KineMaster Without Watermark Kya Hai और ऑनलाइन फ्री में डाउनलोड कैसे करे एवं इसका इस्तेमाल कौन लोग करते है जाने हिंदी में
आज के समय में Video Creating App का बोलबाला काफी ज्यादा देखने को मिलता है ऐसे में हर कोई अपने Video को Edit करके अपने Social Media Account पर Post करता है परंतु बहुत लोग ऐसे हैं जिन्हें KineMaster Application Mok Video App की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि वह अपने वीडियो में कोई सभी Watermark नहीं पाना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से हम आपको KineMaster Without Watermark को कैसे Download किया जाता है उसके बारे में विस्तार से बताएंगे जिससे आप ही आसानी से अपना Video Without Watermark बना सके और उसे सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर सकें।
KineMaster Without Watermark Kya Hai?
किंगमास्टर एप्लीकेशन एक प्रकार का Editing Tools Video Creating App है जिसके माध्यम से आप आसानी से अपनी Video में Video Cutting, Video Voice,और Chroma के Speed Control Video, Special Effects आदि को जोड़कर एक बेहतरीन वीडियो तैयार कर सकते हैं और वर्तमान समय में Smartphones Userfones के लिए KineMaster Application एक बेहतरीन Video Editing App माना जाता है क्योंकि इसके अंतर्गत बहुत सारे Professional Features प्रदान किए जाते हैं अगर आप भी बेहतर और आकर्षित दिखने वाले वीडियो बनाना चाहते हैं तो इसे अपने मोबाइल फोन में Dowmload कर सकते हैं हालांकि पहले यह सिर्फ Android Users के लिए ही उपलब्ध था परंतु अब यह आईफोन यूजर के लिए भी आ चुका है।
यह भी पढ़े: Instagram टिप्स और ट्रिक्स
Key Highlights of the KineMaster Application
App Name | KineMaster Application |
Version | V6.4.6 |
Operating System | Android |
Size | 70MB |
Language | Upto 47 Language |
Category | Video Create App |
Download | 100 Million+ |
Update Date | 9 March 2023 |
KineMaster App के कुछ महत्वपूर्ण Features
KineMaster Application एक महत्वपूर्ण Application है जोकि खास करके Video Create करने वाले Users के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसके अंतर्गत बहुत सारे महत्वपूर्ण फीचर्स प्रदान किए जाते हैं जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।
Video Cutting
इस ऐप की सहायता से आप आसनी से किसी भी वीडियो को Cut कर सकते हैं जिसको आप Edit करना चाहते है।
Video Merging
इस Application की मदद से आप सभी अलग-अलग वीडियो को जोड़ कर भी बना सकते है जिसके द्वारा आप एक बेहतर वीडियो का निर्माण भी कर सकते है।
Effects
इस एप्लीकेशन की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आप किसी भी वीडियो के अंतर्गत अपनी इच्छा अनुसार इस Effects को भी जोड़ सकते हैं जिससे वीडियो और भी ज्यादा आकर्षक दिखने लगता है।
Images
यदि आप किसी भी वीडियो में Image को जोड़ना चाहते है तो आसानी से KineMaster ऐप की सहायता से जोड़ सकते है यह आपको एक बेहतर सुविधा Provide करता है।
Music
Video में यदि आपके द्वारा कोई Music Add करना होता है तो आप आसानी से KineMaster की सहायता से इसके अंतर्गत अपना मन पसंद Music जोड़ सकते है।
Text
किसी भी वीडियो को Editing करते समय आप आसानी से इसके अंतर्गत अपना Text भी जोड़ सकते है ।
Green Screen Videos
इस ऐप को सबसे खास बात यह है को आप आसानी से Green Screen Video भी बना सकते है जोकि केवल KineMaster ऐप ही आपको ये सुविधा प्रदान करता है।
Layering
इसके अंतर्गत आपको Multiple Audio और Video Players का भी Support प्रदान किया जाता है जिससे आपका वीडियो और भी ज्यादा Attractive दिखता है।
Colour Correction
यदि आपको अपने Video के अंतर्गत कुछ अलग रंग चाहिए और आपको रंग अच्छे नहीं लग रहे है तो आप आसानी से Colour Correction कर सकते है।
Stickers
यदि आपको अपने वीडियो के Special Effects,Text Add और Stickers जोड़ना है तो आप आसानी से KineMaster App के द्वारा आसानी से इस कार्य को कर सकती है।
Filters
वीडियो के अंतर्गत यदि किसी प्रकार की कोई कमी रह गई या फिर किसी में filters की कमी है तो आप आसानी से Colour को Adjust कर सकते है।
Social Media Integrations
आप के द्वारा बनाया गया Video आप कभी भी सीधे तौर पर अपने Social Media Account पर Post भी कर सकते है।
KineMaster App का इस्तेमाल कौन लोग करते है?
इस महत्वपूर्ण Application का इस्तेमाल ज्यादातर Social Media Influencer और Bloggers करते हैं और इसके साथ ही साथ बहुत से ऐसे शौकिया और पेशेवर फिल्म निर्माता है जोकी फिल्म बनाने में KineMaster Application का बखूबी इस्तेमाल करते हैं जिसके माध्यम से वीडियो में जान आ जाती है और वह और भी ज्यादा Attractive दिखने लगता है।
Kinemaster Download करने की प्रक्रिया
यदि आप बिना वाटर मार्क के KineMaster Application को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए हम आपको निम्नलिखित प्रक्रिया बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने Mobile Phone में इसे Download कर सकते हैं।
- यदि आप KineMaster Application डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने Mobile Phone के Google Play Store पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने गूगल प्ले स्टोर खुल कर आ जाएगा जहां ऊपर की तरफ Search Bar में आपको KineMaster Application Type करके Search कर लेना होगा।
- इसके बाद आपके सामने पहले नंबर पर KineMaster Application प्रदर्शित किया जाएगा इसकी दाईं तरफ Install का Option दिया गया होगा जिसके Install के Option पर आपको Click कर देना होगा।
- जब यह Application पूरी तरह से अपने मोबाइल फोन में Install हो जाएगा तो आपको KineMaster Application Open कर लेना होगा और इस की Setting के Option पर Click कर देना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने Premium Subscription या KineMaster Premium का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click देखा होगा।
- उसके बाद आपको एक बेहतर प्लान का चयन करना होगा जिसके लिए आपको Payments देना पड़ सकता है।
- अब आपको अपनी Payments Details को ऑनलाइन माध्यम भर कर के Payments को Successful कर लेना होगा।
- उसके बाद आपके मोबाइल फोन में KineMaster Application Premium Activate हो जाएगा जिसकी सहायता से आप बिना Watermark के ही Video को Edit और Export कर सकेंगे।
क्या KineMaster Mod APK को Download करना सुरक्षा की दृष्टि से Safe है?
जब भी आप कोई भी Application डाउनलोड करें आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आप इसे Google Play Store के माध्यम से Download करें क्योंकि Google आपको पूर्ण रूप से Safety की गारंटी प्रदान करता है ऐसे में जो भी Application,Google पर मौजूद नहीं है तो यह समझ लेना चाहिए कि वह आपकी Safety के लिए खतरा पैदा कर सकता है इसलिए KineMaster Application के माध्यम से ही इस डाउनलोड करें यदि आप इसे Third पार्टी के माध्यम से डाउनलोड करेंगे तो आपके लिए यह खतरा पैदा कर सकता है और वर्तमान समय में सुरक्षा जोखिम ज्यादा तौर पर देखने को मिलता है जिससे Developers को अत्यधिक नुकसान होता है और वह अपनी Revenue खो देते हैं।