IAY List Kya Hai और इंदिरा गांधी आवास योजना लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे एवं iay.nic.in लिस्ट ऑनलाइन चेक करे जाने हिंदी में
केंद्र सरकार द्वारा देश के गरीब लोगों के लिए इंदिरा गांधी आवास योजना का शुभारंभ किया गया जिसके तहत सरकार द्वारा देश के गरीब लोगों के लिए पक्के मकानों का निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। देश के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के जिन बीपीएल लोगों ने इस योजना के तहत आवेदन किया है उन लोगों के लिए ग्रामीण विभाग मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन पोर्टल की सेवा शुरू कर दी गई है। इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जिन लोगों ने इंदिरा गांधी योजना में आवेदन किया है वह आसानी से ऑनलाइन मोड पर INDIRA GANDHI AAWAS YOJANA SUCHI में अपना नाम घर बैठे देख सकते हैं। जिन लोगो का नाम IAY List शामिल होगा केवल उन्हीं लाभार्थियों को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा।
आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां इसके उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एवं लिस्ट में अपना नाम देखने की प्रक्रिया आदि के बारे में बताएंगे। जो लोग इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
Indira Awas Yojana
इंदिरा गांधी आवास योजना देश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बिना बंधवा कर्मचारी, अल्पसंख्यक और गैर-एससी / एसटी वर्गों बीपीएल धारकों के लिए आरंभ की गई थी। क्योंकि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले इन लोगो को दो वक्त का खाना मुश्किल से नसीब होता है तो घर का सपना पूरा करना तो बहुत दूर की बात है। केंद्र सरकार द्वारा इन बीपीएल धारकों को अपना खुद का घर का सपना पूरा करने का अवसर प्रदान किया जाएगा जिसके माध्यम से इन लोगों के पास भी रहने के लिए छत होगी।
Indira Awas Yojana के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में घर बनाने के लिए 1.20 हज़ार रुपए और पहाड़ी क्षेत्रों में घर बनाने के लिए 1.30 हज़ार की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहेंगे कि अब इंदिरा गांधी आवास योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से जाना जाता है।

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है
IAY Yojana List
देश के जो भी इच्छुक लाभार्थी इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत आवेदन किया है और अपना नाम इस लिस्ट में देखना चाहते हैं तो घर बैठे ऑनलाइन मोड पर इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं और योजना के अंतर्गत लाभान्वित हो सकते हैं। इंदिरा आवास योजना लिस्ट में नाम शामिल होने के बाद ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा घर की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से लगभग 35 राज्यों के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को लाभ प्रदान किया जाएगा और सरकार द्वारा अपना घर बनाने के लिए धनराशि भी तीन किस्तों में प्रदान की जाएगी।
इंदिरा आवास योजना के मुख्य अंश
योजना का नाम | इंदिरा गांधी आवास योजना |
वर्ष | 2024 |
किसके द्वारा आरंभ हुई | केंद्र सरकार |
उद्देश्य | बीपीएल धारक एवं आर्थिक स्थिति से गरीब लोगो को मकान कि सुविधा प्रदान करना |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
लाभ | अपना खुद का घर |
विभाग | जिला ग्राम विकास अधिकारी / जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण |
योजना का प्रकार | केंद्र सरकार ने राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित और प्रबंधित किया |
वित्तीय सहायता धनराशि | ग्रामीण क्षेत्र में घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपए और पहाड़ी क्षेत्रों में घर बनाने के लिए 30 लाख की वित्तीय सहायता |
आवेदन की तिथि | जारी है |
आवेदन की अंतिम तिथि | अभी घोषित नहीं हुई |
इंदिरा गांधी आवास योजना का उद्देश्य
Indira Gandhi Awas Yojana का मुख्य उद्देश्य केवल यही है कि देश के जो भी नागरिक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं और अपना खुद का घर का सपना पूरा करने में अक्षम है। उन लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान कर घर की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जैसे आप सभी लोग जानते हैं कि सरकार द्वारा वर्ष 2022 तक प्रत्येक नागरिक के पास अपना खुद का घर होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके लिए सरकार द्वारा अब इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जिन लोगो का नाम इस लिस्ट में शामिल होगा उन्हें जल्दी घर बनाने के लिए सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें
इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी
- विकलांग नागरिक
- पूर्व सेवा कर्मी
- महिलाएं
- अनुसूचित जाति श्रेणियां
- अनुसूचित जनजाति श्रेणियां
- मुफ्त बंधुआ मजदूर
- विधवा महिलाएं
- कार्रवाई में मारे गए रक्षा या सांसदीय कर्मियों के परिजन
- समाज के सीमांत क्षेत्र के नागरिक
इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत आने वाले राज्यों की लिस्ट
- छत्तीसगढ़
- राजस्थान
- हरियाणा
- गुजरात
- ओडिशा
- महाराष्ट्र
- केरला
- कर्नाटका
- तमिल नाडु
- जम्मू एंड कश्मीर
- झारखंड
- मध्य प्रदेश
- उत्तराखंड
- उत्तर प्रदेश आदि
Feature Of Indira Gandhi Aawas Yojana
- इस योजना के माध्यम से वित्तीय सहायता राशि को बढ़ाया गया है जिसमें से मैदानी क्षेत्र में 70000 से 1.20 हज़ार और प्रवर्तीय राज्यों, दुर्गम क्षेत्रों एवं आईपी जिलों में 75,000 हज़ार से बढ़ाकर 1.30 हज़ार कर दी गई है।
- इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं मनरेगा के साथ मिलकर शौचालयों के लिए भी 12000 रुपए की धनराशि वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
- इंदिरा गांधी आवास योजना के माध्यम से एसपीसीसी की भी शुरुआत की गई है जो लोगों को वित्तीय सहायता के अलावा मकान के निर्माण में तकनीकी सहायता भी मुहैया कराएंगे।
- इस योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली धनराशि आवेदक के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी जिसके लिए आवेदक का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना अनिवार्य है।
- लगभग 3 वर्ष के अंतर्गत इस योजना के माध्यम से 35 राज्यों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल धारको को वित्तीय सहायता के रूप में 3 किस्ते प्रदान कर चुकी है।
- वर्ष 2022 तक सरकार द्वारा हाउस फॉर ऑल प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
- लोगों के पास अपना खुद का मकान नहीं है वह इस योजना के माध्यम से अपना खुद का घर का सपना बहुत ही आसानी से पूरा कर सकते हैं।
इंदिरा गांधी आवास योजना के लाभ
- 4 अप्रैल 2020 तक इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत 1,57,70,485 रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं जिसमें से केंद्र सरकार द्वारा 1,42,77,807 मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं।
- वर्ष 2020 तक 1,00,28,984 घरों के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है और इसके अलावा इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी युवकों को अब तक लगभग 1,44,745.05 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की जा चुकी है।
- इस योजना के माध्यम से 1 करोड़ लाभार्थियों को 25 स्क्वायर फीट का घर प्रदान किया जाएगा जिसमें शौचालय एवं रसोईघर अवश्य होगा।
- इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य में कुशल श्रमिकों से करवाया जा रहा है।
- केंद्र शासित प्रदेशों में आर्थिक सहायता की पूरी राशि केंद्र सरकार प्रदान करेगी।
- इस योजना के माध्यम से भारतीयों को प्रदान की जाने वाली राशि केंद्र तथा राज्य सरकार दोनों मिलकर उठाएंगी जिसमें से प्लेन एरिया में केंद्र सरकार 60% आर्थिक सहायता की राशि तथा 40% राज्य सरकार आर्थिक सहायता की राशि प्रदान करेगी। पहाड़ी क्षेत्र में केंद्र सरकार 90% तथा राज्य सरकार 10% आर्थिक सहायता की राशि लाभार्थियों को प्रदान करेगी।
Eligibility Of Indira Gandhi Aawas Yojana List
- इस योजना का लाभ केवल उन्हीं गरीब एवं बीपीएल धारको को प्रदान किया जाएगा जिनके पास अपना घर नहीं है।
- यह योजना केवल अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी, एसटी ग्रामीण परिवार के लिए है।
- आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास किसी भी तरह का कोई सरकारी निवास नहीं होना चाहिए।
- जिन व्यक्तियों को नौकरी पर रखा गया है, उनके लिए आय प्रमाण जिसमें 6 महीने का वित्तीय खाता विवरण, आईटीआर इत्यादि शामिल होना चाहिए।
- खरीदी या निर्मित की जा रही संपत्ति का प्रमाण।
गांधी आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जॉब कार्ड की प्रमाणित फोटो कॉपी
- आय प्रमाण पत्र
- BPL परिवार का प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट विवरण
श्रेणी वार SECC IAY सूची का डेटा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया
- इसके लिए आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करनी है।
- उसके बाद आपको होम पेज पर “अपनी ग्राम पंचायत की PWL डाउनलोड करें नाम से इस विकल्प पर क्लिक करें तथा एक नया कंप्यूटर टाइप ओपन करें।
- इस सूची में आपको कुल शामिल किए गए लाभार्थियों की संख्या एवं कुल निरस्त किए गए लाभार्थियों की संख्या मिलेगी।
- यह सूची जातिवाद अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक और अन्य श्रेणियों के लिए तैयार की गई है
- आई ए वाई सूची को आप pdf व excel फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं।
IAY List 2024 ऑनलाइन देखने का तरीका
- सर्वप्रथम आवेदक को भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।

- इस पेज पर आपको Stakeholder का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन में से आपको IAY /PMAYG Beneficiary list के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको अपना पंजीकरण नंबर को दर्ज करे और फिर सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे | इसके बाद आपके सामने लाभार्थियों की सूची आ जाएगी।

- अगर आपके पास पंजीकरण संख्या नहीं है तो “अग्रिम खोज” विकल्प पर क्लिक करें। अब सभी आवश्यक विवरण प्रदान करें। योजना प्रकार का चयन करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इस तरह आप इंदिरा गाँधी आवास योजना लिस्ट आसानी से देख सकते है।
एफ टी ओ ट्रैक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको आवाससॉफ्ट के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपको एफ टी ओ ट्रैकिंग के लिंक पर क्लिक करना है।

- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना एफटीओ नंबर या फिर पी एफ एम एस आई डी दर्ज करनी है।
- अब आपको कैप्चा कोड दर्ज करना है।
- इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप एक्टिव ट्रैक कर पाएंगे।
इंदिरा गाँधी आवास योजना में आवेदन करने का तरीका
- सर्वप्रथम आपको इंदिरा गांधी आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अब आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको आवाससॉफ्ट के टैब पर क्लिक करना है।
- अब आपको डाटा एंट्री के लिंक पर क्लिक करना है।

- अब आपको पंचायत तथा ब्लॉक स्तर से मिला हुआ User-ID तथा Password के माध्यम से लॉगइन करना है।
- आपको अपना यूजरनेम तथा पासवर्ड बदलना है।
- इसके बाद आपको लॉगइन पेज पर चार विकल्प दिखाई देंगे जोगी कुछ इस प्रकार है।
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन
- आवास ऐप द्वारा खींची गई फोटो का सत्यापन
- स्वीकृति पत्र डाउनलोड करन
- एफ टी ओ के लिए आर्डर शीट तैयार करना
- आपको इसमें से सबसे पहले वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।

- आपको इस आवेदन फॉर्म में चार प्रकार की डिटेल दर्ज करनी होंगी जो कि कुछ इस प्रकार है।
- पर्सनल डीटेल्स
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- कन्वर्जेंस डीटेल्स
- डीटेल्स फ्रॉम कंसर्न्ड ऑफिस
- आपको यह सभी डिटेल ध्यान पूर्वक भर के सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।
SECC Family Member Details
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको Stakeholders के सेक्शन में से SECC Family Member Details का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको State और PMAY ID आदि का चयन करना है।
- इसके बाद आपको Get Family Member Details के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने पूरी डिटेल्स आ जाएगी।
आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको इंदिरा गांधी आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अब आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको आवेदन स्थिति के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- आपको इस पेज पर एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना है।
- अब आपको आवेदन स्थिति देखे के लिंक पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आवेदन स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल एप स्टोर खोलना होगा।
- अब आपको सर्च बॉक्स में प्रधानमंत्री आवास योजना दर्ज करना है।
- इसके पश्चात आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी।
- आपको इस सूची मैं सबसे ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप मोबाइल ऐप डाउनलोड कर पाएंगे।
फीडबैक देने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको मैन्युबार के link पर क्लिक करना है।
- अब आपको फीडबैक के लिंक पर क्लिक करना है।

- इसके बाद आपके सामने एक फीडबैक फॉर्म खुलकर आएगा।
- आप को फीडबैक फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना है।
- अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप फीडबैक दे कर पाएंगे।
Grievance दर्ज करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- अब आपको मैन्युबार के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको पब्लिक ग्रीवेंस के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपको ग्रीवेंस टैब के अंतर्गत लॉज पब्लिक ग्रीवेंस के लिंक पर क्लिक करना है।

- अब यदि आप पोर्टल पर पंजीकृत हैं तो आपको लॉगइन करना पड़ेगा। और यदि आप पंजीकृत नहीं है तो आपको इस पोर्टल पर क्लिक हियर टू रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करके पंजीकरण करवाना है।

- इसके बाद आपके सामने ग्रीवेंस फॉर्म खुलकर आएगा।
- आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करनी है।
- इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप Grievance दर्ज कर पाएंगे।
ग्रीवेंस स्टेटस देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको मैन्युबार के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपको पब्लिक ग्रीवेंस के लिंक को सिलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पोर्टल खुल कर आएगा जिसमें आपको व्यू स्टेटस के लिंक पर क्लिक करना है।

- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल आईडी तथा सिक्योरिटी कोड दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
- ग्रीवेंस स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।
Contact us
- PMAYG Technical Helpline Number
- Toll-Free Number– 1800-11-6446
- Mail us- support-pmayg@gov.in
- PFMS Technical Helpline Number
- Toll-Free Number- 1800-11-8111
- Mail us- helpdesk-pfms@gov.in