Google AI Bard Kya Hota Hai और गूगल एआई बार्ड को इस्तेमाल करने का तरीका क्या है एवंजाने ChatGPT से क्यों अलग है
वर्तमान समय में Chat Bot Artificial Intelligence को लेकर Technology के क्षेत्र में काफी ज्यादा चहल-पहल देखने को मिल रहे हैं जिससे लोगों का ध्यान Chat GPT पर ज्यादा केंद्रित रहा है ऐसे में Google ने भी इस दौड़ में अपना नाम दर्ज कराते हुए की AI-Powered Google Search Feature Google Bard AI शुरुआत की है। जोकि अपनी Users को बेहतर और सही जवाब देने के लिए सक्षम है हालांकि इस तकनीक का इस्तेमाल Google पहले भी Google Lens और Google Assistant में करता आया है परंतु Chat GPT Service के बाद इसकी कार्यशैली में और भी बदलाव करते हुए Google ने इसे दोबारा से मार्केट में उतारा है तो आज इस लेख में हम आपको Google Bard AI से संबंधित जानकारी विस्तार से बताएंगे।
Google Bard AI Kya Hai?
गूगल बार्ड Technology के क्षेत्र में एक प्रकार की ऐसी तकनीक है जिसे संवादों के अनुप्रयोग हेतु भाषा मॉडल के द्वारा संचालित किया जाता है या फिर आप सरल भाषा में कहें तो यह Artificial Intelligence पर आधारित Online Chat Bot Service ही है जोकि काम को और भी आसान करने के लिए मनुष्यों के साथ बातचीत करके ज्ञान प्राप्त करता है ऐसे में Google ने अपनी ही Artificial Intelligence Technology को Integrate करने का कार्य किया है इसके अंतर्गत User आसानी से अपने सवालों जवाब प्राप्त कर सकेंगे खास करके उन सवालों के जवाब ये बेहतर तरीके से प्राप्त कर पाएंगे जो की Google Search में Users को नहीं मिल पाते थे।
गूगल एआई बार्ड को सरल भाषा में समझे
Google Bard AI पूर्ण रूप से संवाद अनुप्रयोगों के भाषा मॉडल के द्वारा संचालित किया जाता है जोकि पूर्ण रूप से वार्तालाप क्षमताओं पर ही आधारित हैं ऐसे में Users के द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब तुरंत प्राप्त किया जा सकता है हालांकि आप Google Bard को Chat GPT का प्रतिद्वंद्वी तो मान सकते हैं परंतु Google की LaMDA Language Model को आप ज्ञान के आधार पर देखेंगे तो ये एक बेहतर विकल्प समझ में आएगा ऐसे में इसे आसानी से इस्तेमाल भी कर सकेंगे और यह सीधे तरीके से Internet के साथ जोड़कर कार्य करने की क्षमता रखता है।जिससे वह वर्तमान समय की जानकारियों को Update कर सके।
Key Highlights of Google Bard AI
Topic | Google Bard AI |
Developer | Google & Alphabet Service |
Model Name | LAMDA Model |
Launch | February 2023 |
Uses | Users द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब |
Official Portal | Click Here |
Google Bard AI की Launching
यदि Google Bard की घोषणा की बात की जाए तो 6 फरवरी को Google और Alphabet के भारतीय मूल के CEO Sundar Pichai के द्वारा इसकी घोषणा की गई है और गुस्सा करते समय यह भी बताया गया था कि Google Bard AI गूगल की Language Model For Dialogue Application के द्वारा संचालित किया गया है जिसका हाल ही में 2 साल पहले अनावरण Google ने किया था ऐसे में एक बेहतर विकल्प हो सकता है आने वाले समय में Internet और Technology के क्षेत्र में।
गूगल एआई बार्ड में सम्मिलित Features
- Google Bard AI के अंतर्गत Users को Power,Intiligence और Creativity का Combination प्राप्त होगा।
- Google Bard को जानकारियां Web और User Response के द्वारा प्राप्त होती है।
- Google Bard AI,LaMDA के Light Model संस्करण का उपयोग प्रारंभिक परिक्षण उद्देश्यों हेतु करता है।
- इसके माध्यम से भविष्य में AI System को और बेहतर बनाने हेतु Feedback एकत्रित किया जाता है।
यह भी पढ़े: Chatgpt Login Error कैसे Fix करे
Google Bard AI को इस्तेमाल करने का तरीका
- सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone के Google Homepage पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपको Search Query को Type करके Search कर लेना होगा।
- उसके बाद आपके सामने Search Result Open हो जाएगा जहां पर आपको Chat With Google Bard का Option दिखाई देगा ऐसे में उस Bard Chat Window को Open करने के लिए Chat Icon पर Click कर देना होगा।
- अब आपको उस Chat Window में अपने Question को Type करके Search करना होगा।
- जिसके बाद आपको उसका जवाब बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा।
गूगल एआई बार्ड का इस्तेमाल Users कब कर सकेंगे
जैसा कि हम आपको बताते चलें कि Google Bard AI वर्तमान समय में Testing में चल रहा है जो कि Company के ही कुछ Developers के एक चुनिंदा समूह के द्वारा इसकी Testing की जा रही है और Google ने अभी तक इसे व्यवस्थित रूप से Roll Out नहीं किया है हालांकि अगले महीने इसे मार्केट में उतारने की उम्मीद की जा रही है परंतु जब तक Google इसकी AI तकनीक को बेहतर क्षमताओं के साथ विस्तार नहीं कर देता तब तक यह इससे लांच नहीं करेगा और ऐसे में तब तक के लिए टूल प्रारंभिक परीक्षण चरण में Google Bard अपनी Performance को और बेहतर बनाता चला जाएगा ऐसे में आम Users के लिए अभी Google Bard शुरू नहीं किया गया है।
Google Bard और Chat GPT में अंतर क्या है और ये एक दूसरे से क्यों अलग है?
वैसे तो यदि देखा जाए तो Google Bard और Chat GPT दोनों के द्वारा एक ही कार्य को व्यवस्थित रूप से किया जाता है परंतु यह दोनों एक दूसरे से अलग क्यों है इस अंतर के बारे में हम निम्नलिखित विस्तार से बताने जा रहे हैं।
Google Bard AI | Chat GPT |
इसके अंतर्गत आपको तमाम प्रकार की जानकारियां आज की तिथि के हिसाब से प्रदान की जाएगी | इसके अंतर्गत केवल वर्ष 2021 से पहले की जानकारियों को ही सम्मिलित किया गया है उसके बाद की जानकारी आप हासिल नहीं कर सकेंगे |
यह Google Search Engine के साथ जोड़कर ज्यादा बेहतर विकल्प Users को प्रदान करता है | इसके अंतर्गत Microsoft Company ने निवेश किया है तो ऐसे में यह Microsoft Bing Engine के द्वारा संचालित होता है |
इसके माध्यम से आपको बेहतर और व्यवस्थित तरीके से जानकारी प्रदान की जाती है | इसके द्वारा आपको बेहतर तरीके से जवाब प्राप्त हो पाता है |
इसके माध्यम से सभी महत्वपूर्ण Websites के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जा सकती है जोकि पूर्ण रूप से विश्वसनीय होती है | internet पर मौजूद सीमित डाटाओं के माध्यम से ही जानकारी प्रदान की जाती है |
वर्तमान समय में यह केवल सरल प्रश्नों का ही जवाब दे पाने में सक्षम है परंतु आने वाले समय में इसे और Update किया जा रहा है | इसके माध्यम से आप जटिल से जटिल प्रश्नों के उत्तर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं |
फिलहाल यह परीक्षण अवधि में कार्यरत है जोकि चुनिंदा Developer के माध्यम से ही Testing प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सकता है | यह वर्तमान समय में Publicly भी Use किया जा सकता है |
गूगल एआई बार्ड से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
6 February 2023
Google CEO Sundar Pichai
Chat GPT
भाषा मॉडल LaMDA पर