Instagram टिप्स और ट्रिक्स 2024: Top 20 इंस्टाग्राम New Tips & Tricks हिंदी में जाने

Instagram Kya Hota Hai और इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें एवं Top 20 New Tips & Tricks क्या है जाने सभी जानकारी हिंदी में

वर्तमान समय में सोशल मीडिया का बहुत ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है क्योंकि यह एक दूसरे से कम्युनिकेट करने का एक अच्छा साधन माना जाता है इसके युवकों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है चाहे व्हाट्सएप हो फेसबुक हो Instagram टि्वटर हो इन सभी के द्वारा अभिव्यक्ति की आजादी देखने को मिलती है आज हम ऐसे ही बात करेंगे इससे ग्राम के बारे में जिसके पूरे विश्व में 1.4 बिलियन मौजूद है जिनके द्वारा समय-समय पर फोटोज वीडियोस रियल शादी शेयर की जाती है परंतु अनु से ऐसे होते हैं जिनके पास सगराम की समुचित जानकारी नहीं होती |

Table of Contents

Instagram Tips & Trick:

इंस्टाग्राम के बारे में कुछ टिप्स तथा उनकी ट्रिक आपको निम्नलिखित नीचे बारी-बारी से बताई जा रही है:

1.फोटो की क्वालिटी कैसे बढ़ाएं?

कई बार क्या होता है कि जब हम कोई फोटो Instagram पर पोस्ट करते हैं तो तो इससे ग्राम उस फोटो में कंपास की मात्रा बढ़ाकर उस फोटो को ब्लॉक कर देता है ऐसे में जब हम वह फोटो पोस्ट होती हुई देखते हैं तो वह साफ तौर पर नहीं दिखाई देती उसी जिसको सुधारने के लिए निम्नलिखित हम आपको स्टेप बाय स्टेप फोटो की क्वालिटी बेहतर करने का तरीका बताने जा रहे हैं:

  • सबसे पहले आपको बिना कोई ऐप का इस्तेमाल किए नॉर्मल कैमरे से फोटो क्लिक करनी है।
  • उसके बाद आपको इस जगराम अकाउंट को ओपन करना है तथा उसमें (+) के चिन्ह पिक करना है।
  • इसके बाद आपने जो फोटो क्लिक की है उसे चुनना है।
  • उसके बाद आपको जो भी है इस #Hashtag यूज़ करना है उसे लगा ले तथा फोटो को पोस्ट कर दें।
Instagram Tip & Tricks
Instagram Tip & Tricks

2.Special Font तथा नए Character का उपयोग:

जब भी आप अपनी फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं तो उसके साथ आप कोई अच्छा सा बायो लिखना चाहते हैं वह भी स्पेशल Special Font and New Character के साथ उसके लिए आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है आप Special Font के लिए lingojam वेबसाइट पर जाकर वहां पर आप अपने मनपसंद स्पेशल फोन को चूस करके अपनी फोटो में हैशटैग के रूप में लगा सकते हैं जिससे आपका बायो और भी ज्यादा अच्छा दिखने लगेगा।

3.Hashtag का Use

कभी-कभी क्या होता है कि आप किसी चीज से रिलेटेड पोस्ट डालना चाहते हैं परंतु आपको Hashtag समझ में नहीं आता उस से रिलेटेड क्या स्टेटस डालें इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है उसका समाधान हम आपको  बता रहे हैं,

मान लीजिए रिपब्लिक डे के तौर पर एक पोस्ट करना चाहते हैं उसके लिए निम्नलिखित आपको बताया जा रहा है:

  • सबसे पहले आप Instagram सर्च के इंजन में जाएंगे
  • वहां पर आप रिपब्लिक डे सर्च करेंगे
  • Republic day से संबंधित बहुत सारे #hashtag आपको दिखने लगेंगे दिखने लगेंगे जिसे आप चुन कर अपने पोस्ट पर लगा सकते हैं।

4.Post Schedule करना

कभी-कभी क्या होता है कि हम इंस्टाग्राम पर ज्यादा ऑनलाइन तो नहीं रह पाते परंतु उस के माध्यम से हम अपने पोस्ट मेथड जरूर करना चाहते हैं इसके लिए आपको अपने अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में कन्वर्ट करना पड़ेगा तथा उससे शेड्यूल करना पड़ेगा इसके लिए हम निम्नलिखित आपको जानकारी दे रहे हैं।

  • सबसे पहले इससे ग्राम प्रोफाइल में जाकर मैंने ऊपर क्लिक करें तथा उसमें सेटिंग में जाएं और अकाउंट प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपने अकाउंट को स्विच टू बिजनेस अकाउंट में कन्वर्ट कर दें।
  • उसके बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लोगों पर क्लिक करें तथा उसे फेसबुक से मच करके कनेक्ट और अकाउंट पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने के बाद आप फेसबुक पर जो भी पोस्ट डालेंगे वह  अपने आप Instagram पर भी पोस्ट हो जाएगा।

5.किसी भी Content को पोस्ट करना

जब हम Instagram चलाते हैं तो हमें बहुत सारे ऐसे वीडियो, फोटोस जो होती वो पसंद आ जाते हैं उसको हम अपने अकाउंट से शेयर करना चाहते हैं तो उसके लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है उस वीडियोस या फोटो को उसके Airplane Icon पर टच करें तथा टच करते ही Add Post to your Story का ऑप्शन आ जाएगा जिस पर क्लिक करके आप आसानी से अपने आईडी पर उस वीडियो को पोस्ट कर सकते हैं जो कि बहुत ही आसान होता है इसके लिए ज्यादा समय की भी जरूरत नहीं होती।

6.Story को Archive और Highlights

यदि आप अपनी पुरानी Story जो कि एक साथ होकर उन्हें दोबारा Access करने के लिए Archive ऑप्शन में रख सकते हैं उसके लिए आपको Archive के Option में जाकर Old Story पर एक्सेस करना होगा और इसी के साथ यदि आप अपनी स्टोरी को Highlights करके रखना चाहते हैं ताकि सब देखें तो उसके लिए आपको अपने Profile के Menu में जाना होगा तथा वहां से Create Highlight के ऑप्शन पर क्लिक करके आप कोई भी नाम देखकर वहां अपनी Story को Add कर सकते हैं इससे आपकी Profile पर सामने की तरफ Show किया जाएगा जब भी कोई इसे देखेगा तो साफ तौर पर वहां पर रहेगी।

7.Post Saved करना

 जब हम इंस्टाग्राम को Scroll करते हैं तो बहुत ही अच्छी चीजें सामने आती हैं जो हमें काफी ज्यादा पसंद होते हैं उनको Save करने के लिए हम हमेशा तत्पर रहते हैं तथा उनका कलेक्शन रखना चाहते हैं उसके लिए हम आपको निम्नलिखित बता रहे हैं।

  • सबसे पहले अपनी प्रोफाइल पर जाएं तथा 3 डॉट पर क्लिक करें।
  • Save ऑप्शन में जाकर वहां (+)के ऑप्शन को चुने।
  • उसके बाद आपने जिन जिन फोटो को Saved किया है उसे Add Collection में जोड़कर नया कलेक्शन तैयार करें।

8.Tag Photo से हटना

कभी-कभी क्या होता है कि कोई अपरिचित या फिर किसी भी ऐसे पोस्ट जो कि हम नहीं जानते उन पर Tag हो जाते हैं जिससे बहुत सी दुविधा  प्रकट हो जाती हैं ऐसे समय में हम अपने आप को उस पोस्ट से अलग करना चाहते हैं इसके लिए हम आपको निम्नलिखित जानकारी दे रहे हैं:

  • सबसे पहले अपनी Instagram Profile पर जाएं।
  • उसके बाद Person Icon के विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद किसी पोस्ट पर क्लिक करके Edit के ऑप्शन को Choose करें
  • अब आप Manually Approve Tag के विकल्प को On कर दीजिए जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार के tag के लिए आपसे अनुमति मांगी जाएगी।

9.Story Hide करना

जब भी हम Instagram पर किसी विशेष प्रकार की Story लगाना चाहते हैं तथा हम यह चाहते हैं कि वह Story सिर्फ कोई चुनिंदा लोग ही देखें तो उसके लिए हम और लोगों को Hide कर देते हैं तो सबसे पहले उसके लिए Setting में जाइए तथा Privacy के ऑप्शन में जाकर नीचे आपको Story का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें उसके बाद आप को Hide Story From का विकल्प दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा तथा उनमें से आप जिन लोगों से अपनी स्टोरी को Hide करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर सकते हैं तथा उन्हें चुनकर आप ओके कर दीजिए इससे आपकी Story उन लोगों तक नहीं पहुंच पाएगी।

10.Two Factor Authentication Enable करना

कभी कभी हमे Safety Purpose के लिए अपने Account को  Two Factor Authentication को Active रखना चाहिए जिससे हमारे Account safe रहते है।आज के समय में Data Leak तथा Account hack होना आम बात हो गई है।इसलिए  Two Factor ऑथेंटिकेशन हमारी Instagram I’d को Secure करता है।इसके इस्तेमाल से हम  One Time Verification Code के माध्यम से  Instagram पर Login बहुत आसानी से कर सकेंगे।

यह सुविधा Enable करने के लिए अपने Profile पर जाकर Hamburger Menu का चयन कर Settings पर जाएं और Security विकल्प को चुने। जहां आपको Security Option पर two factor ऑथेंटिकेशन विकल्प मिल जाएगा, Get Started पर click कर के Setup करलें।

11.Users को Group में Unfollow करना

कभी-कभी हमारी प्रोफाइल नहीं अच्छी पोस्ट करते हैं ना ही उनकी हमें जरूरत होती है वह तरह-तरह की बेकार पोस्ट के साथ सामने आते रहते हैं तथा हम उन्हें अपनी आईडी से हटाना चाहते हैं उसके लिए हम आपको निम्नलिखित तरीका बता रहे हैं।

  • अरे अपनी प्रोफाइल में जाकर उन व्हीलर्स की पहचान कीजिए।
  • उस User के ID Name पर क्लिक करें तथा Least Interacted With विकल्प को चुने।
  • उसके बाद Followers Tab पर जाकर Account You Don’t Follow पर क्लिक करें तथा वहां से उसको Remove कर दें।

12.Privacy Setting Setup

अपने अकाउंट को हम अब लिख करके रखते हैं जिससे बहुत से नए उधर हमारे Instagram अकाउंट को आसानी से देख सकते हैं कि हमने क्या पोस्ट किया कब किया तथा हमारे फोन वर्ष कितने हैं या सभी जानकारी उनको आसानी से मिल जाती है परंतु कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपनी प्राइवेसी का बहुत ख्याल होता है उसके लिए वह अपने प्रोफाइल पर प्राइवेसी लगा देते हैं जिसके कारण कोई अन्य उनकी आईडी को नहीं देख सकता इसके लिए हम आपको निम्नलिखित तरीका बता रहे हैं:

  • सबसे पहले आप Profile में जाकर Menu में जाए।
  • उसके बाद आपको Setting का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • सेटिंग का ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको Privacy का विकल्प सामने दिख जाएगा उस पर आप क्लिक करें
  • इतना करने के बाद आप Scroll करके जब नीचे जाएंगे तो आपको Private Account दिखेगा उस पर आप Tap करके On कर दें इससे आपकी आईडी सिक्योर हो जाएगी।

13.किसने Block/Unfollow किया यह जाने

कभी-कभी क्या होता है कि हमें यह नहीं पता चल पाता कि हमारे Followers कैसे कम हो रहे हैं तथा हमें किस ने ब्लॉक किया हुआ है उसके लिए हम आपको 1 तरीके के बारे में निम्नलिखित बता रहे हैं।

  • सबसे पहले Instafollow ऐप डाउनलोड करें
  • उसमे अपने Instagram आईडी को लॉग इन कर लें
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक Dashboard देखेगा जिसके द्वारा आपको Unfollow और  Block की सारी लिस्ट सामने दिख जाएगी।

14.Private Account की Pictures कैसे देखें

बहुत बार ऐसा होता है कि हम किसी विशेष इंस्टाग्राम आईडी की पिक्चर देखना चाहते हैं परंतु वह आईडी प्राइवेट अकाउंट में होती है जिसके कारण हम उनकी पिक्चर्स या वीडियोस पूरी तरह से देख नहीं पाते उसके लिए हम आपको निम्नलिखित तरीका बताने जा रहे हैं:

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Instore App एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।
Instore App
Instore App
  • App को ओपन करके उसमें अपनी Instagram आईडी खोलें
  • उसके बाद सर्च इंजन में जाकर उस आईडी को सर्च करके उनके सारे वीडियो, फोटो लापता नहीं से देख सकते हैं।

15.एक बार में ज्यादा यूजर्स Unfollow करना

कभी-कभी क्या होता है  हम अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में बहुत से ऐसे लोग को फॉलो कर लेते हैं जिनको हमें नहीं करना चाहिए होता है लेकिन यह तादाद ज्यादा होने पर हमें बहुत धीरे-धीरे सब को अनफॉलो करना पड़ता है परंतु इस पिक के बारे में हम आपको बता रहे हैं इसके माध्यम से आपकी एक बार में बहुत से यूजर्स को हम फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Instagram Cleaner App डाउनलोड कर ले।
Instagram
Instagram Cleaner App
  • उसके बाद अपने Instagram आईडी पासवर्ड डालकर आप लॉगइन हो जाए।
  • लॉगइन होने के बाद आपके सामने सारे इंटरफेस दिखने लगेंगे जिसमें आपके Following का भी ऑप्शन दिखेगा उस में जाकर आप एक बार में जितने चाहे उतने सिलेक्ट करके यूजर्स को Unfollow कर सकते हैं।

16.Unlimited Instagram Likes बढ़ाएं

हर कोई अपने Instagram Account को Secure दिखाने के लिए नए-नए तरीके अपनाता है उसके लिए वह बहुत से Likes उठाता है आज हम Instagram पर Unlimited Likes कैसे पाते हैं उसका तरीका नीचे बताने जा रहे हैं:

  • सबसे पहले आप गूगल सर्च इंजन में ighoot.com वेबसाइट सर्च करें।
Unlimited Instagram Likes
.Unlimited Instagram Likes
  • उसके बाद वहां पर आपको अपना ईमेल और पासवर्ड डालने को बोला जाएगा जिसे आप भली-भांति भी डाल दें।
  • अब आप से Mobile Number या फिर Registered Email ID पूछी जाएगी जिसे आप भली भांति दोबारा से डाल दें।
  • अब आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगी जिसे आप दर्ज करके अपने अकाउंट पर ढेर सारे Likes पा सकते हैं।

17.Download इंस्टाग्राम Picture,Video

जैसा कि आपको पता है कि Instagram के माध्यम से हम किसी भी Picture Video को डायरेक्ट डाउनलोड नहीं कर सकते उसके लिए हम तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं निम्नलिखित उन तरीकों के बारे में हम विशेष जानकारी देने जा रहे हैं:

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Vidmate डाउनलोड कर ले जो कि आप उपरोक्त जी के link से कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपको जो भी फोटो या वीडियो डाउनलोड करना है उसके दाहिने साइड तीन बिंदु पर क्लिक करके उस लिंक को कॉपी कर ले।
  • Vidmate.app खोल कर उसके सर्च बार में उसी लिंक को पेश करके आप आसानी से फोटोस और वीडियोस को डाउनलोड कर सकते हैं।

18.Instagram Follower बढ़ाने वाले App

जैसा कि आपको पता होगा कि वर्तमान समय में हर Instagram users फॉलोअर्स को बढ़ाना चाहता है तथा उसके लिए वह कई तरह के तरीकों को अपनाता रहता है परंतु उन्हें कोई Verified App की तलाश रहती है लेकिन मिल नहीं पाता इसके लिए हम निम्नलिखित उनके बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनके द्वारा आप आसानी से फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं।

  • Getinsta
  • TurboFollowers
  • Crowdfire
  • Free followers Likes App
  • Followers Gallery

19.Instagram Profile को लिंक से जोड़ना

यदि आप ऑनलाइन मार्केटिंग या फिर ब्लॉकिंग करते हैं तो उसके लिए आप अपनी Instagram प्रोफाइल में उनकी लिंक को आसानी से जोड़ सकते हैं जिससे आपकी link का भी ऐड हो जाएगा और यह बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। इसके द्वारा पसानी से किसी को भी अपनी जानकारी इस लिंक के माध्यम से दूसरों तक साझा कर सकते हैं तथा इसमें आप अपने हिसाब से Blog लिख कर पोस्ट भी कर सकते है।

20.Instagram के द्वारा Ads करना

जैसा कि पिछले कुछ समय से आपने देखा होगा Instagram पर बहुत सारे Ads स्टोरी आदि के माध्यम से हमें देखने को मिलते रहते हैं जिसके द्वारा बहुत लोगों तक ऐड पहुंच जाता है या कैसे होता है इसकी जानकारी हम नीचे आपको बताने जा रहे हैं।

  • सबसे पहले आप अपने Instagram की प्रोफाइल में जाएं।
  • उसके बाद आप Menu में जाकर Setting पर क्लिक करें।
  • सेटिंग में जाने के बाद आपको Ads का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको tap करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपको Ad topic का विकल्प सबसे ऊपर देखेगा उसे आप चुन लें।
  • उसमे कई तरह के Preference सामने दिखेंगे जिसमें आपको एक को चुन कर Save के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

Leave a comment