D Pharma Kya Hai और डी फार्मा कोर्स कैसे करे एवं जानें इसकी योग्यता, वेतन, लाभ, Entrance Exam की Preparation व कोर्स फ़ीस हिंदी में
12वीं करने के बाद लाखों छात्र अपना कैरियर बनाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में अपना दाखिला लेते हैं जिससे वह अपने भविष्य को एक बेहतर व्यवस्था के अंतर्गत ढाल सके ऐसे में कुछ इंजीनियर बनते हैं तो कुछ सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी करते हैं बहुत से ऐसे भी हैं जो निम्न स्तर के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए Graduation करके नौकरी भी करने लगते हैं लेकिन बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जो कि Medical और Pharmacy के क्षेत्र में जाकर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं ऐसे में यदि बारहवीं करके कोई छात्र फार्मा के क्षेत्र में जाना चाहता है तो उसके लिए सबसे बेहतर कोर्स D Pharma का होगा जिसके बारे में इस लेख के माध्यम से हम आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।
D.Pharma Course क्या है?
डी फार्मा मेडिकल के क्षेत्र में 2 वर्षीय Diploma Course जिसे हम Diploma in Pharmacy के नाम से भी जानते हैं इसके अंतर्गत कोर्सों को 4 सेमेस्टर में वर्गीकृत किया गया है जिसमें फार्मा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान की जाती है कि दवाई कैसे बनती है उसकी Marketing और उसका Distribution कैसे किया जाता है यदि कोई अभ्यर्थी 12वीं के बादD Pharma कोर्स करता है तो उसे किसी फार्मेसी स्टोर पर Job भी प्रदान की जाती है और वह अपना खुद का Medical Store भी खोल सकता है क्योंकि वर्तमान समय में फार्मेसी के क्षेत्र में लोगों का ज्यादा ध्यान केंद्रित हुआ है।
यह भी पढ़े: B Pharma Kya Hai
D Pharma Course हेतु योग्यता
यदि कोई छात्र अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी कर लिया है और D Pharma कोर्स के अंतर्गत दाखिला लेना चाहता है तो उसके लिए कुछ योग्यता भी निर्धारित की गई है जिसके बारे में निम्नलिखित जानकारी हम देने जा रहे हैं।
- D Pharma Course में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं उत्तर करना किसी पर मान्यता प्राप्त कॉलेज /स्कूल से अनिवार्य है।
- अभ्यर्थी को 12वीं की परीक्षा PCB या PCM दोनों में से किसी एक से पास करनी अनिवार्य है।
- जो भी अभ्यर्थी डी फार्मा कोर्स के अंतर्गत Admission चाहता है उसे अपनी बारहवीं की परीक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
- D Pharma Course के अंतर्गत दाखिला लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।
D Pharma Course हेतु Entrance Exam
डी फार्मा कोर्स के अंतर्गत एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता पड़ती है जिसके माध्यम से ही किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में दाखिला हो पाता है हालांकि वर्तमान समय में बहुत से ऐसे प्राइवेट कॉलेज भी हैं जो सीधे तौर पर D Pharma Course के अंतर्गत दाखिला प्रदान कर रहे हैं ऐसे में डी फार्मा कोर्स हेतु Entrance Exam की सूची हम आपको निम्नलिखित दर्शाने जा रहे हैं।
- GPAT
- UPSEE – Pharmacy
- MHT CET
- GUJCET
- RUHS-P
- AU AIMEE
- WBJEE-Pharmacy
- OJEE-Pharmacy
- Goa CET
- KCET
यह भी पढ़े: नर्स कैसे बने
D Pharma Course कैसे करें?
यदि आप डी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपनी 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी उसके बाद आपको किसी भी प्राइवेट कॉलेज या फिर सरकारी कॉलेज में दाखिला लेने की आवश्यकता पड़ेगी जहां पर आपको 2 वर्ष में 4 सेमेस्टर के माध्यम से D Pharma Course से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की जाएगी और उसके बाद आपको 3 महीने की इंटरशिप के लिए बाहर भेजा जाएगा जहां पर आप बेहतर तौर पर फिजिकल की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे वहां की Training पूरी करने के बाद आपको अंतिम परीक्षा देनी होगी जिसमें पास होने के बाद आपको डी फार्मा कोर्स की Certificate प्रदान कर दी जाएगी इसके बाद आप कहीं पर भी Pharmacist के तौर पर जॉब कर सकते हैं।
D Pharma Course का लाभ क्या है?
- यदि कोई छात्र D Pharma Course करता है तो रिसर्च के क्षेत्र में उसका कैरियर बेहतर तरीके से बन सकेगा।
- वर्तमान समय में डी फार्मा को लेकर काफी ज्यादा इसको देखने को मिलता है जिससे आसानी से फार्मेसिस्ट के तौर पर जॉब प्रदान की जा सकती है।
- देश के साथ ही साथ विदेशों में भी D Pharma Course की काफी अहमियत देखने को मिलती है ऐसे में आप विदेश में भी नौकरी कर सकते हैं।
- डी फार्मा की डिग्री प्राप्त करने के बाद आप स्वयं का Medical Store भी खोल सकते हैं
- किसी भी कॉलेज और संस्थानों में D Pharma Course करने के बाद एक सहायक शिक्षक के तौर पर आप कार्यरत हो सकते हैं।
D Pharma Course का Syllabus
जैसा कि आपको बताया जा चुका है कि D Pharma Course का कोर्स जो होता है वह दो वर्षीय होता है जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं जिसके अंतर्गत फार्मा से संबंधित विशेष प्रकार का ज्ञान प्रदान किया जाता है ऐसे में प्रथम और द्वितीय वर्ष में उन सिलेबस की सूचना पर प्रदर्शित करने जा रहे हैं तो आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
First Year(1st Semester)
- औषध बनाने की विद्या I
- औषध बनाने की विद्या II
- फार्मास्युटिकल रसायन विज्ञान I
First Year(2nd Semester)
- फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री II
- फार्माकोग्नॉसी
- फार्माकोलॉजी विष विज्ञान
Second Year(3rd Semester)
- बायोकैमिस्ट्री क्लीनिकल पैथोलॉजी
- फार्मास्युटिकल न्यायशास्र
- मानव शरीर रचना विज्ञान शरीर विज्ञान
Second Year (4th Semester)
- ड्रग स्टोर व्यापार प्रबंधन
- स्वास्थ्य शिक्षा समुदाय फार्मेसी
- अस्पताल नैदानिक फार्मेसी
D.Pharma Course पूरा करने के Career विकल्प
यदि देखा जाए तो डी फार्मा की मांग पिछले कुछ वर्षों में काफी तेजी से बढ़ी है और ऐसे में शुरुआती दौर में जिन जिन छात्रों ने D Pharma Course किया है वह एक बेहतर कैरियर के साथ जीवन व्यतीत कर रहे हैं और बहुत से सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में बेहतर नौकरियां भी प्रदान की जा रही है ऐसे में निम्नलिखित हम आपको डी फार्मा कोर्स पूरा करने के बाद कहां-कहां नौकरी प्रदान की जा सकती है उसकी सूची प्रदर्शित करने जा रहे हैं।
- Drugs Inspector
- Medical Store
- Medical Agency
- Medical Representative in Drugs Manufacturing Company
- Medicine Marketing Manager
- Scientific Officer
- Production Executive
- Pharmacist
- Job in Research Centre
D.Pharma Course करने के बाद वेतनमान
यदि डी फार्मा कोर्स करने के बाद आपको किसी सरकारी स्कूल कॉलेज संस्था या हॉस्पिटल में कार्य करने का मौका मिलता है तो ऐसे में आपको शुरुआती दौर में ₹25000 से 30,000 मासिक वेतन के तौर पर प्रदान किए जा सकते हैं और वही Private Sector में यह राशि ₹20000 से ₹25000 तक सीमित होती है हालांकि जैसे-जैसे आप का Experience बढ़ता रहेगा तो आपके वेतनमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और यदि आप खुद का Medical Store खोल कर बैठ जाते हैं तो ऐसे में आपको अनगिनत फायदे भी हो सकते हैं।
D.Pharma Course हेतु Entrance Exam की Preparation
आज के समय में किसी भी क्षेत्र में प्रवेश परीक्षा देना आसान नहीं होता है उसके लिए आपको अच्छी खासी मेहनत करने की आवश्यकता पड़ती है और यदि आप डी फार्मा कोर्स के अंतर्गत Entrance Exam की तैयारी कर रहे हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित बताए गए कुछ टिप्स काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
- जब भी किसी भी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करें तो उसका सिलेबस आपके पास अवश्य तौर पर होना चाहिए और ऐसे में यदि आप ऑनलाइन माध्यम से इसकी तैयारी करना चाहते हैं तो बहुत से ऑनलाइन सिलेबस आपको आसानी से प्रदान किए जा सकते हैं।
- गत वर्षो में पूछे गए प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत सवालों को पढ़ना और हल करना जरूरी है इससे आपका आत्मविश्वास और उसके पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
- अपनी तैयारियों के बीच बीच में मॉक टेस्ट अवश्य तौर पर दें इससे आपके अंदर का आत्मविश्वास निरंतर बढ़ता रहता है वर्तमान समय में बहुत से ऐसे कोचिंग संस्था और Website है जो ऑनलाइन माध्यम से Mock Test कर आते रहते हैं।
- अपनी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के दौरान अपना स्वयं का टेस्ट लेते रहना चाहिए जिसके लिए आपको सवालों को चुनकर उसका जवाब अपने से लिखना चाहिए इससे आपके सोचने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी।
भारत के Top 10 D Pharma Colleges List
- Mahendra gaytri Paramedical College, Barely
- Dev Bhoomi Group of Institute, Dehradun
- Rakshpal Bahadur Institute of Pharmacy,Delhi
- Manipal College of Pharmaceutical Science, Karnataka
- Swami Vivekananda Suharto University,Meerut
- Delhi Pharmaceutical Science & Research University,New Delhi
- Poona College of Pharmacy,Pune
- Wisdom School of Management, Ahmedabad
- Deccan School of Pharmacy, Hyderabad
- Varun Arjun Medical College, Shahjahanpur