क्रेडिट कार्ड से लेनदेन विफल, लेकिन पैसा डेबिट हो गया- प्रार्थना पत्र हिंदी में

Credit Card Se Paise Debit Hone Par Application कैसे लिखे और क्रेडिट कार्ड से लेनदेन विफल लिखने की प्रक्रिया जाने व अत्यधिक जानकारी प्राप्त करे हिंदी में

किसी भी बैंक उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्ड जरूर दिया जाता है इस Credit Card के माध्यम से यदि आपके पास पैसा नहीं भी है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जो बाद में आप किसी निश्चित दर पर Bank को लौटा भी सकते हैं यह प्रकार के एटीएम की तरह ही कार्य करता है परंतु कई बार ऐसा होता है कि जब आप Shopping के लिए जाते हैं वहां क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर लेते हैं और आपका Balance भी कट जाता है परंतु दुकानदार को पैसा नहीं मिल पाता और ऐसे में पैसे को वापस पाने के लिए अब बैंक को एक प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं जिसके बाद आसानी से आपका Refund मिल जाएगा।

Credit Card से लेनदेन विफल हो जाना

बहुत बार ऐसा होता है कि जब कोई भी व्यक्ति शॉपिंग के लिए जाता है और खरीदारी हेतु अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता है तो दुकानदार के द्वारा दी गई Swipe Machine में Card को डालकर Payment करता है ऐसे में उसके Credit Card से पैसा कट जाता है परंतु दुकानदार को पैसा प्राप्त नहीं हो पाता इस अवस्था में फिर उन्हें अलग से पैसा देना पड़ जाता है लेकिन इसके लिए यदि आप अपने Bank के Toll Free Number या फिर प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायत दर्ज कराएंगे तो आपकी समस्या का तुरंत समाधान भी किया जा सकेगा।

क्रेडिट कार्ड से लेनदेन विफल
क्रेडिट कार्ड से लेनदेन विफल

यह भी पढ़े: एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

क्रेडिट कार्ड से लेनदेन विफल होने पर क्या करें

यदि कभी भी ऐसी परिस्थिति हो कि Credit Card के लेनदेन में दिक्कत आ रही है या फिर आपका Balance कट गया है परंतु दुकानदार को प्राप्त नहीं हो पाया है तो इस अवस्था में आप तुरंत अपने बैंक जाकर एक प्रार्थना पत्र अपने Bank Manager को दें और उन्हें अपनी स्थिति से अवगत कराए जिसके बाद आपकी समस्या का हाल तुरंत किया जा सकेगा हालांकि 24 घंटे के अंदर पैसे वापसी किए जाते हैं परंतु कभी-कभी Network Issue के माध्यम से यहां पर भी सफलता हाथ लगती है।

Credit Card से लेन देन विफल होने पर प्रार्थना पत्र

यदि आप क्रेडिट कार्ड से लेनदेन सफल होने पर प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हैं और आपको Application लिखना नहीं आता है तो निम्नलिखित हम Demo के माध्यम से आपको विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

Credit Card Se Paise Debit Hone Par Application Demo-1

सेवा में,

शाखा प्रबंधक

पंजाब नेशनल बैंक

आईएमए बिल्डिंग

लहुराबीर,वाराणसी

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके बैंक का क्रेडिट कार्ड धारक हूं और आपको अवगत कराना चाहता हूं कि कल शाम को मैं मैक्स शॉपिंग मॉल सिगरा खरीदारी के लिए गया था परंतु जब मैं अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट करने लगा तो मेरे क्रेडिट कार्ड से पैसा कट गया जिसका मैसेज मेरे मोबाइल पर आया लेकिन भुगतान नहीं हो पाया ऐसे में मुझे बाद में अतिरिक्त पैसा देना पड़ा।

अतः आप श्रीमान से मेरा विनम्र अनुरोध है की मेरे क्रेडिट कार्ड जांच करके यह सुनिश्चित करें कि मेरा पैसा क्यों काटा है और पैसे वापसी की स्वीकृति प्रदान करें धन्यवाद!

आपका आभारी

मनोज कुमार

कार्ड नंबर:6535895235475

पता:सोनातलब,पचक्रोशी

मोबाइल:6899****54

यह भी पढ़े: पंजाब एण्ड सिंध बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

Credit Card Se Paise Debit Hone Par Application Demo-2

सेवा में,

ब्रांच मैनेजर

स्टेट बैंक आफ इंडिया

गोलघर,कचहरी

वाराणसी

महाशय,

समीना निवेदन है कि मैं सूरज कुमार आपके बैंक का क्रेडिट कार्ड धारक हूं और मेरा कार्ड संख्या 10152753521820 है पर मैं आपका अवगत कराना चाहता हूं कि कल मैं अपने बेटे की फीस जमा करने सनबीम स्कूल वरूणा गया हुआ था जहां पर मैंने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फीस जमा करने हेतु स्वाइप मशीन में डाला हालांकि मेरे अकाउंट से पैसा कट गया लेकिन स्कूल के अकाउंट में भुगतान नहीं हो पाया जिस कारण से मुझे वहां पर कैश फीस जमा करनी पड़ी।

ऐसे में मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि मेरे क्रेडिट कार्ड की स्थिति की हड़ताल करें और मेरे कटे पैसे को वापस करने की कृपा करें।

धन्यवाद!

भवदीय,

सूरज कुमार

कार्ड नंबर:10152753521820

पता:खजुरी कॉलोनी

मोबाइल:6399****55

क्रेडिट कार्ड से लेनदेन विफल होने से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
क्रेडिट कार्ड से पैसा कट जाने पर क्या करें?

यदि आपके क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पैसा कट गया है परंतु भुगतान नहीं हुआ है तो ऐसी स्थिति में आप कस्टमर केयर में संपर्क कर सकते हैं या फिर अपने बैंक जाकर प्रार्थना पत्र देकर भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड से पैसा किस प्रकार कट जाता है?

कभी-कभी बैंक के सर्वर इशू हो जाने से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर पैसा कट जाता है परंतु भुगतान नहीं हो पाता लेकिन ऐसे में घबराने की आवश्यकता नहीं है 24 घंटे के अंदर पैसे की वापसी भी हो जाती है।

Leave a comment