सीडीपीओ क्या होता है और CDPO Kaise Bane एवं इसकी फुल फॉर्म, योग्यता, कोर्स डिटेल, कार्य व वेतन क्या होता है जाने हिंदी में
आज के समय में भारत में स्वास्थ्य व्यवस्था को देखा जाए तो या अभी भी बहुत सर्वश्रेष्ठ ना होकर एक व्यवस्थित तौर पर कार्य करती है ऐसे में बहुत से ऐसे अधिकारी होते हैं जो सरकार के द्वारा कुछ जिम्मेदारियां प्रदान की जाती हैं जिसकी बदौलत वह अपने क्षेत्र में उन व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से व्यवस्थित कर पाते हैं उन्हीं में से एक होता है CDPO जिसे हम ‘बाल विकास परियोजना अधिकारी’ भी कहते हैं तो आज Article के माध्यम से हम आपको CDPO क्या है तथा यह किस प्रकार से काम करता है और उसके साथ ही साथ यदि कोई छात्र सीडीपीओ बनना चाहता है तो उसके बारे में भी आपको इस तार से जानकारियां प्रदान की जाएगी बताइए ना लिखित हम आपको CDPO से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करते हैं।
सीडीपीओ का फुल फॉर्म
यदि CDPO के Full Form की बात करें तो वह ‘Child Development Project Officer’ होता है इसे हिंदी में बाल विकास परियोजना अधिकारी भी जाता है जोकि आपको अपने क्षेत्र के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य तथा उनके बच्चों की देखभाल आदि के लिए एक खाका तैयार करता है तथा उनके विकास को बेहतर बनाने का भी व्यवस्था करता है।
यह भी पढ़े: D.El.Ed क्या है
Child Development Project Officer (CDPO) क्या है?
राज्य सरकार के द्वारा किसी भी क्षेत्र में जहां पर 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों के विकास की बात हो तथा उनके साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर तरीके से व्यवस्थित करने के बाद हो तो उसके लिए एक अधिकारी नियुक्त किया जाता है जिसे हम CDPO कहते हैं जोकि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य स्तर को अच्छा बनाने के लिए तथा छोटे बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए और शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए कार्य करता रहता है खास तौर पर अपने-अपने क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्र जरूर देखा होगा यह सभी आंगनबाड़ी केंद्र CDPO अधिकारी के अंतर्गत ही कार्य करते हैं जो कि आपको जगह-जगह पोलियो ड्रॉप पिलाने के कार्य आंगनबाड़ी केंद्रों से ही कराए जाते हैं।
बाल विकास परियोजना अधिकारी(CDPO) का कार्य क्या होता है
जैसा कि आपको पता है क्या कि CDPO अधिकारी राज्य सरकार के अधीन कार्य करता है जोकि अपने अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को व्यापक रूप से चलाने का कार्य करता है निम्नलिखित हम सीडी अधिकारी के कार्य के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
- अपने क्षेत्रों में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को व्यवस्थित रूप से चलाने का जिम्मा एक CDPO ऑफिसर के पास होता है।
- 6 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ को बेहतर बनाने का प्रयास CDPO के द्वारा ही किया जाता है।
- किसी भी गर्भवती महिला तो किसी भी प्रकार की मानसिक एवं शारीरिक दिक्कतों से सामना ना करना पड़े उसके लिए सीडीपीओ सदैव एक व्यवस्थित तरीके से कार्यप्रणाली को आगे बढ़ाता है।
- आगनबाडी के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यों को सुचारु रुप से कराने का प्रयास करता है।
- शिशु मृत्यु दर को कम करने तथा उसके अनुपात को निम्न तक लाने का हर संभव प्रयास CDPO अधिकारी के द्वारा ही किया जाता है।
- छोटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण से संबंधित सभी प्रकार की जो जिम्मेदारी होते हैं उसका वहन करता है।
CDPO कैसे बने?
यदि आप भी एक सीडीपीओ अधिकारी बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको राज्य सरकार की तरफ से आयोजित विशेष की परीक्षा को पास करना होगा उसके बाद ही आपको CDPO के पद पर कार्य करने का मौका मिलेगा पर उससे पहले आपको Graduation कंप्लीट करके इसकी पूर्ण रूप से तैयारी करनी होगी तथा इसके साथ ही साथ तीन प्रकार की चरण को पार करना होगा जो कि प्रारंभिक मुख्य एवं इंटरव्यू के तौर पर लिए जाते हैं तो आइए निम्नलिखित हम आपको सीडीपीओ कैसे बनते हैं उससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़े: 12वीं के बाद क्या करें
सीडीपीओ बनने के लिए योग्यता
सीडीपीओ अधिकारी बनने के लिए कुछ योगिता भी रखी गई है जिसके बाद ही आप इसलिए गीता में यदि पूर्ण रूप से व्यवस्थित बैठते हैं तो आपको CDPO बनने का मौका प्रदान किया जाएगा तो आइए निम्नलिखित हम आपको योग्यताओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
- सबसे पहले कोई छात्र यदि CDPO बनना चाहता है तो उसको किसी भी मान्यता प्राप्त College अथवा University से अपनी Graduation को Complete करना होगा।
- इसके लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है जिसमें न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 37 वर्ष तक निर्धारित की गई है तथा उसके साथ ही साथ आयु वर्ग में विशेष वर्गों के लिए कुछ छूट भी प्रदान की गई है।
Category | Age limit | Attempts |
Gen | 21-32 Years | 6 Attempt |
Obc | 21-35 Years | 9 Attempt |
St/Sc | 21-37 Years | No Limit |
CDPO की तैयारी करने के लिए Syllabus
यदि CDPO की तैयारी के लिए Syllabus की बात करें तो या काफी बड़े पैमाने पर माना जाता है जिसमें आपको हिंदी को मुख्य रूप से जिसे माल कर तैयारी करनी होगी तथा इसके साथ ही साथ आपको राजनीतिक विज्ञान इतिहास अर्थशास्त्र सामाजिक विषय तथा General Knowledge और General Study पर भी आपको अपनी पकड़ को मजबूत रखना होगा क्योंकि मुख्य परीक्षा में या खासतौर से काफी ज्यादा अच्छे तरीके से सवालों को सहेज कर पूछा जाता है इसकी तैयारी आपको एक व्यवस्थित तौर पर करनी पड़ेगी।
CDPO बनने के लिए परीक्षा का चरण
जैसा कि आपको उपरोक्त बताया गया कि CDPO बनने के लिए आपको तीन प्रकार के चरण को पास करना होगा उसके बाद ही आपको राज्य सरकार के द्वारा एक सीडीपीओ अधिकारी के पद पर कार्य करने का मौका मिलेगा तो आइए निम्नलिखित हम तीनों चरणों के बारे में आपको बताते हैं।
प्रथम चरण:Prelims
CDPO बनने के लिए आपको पीसीएस की परीक्षा का जो पहला चरण है उसे पास करना होगा जो कि 2 घंटे का होता है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और यह 200 नंबर के होते हैं यदि आपने फिल्म पास कर लिया है तो उसके बाद आपको मुख्य परीक्षा के लिए अगला चरण देना होगा।
द्वितीय चरण:Mains
दूसरे चरण आपका लिखित परीक्षा के तौर पर लिया जाता है जिसमें आपको 6 पेपर दो 200 नंबर के तथा दो पेपर 150 नंबर के देने होते हैं जिसमें आपको सामान्य हिंदी और सामान्य अध्ययन के साथ ही साथ GS के Paper भी देने होंगे तथा उसके साथ ही आपको आपके द्वारा चुने गए दो वैकल्पिक विषय को भी 150 नंबर के पेपर देने होंगे यदि आप इन सभी पेपरों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपको अंत में तीसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा।
तृतीय चरण:Interview
अंत में आपसे साक्षात्कार लिया जाएगा जिसमें आप से आप के विषय में पूर्ण रूप से जानकारी हासिल करी जाएगी तथा उसके साथ ही साथ कुछ अन्य बातें भी आप से पूछी जाएगी तथा आपसे Syllabus से संबंधित भी कुछ सवाल पूछे जा सकते हैं या Interview मात्र 100 नंबर का होता है यदि आप इस इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो आपको पीसीएस अधिकारी के तौर पर एक CDPO का पोस्ट प्रदान कर दिया जाएगा।
CDPO बनने के लिए Subject list
यदि आप सीडीपीओ की तैयारी करना चाह रहे हैं परंतु आपको उसके Subject के बारे में नहीं पता है तो निम्नलिखित हम आपको उन Subject List बताने जा रहे हैं जिनकी तैयारी करके आप आसानी से CDPO का एग्जाम दे सकते हैं।
- हिंदी
- गृह विज्ञान
- मनोविज्ञान
- समाजशास्त्र
- श्रम एवं समाज कल्याण
- राजनीतिक विज्ञान
- इतिहास
- अर्थशास्त्र
- जीव विज्ञान
- सामान्य ज्ञान
- संविधान
- सामान्य विज्ञान
सीडीपीओ का वेतनमान कितना होता है?
राजकीय अधिकारी के तौर पर कार्य करने वाले एक CDPO के वेतनमान की बात किया जाए तो यह 4800 Grade Pay पर कार्य करता है इसके साथ ही साथ का Pay Scale 9300 से 37000 तक निर्धारित किया जाता है वहीं के मासिक वेतन की बात किया जाए तो यह लगभग ₹40000 से ₹50000 तक के बीच में शुरुआती दौर में दिया जाता है तथा जिस तरह से इनके कार्य में वृद्धि होती है तथा या अपने क्षेत्र में पुराने होते जाते हैं इनके वेतनमान में बढ़ोतरी देखने को मिलती है।