Google Verified Calls App क्या है- गूगल वेरिफ़िएड कॉल एप्प कैसे काम करता है

Google Verified Calls App Kya Hai और गूगल वेरिफ़िएड कॉल एप्प कैसे काम करता है एवं App Download Kaise Kare व फीचर्स को कैसे एक्टिवेट करें

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं गूगल वेरीफाइड कॉल ऐप के बारे में। जैसे कि हम सब जानते हैं कि गूगल द्वारा समय-समय पर काफी सारी नई एप्स लांच की जाती हैं जो हमारे लिए काफी फायदेमंद होती हैं इसी तरह से गूगल ने एक नई  एप को लांच किया है जिसका नाम है गूगल वेरीफाइड कॉल एप तो चलिए दोस्तों आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि Google Verified Calls App क्या है अथवा  यह ऐप कैसे काम करता है जानने के लिए कृपया हमारी पोस्ट विस्तार से पढ़ें।

गूगल वेरीफाइड कॉल एप क्या है?

गूगल वेरीफाइड कॉल एप के द्वारा आपको पता चलेगा कि कौन आपको कॉल कर रहा है और साथ ही साथ इस ऐप के माध्यम से पता चलेगा कि जिस नंबर से आपको कॉल आ रहा है वह वेरीफाई है या नहीं। दोस्तों अब तक अननोन नंबर को जानने के लिए लोगों द्वारा ट्रूकॉलर ऐप का इस्तेमाल होता था जिसके माध्यम से हमें पता चलता था कि कौन हमें कॉल कर रहा है। लेकिन अब यहां पर गूगल ने Google Verified Calls App लॉन्च किया है जो ना सिर्फ आपको यह बताएगा कि आपको कौन कॉल कर रहा है बल्कि यह भी बताएगा कि किस ब्रांड के यहां से आपको कॉल आ रहा है। और साथ ही साथ आपको बताएगा कि जिस नंबर से आपको कॉल आ रहा है वह वेरीफाइड है या नहीं।

Google Verified Calls App
Google Verified Calls App

यह भी पढ़े: Google Duo App क्या है

Google Verified Calls App के फायदे?

  • गूगल वेरीफाई कॉल ऐप के माध्यम से आपको पता चलेगा के आपको कौन कॉल कर रहा है।
  • इस ऐप के माध्यम से अगर आपको किसी कंपनी का कॉल आ रहा है तो उस कंपनी का लोगो भी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • गूगल द्वारा इस ऐप के माध्यम से यह भी बताया जाएगा कि जिस नंबर से आपको कॉल आ रहा है वह वेरीफाइड है या नहीं।
  • इसके साथ-साथ गूगल वेरीफाइड कॉल आपके द्वारा आपको ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग की फैसिलिटी भी प्रदान की जाएगी।
  • इस ऐप का इस्तेमाल करके अगर आप किसी से बात करना नहीं चाह रहे हैं तो आप उस नंबर को ब्लॉक भी कर सकते हैं।

फर्जी कॉल से मिलेगा छुटकारा

फर्जी कॉल का पता लगाने के लिए हम सब पहले ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करते थे। दोस्तों आपको बता दें कि Google Verified Calls App के माध्यम से अब आपको पता चल जाएगा कि जिस का कॉल आ रहा वह सही है या फर्जी। अगर किसी फर्जी नंबर से कॉल आता है तो आप उसे इस ऐप के माध्यम से ब्लॉक भी कर सकते हैं।

इस ऐप को कहां कहां लांच किया गया है?

दोस्तों आपको बता दें कि गूगल के इस फीचर को अभी तक भारत, ब्राजील, स्पेन, मेक्सिको और अमेरिका में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़े: Google Keep App क्या है

गूगल फोन में गूगल वेरीफाइड कॉल फीचर्स को कैसे एक्टिवेट करें?

Google फोन में गूगल वेरीफाइड कॉल फीचर को एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले Google Verified Calls App को अपने मोबाइल में खोलें।
  • मोर के बटन पर क्लिक करें, बटन पर क्लिक करने के बाद यह डायरेक्ट आपको मोबाइल की सेटिंग सेक्शन में पहुंचा देगा।
  • अब आपको कॉलर आईडी और स्पैम ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपके सामने टर्न ऑन और टर्न ऑफ का ऑप्शन आ जाएगा आपको उसे टर्न ऑन करके वेरीफाइड कॉल एप को ऑन कर देना है।

गूगल एंड्राइड फोन में Google Verified Calls App को कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है।
  • प्ले स्टोर में जाने के बाद आपको सर्च बॉक्स में गूगल वेरीफाइड कॉल आपको टाइप करना है।
Google Verified Calls App
Google Verified Calls App
  • गूगल वेरीफाइड कॉल एप  आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
  • आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है
  • इस तरह से गूगल वेरीफाइड कॉल एप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।
Conclusion

प्रिय दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि Google Verified Calls App क्या है अथवा इसके फीचर्स क्या है आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और चीजों के बारे में जानकारी प्रदान करती रहूंगी अगर आपको कोई भी कठिनाई आए तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आप का कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

Leave a comment