रुपयों के ट्रांजैक्शन होते थे और सभी सतीश की जिम्मेदारी में किए जाते थे और जांच के साथ यह भी पता चला है कि उसके संबंध ड्रग माफिया तपन सरकार के साथ भी थे जो वर्तमान में इस मामले में फरार चल रहा है हालांकि पुलिस के द्वारा उसके गिरफ्तारी की कार्रवाई पूरी की जा रही है।
क्या महादेव बेटिंग ऐप का बॉलीवुड कनेक्शन है?
Mahadev Betting App के अंतर्गत यदि Bollywood Connection की बात करें तो बॉलीवुड की लगभग 17 हस्तियों को निशाने पर लिया जा चुका है क्योंकि वर्ष की शुरुआत में फरवरी महीने में दुबई में ही महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी हुई है जिसमें चार्टर्ड प्लेन से लगभग 17 बॉलीवुड हस्तियों को बुलाया गया था जिन्होंने उसकी शादी में Stage Performance भी दिया था और उन सभी तमाम कलाकारों को हवाला के जरिए ही सतीश चंद्र ने करोड़ों रुपए प्रदान किए थे और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर पर भी यह आप है कि उन्होंने Mahadev Betting App का सपोर्ट करते हुए प्रमोट भी किया था और उन सभी को जांच के दायरे में ED के द्वारा शामिल भी किया गया है।
महादेव बेटिंग ऐप से संबंधित कुछ सवाल और जवाब(FAQs)
Mahadev Betting App मामले में ED ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें मुख्य रूप से दो सगे भाई सुनील दमानी, अनिल दमानी छत्तीसगढ़ पुलिस का ASI चंद्रभूषण वर्मा और 23 वर्षीय सतीश चंद्राकर है।
महादेव सट्टेबाजी एप के अंतर्गत बॉलीवुड कनेक्शन का भी ED पता लगा रही है जिसमें बहुत से ऐसे अभिनेताओं का नाम भी सामने आया है जिन्होंने महादेव बेटिंग एप को प्रमोट किया हुआ है।
दुबई में बैठे सतीश चंद्राकर के द्वारा महादेव सट्टेबाजी अप का संचालन किया जाता था और ऐसे में भारत में छत्तीसगढ़ मुख्य केंद्र था जहां पर 30 से भी अधिक कॉल सेंटर खोले गए थे।