Character Certificate Kya Hai और चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे व सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का तरीका क्या है
जब भी हम स्कूल अथवा कॉलेज में एडमिशन के लिए या फिर एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में जाते हैं या फिर किसी सार्वजनिक कार्य अथवा नौकरी के लिए तो हम कई प्रकार के दस्तावेजों को संलग्न करके आगे के प्रोसेस में हिस्सा लेना होता है जिसमें हमें अपने पिछले क्लास के रिजल्ट के साथ-साथ ट्रांसफर सर्टिफिकेट तथा और भी बहुत से उपयोगी दस्तावेजों को जमा करना होता है उन्हीं में से एक ऐसा भी होता है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं परंतु वह होता बहुत ही ज्यादा उपयोगी है जिसे हम Character Certificate अथवा चरित्र प्रमाण पत्र तो आज हम आपको इस Article के माध्यम से कैरेक्टर सर्टिफिकेट के बारे में विस्तार से जानकारी तथा बताएंगे चरित्र प्रमाण पत्र Onlineआवेदन कैसे किया जाता है जिससे आपको यदि चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना हो |
Character Certificate (चरित्र प्रमाणपत्र) क्या है
जैसा कि उपरोक्त आपको बताया कि किसी स्कूल अथवा कॉलेज में एडमिशन लेने हेतु अथवा सार्वजनिक कार्य या नौकरी हेतु जब हम जाते हैं तो वहां हमसे Character Certificate की मांग की जाती है चरित्र प्रमाण पत्र एक प्रकार से आपके चरित्र का प्रमाण होता है जो कि आपके पिछले स्कूल अथवा कॉलेज में किए गए कार्य को दर्शाता है यह इसलिए आवश्यक रूप से मांगा जाता है कि जिस विद्यालय में आप Admission ले रहे हो वहां पर आपके आचरण का सही पता चल सके जो कि आपके पुराने स्कूल व कॉलेज के द्वारा बनाकर दिया जाता है
इससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि पिछली कक्षा में आपका किस तरह का व्यवहार था तथा आपके आचरण किस तरह के थे इस Character Certificate के द्वारा ही अगली कक्षा में आपके आचरण के हिसाब से प्रवेश दिया जाता है वो भी विद्यालय द्वारा पूरी तरह से इसे सुनिश्चित करने के बाद ही आपका दाखिला होता है।
यह भी पढ़े: जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये
Character Certificate का इस्तेमाल
चरित्र प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कई क्षेत्रों में किया जाता है जिससे जिस व्यक्ति के लिए या प्रमाण पत्र बनाया जाता है इससे उसका आचरण एवं व्यवहार का पता चलता है स्कूल कॉलेज के अलावा सार्वजनिक नौकरी या फिर पासपोर्ट बनवाने आदि के लिए भी उपयोग में लाया जाता है यह पता चलता है कि वह व्यक्ति किसी भी अपराधिक छवि का नहीं है एवं इसका आचरण अच्छा है जब भी किसी सरकारी नौकरी या फिर किसी स्कूल में दाखिले की बात आती है तो सबसे पहले Character Certificate का नाम जरूर आता है स्कूल कॉलेज के लिए तो यह Principal के द्वारा बनाया जाता है परंतु किसी नौकरी या Passport के लिए या Area की पुलिस स्टेशन में जाकर Verify करने के बाद ही बनाया जाता है या किसी उच्च स्तर के अधिकारी के द्वारा बनाकर उनकी हस्ताक्षर कराई जाती है जिसके बाद ही Character Certificate मान्य होता है।
चरित्र प्रमाण पत्र बनने हेतु लगने वाला समय
जब हमें Character Certificate बनवाना होता है तो उसके लिए हमें स्कूल कॉलेज या फिर क्षेत्रीय पुलिस स्टेशन आदि जाना पड़ता है ऐसे में इसमें कुछ समय लग जाता है जैसे यदि आप स्कूल अथवा कॉलेज के माध्यम से चरित्र प्रमाण पत्र किसी Admission लेने हेतु बनवा रहे हैं तो उसके लिए आपको 2 से 3 दिन का समय देना होता है परंतु जब आप Passport बनवाने या फिर कोई सरकारी नौकरी के लिए चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो आपको क्षेत्रीय पुलिस स्टेशन जाकर बनवाना पड़ता है जहां पर सही जांच एवं समीक्षा करने के बाद ही आपको चरित्र प्रमाण पत्र बना कर दिया जाता है ऐसे में अधिकतम 15 से 20 दिन लगने का अनुमान लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़े: एससी एसटी प्रमाण पत्र कैसे बनायें
चरित्र प्रमाण पत्र किसके द्वारा बनाया जाता है
जैसा कि आपको बताया गया कि चरित्र प्रमाण पत्र का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में किया जाता है ऐसे में कई लोग होते हैं जो कि Character Certificate को बना सकते हैं तथा आज के समय में सरकारी नौकरी के साथ-साथ प्राइवेट नौकरी में भी Character Certificate की मांग की जाती है तो आइए निम्नलिखित किसकी हस्ताक्षर चरित्र प्रमाण पत्र पर मान्य मानी जाती है वह आपको बताने जा रहे हैं।
- विद्यालय के प्रधानाचार्य
- क्षेत्रीय पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष
- पार्षद
- ग्राम प्रधान
- ग्राम सचिव
- तहसीलदार
- SDM
- DM
Character certificate ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
यदि आपको Offline Mode पर Character Certificate बनवाना होता है तो आप कॉलेज अथवा विद्यालय में जाकर आसानी से इसे बनवा सकते हैं परंतु आप और भी आसान तरीके से Character Certificate बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Online Mode का सहारा लेना पड़ेगा जिस का तरीका हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।
- जैसा कि आपको बताया है कि पुलिस विभाग के द्वारा आपका Character Certificate आपकी पूर्ण जांच करने के बाद बनाया जाता है।
- सबसे पहले आपको अपने State की पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा हम आपको उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा Character Certificate बनाने का तरीका बता रहे हैं।
- जब आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप डायरेक्ट एक होम पेज पर चले जाएंगे जहां पर आपको ‘Citizen Services’ के विकल्प पर जा कर ‘Character Verification’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने Mobile Number तथा Email ID से Login करना होगा।
- जहां पर आपके सामने Police Verification Character Certificate फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- अब उसमें आपको अपनी Personal Information भली-भांति भरनी होगी।
- तथा उसमें कुछ दस्तावेज भी मांगे जाते हैं जिससे आपको Scan कर देना होगा।
- सभी चीजें पूर्ण रूप से करने के बाद आपको अंतिम में Submit के Button पर Click करना होगा
- उसके बाद आपसे चरित्र प्रमाण पत्र हेतु शुल्क की मांग की जाएगी जिससे आपको ऑनलाइन माध्यम से Paid कर देना होगा।
- अब आपको लगभग 15 से 20 दिन तक इंतजार करना होगा तथा उसके बाद आप इसे Online माध्यम से आसानी से Download कर सकते हैं।
Character certificate ऑनलाइन माध्यम से Download कैसे करें
जब आप चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देंगे तो उसके 10 से 15 दिन या फिर 20 दिन बाद यह Online Show होने लगेगा जिसके लिए आपको इसे Download भी करना पड़ेगा तो निम्नलिखित ऑनलाइन माध्यम से कैसे डाउनलोड करते हैं उसका तरीका आपको बताने जा रहे हैं।
- Character Certificate ऑनलाइन माध्यम से Download करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग का एक अधिकारिक एप्लीकेशन UPCOP को डाउनलोड कर लेना होगा।
- उसके बाद इसको Open करके Icon Information के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने ‘Search Status’ का Option दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना होगा।
- अब आपको Login के लिए ID Password की मांग की जाएगी तो Registration के समय जिस ID Password के माध्यम से आपने रिसेट किया था उसे दर्ज करके Submit कर दें।
- उसके बाद आपको अपने Character Certificate के Option पर Click करना होगा।
- Character Certificate को Download करने के लिए आपसे Service Request Number की मांग की जाएगी जो कि आपके Form Fill करते समय आपको प्रदान किया गया था तो उसे दर्ज करदें।
- उसके बाद आप का Character Certificate आपके सामने खुलकर आ जाएगा जैसे आप Pdf माध्यम से Download करके Printer की सहायता से हार्ड कॉपी निकाल सकते हैं।
Conclusion:निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको Character Certificate अथवा चरित्र प्रमाण पत्र से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां साझा की हैं तथा Offline Mode पर तो हर कोई Character Certificate बनवा सकता है परंतु Online Mode से इसे बनवाने में आपका और भी ज्यादा आसानी होगी तो इसलिए उपरोक्त आपको Online माध्यम से Registration करना तथा Certificate को Download करने का तरीका भी बताया है हम आशा करते हैं कि यह कि कल आपको काफी ज्यादा पसंद आया होगा।