Broadband Kya Hota Hai और ब्रॉडबैंड कैसे काम करता है एवं यह कितने प्रकार के होते है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
आज के समय में Technology की दुनिया में यदि देखा जाए तो Internet का काफी ज्यादा बोलबाला है ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसे Highest Quality Internet Service प्राप्त हो जिससे किसी भी बड़े से बड़े इंटरनेट से संबंधित कार्यों को आसानी से और तेजी से किया जा सके Broadband इन सभी सुविधाओं से लैस एक ऐसी व्यवस्था है जोकि घरों ऑफिस स्कूल आदि में उपयुक्त किया जाता है जिसके माध्यम से कम कीमत में ही बेहतर और Unlimited Internet Faculty Users को प्राप्त होती है और यह किसी भी जगह पर एक बार ही फिक्स हो जाता है जिसे बार-बार बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ती है तो आज इसलिए हम आपको ब्रॉडबैंड से संबंधित विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।
Broadband Kya Hai?
ब्रॉडबैंड जो है वह अपने घरों को Unlimited Internet Faculty प्रदान करने का एक बेहतरीन साधन है जिसे भारत में 15 August 1995 में शुरू किया गया जिसके माध्यम से एक ही जगह पर इसका इस्तेमाल बेहतर Internet चलाने के लिए किया जाता है और इससे पूर्ण रूप से Broad Bandwidth के नाम से भी जानते हैं जोकि एक प्रकार का High Speed Internet Connection होता है जिसके अंतर्गत Wide Band की Frequencies का इस्तेमाल करके Information को Translate करने का कार्य किया जाता है ऐसे में इस सुविधा को मोबाइल कंपनी Internet Service Provider,Cable Company आदि के द्वारा User तक व्यवस्थित रूप से पहुंचाया जाता है।
यह भी पढ़े: इंटरनेट क्या है
ब्रॉडबैंड के प्रकार(Types of Broadband)
ब्रॉडबैंड वर्तमान समय में बहुत से प्रकारों में कार्य करते है जिनमे से हम आपको व्यवस्थित तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है।
DSL Broadband
DSL जिसे हम Digital Subscriber Line के नाम से भी जानते है जोकि एक प्रकार की Wireless Transmission Technology होती है जिसके माध्यम से Data Transmit किया जाता है।ऐसे में उन Transmission को घरों,ऑफिसों,दफ्तरों,स्कूलों आदि में Traditional Copper Telephone Lines के ऊपर Installed किया जाता है।
Cable Broadband
ये Broadband Cable Connection को प्रदान किया जाता है Local Cable Tv Provider के मध्यम से Broadband Cable Connection को यह प्रदान करते है।यह Cable के मध्यम से Internet की Speed को Cover करता है ऐसे में यदि Specific Geographical Area में एक साथ अधिक मात्रा में User के द्वारा Internet इस्तेमाल किया जाता है तो Internet Speed में कमी दिखने को मिलती है और ज्यादातर ऐसे रात्रि में ही इन समस्याओं का सामने करना पड़ता है।
Fiber-Optic Broadband
Fiber Optic Service को यदि वर्तमान समय में देखा जाए तो यह Users को Fast Internet Connection प्रदान करने का कार्य करती है ऐसे में ये Electrical Signals को Fiber Optic Technology में बदल देता है ऐसे में यदि देखा जाए तो इसकी Internet की रफ्तार की क्षमता 10 से 100 MBps होती है और Fiber में Data की Transmitting Speed Current DSL और Cable Modem Speeds को बढ़ा देती है।
Wireless Broadband
किसी भी घर ऑफिस या Business को Internet के साथ Radio Link की सहायता से Wireless Broadband Connect किया जाता है जिसके माध्यम से या अपने Customer के Location को Service Provider की Faculty के साथ आसानी से जोड़ देता है जिससे यह Mobile या फिर Computer में Fixed हो जाता है।
Satellite Broadband
Satellite का नाम हम लोगों ने बचपन से ही सुना हुआ है जोकि आकाश में निरंतर चक्कर लगाती रहती है जिसके माध्यम से हमें Telephone या Television Service Provide की जाती है ऐसे ही Satellite के द्वारा हमें Broadband की भी Links प्रदान करने का कार्य किया जाता है जो कि एक प्रकार का Wireless Broadband ही होता है इसका इस्तेमाल हम Remote के माध्यम से करते हैं और यदि देखा जाए तो कम जनसंख्या वाले क्षेत्रों में यह बेहतर तरीके से अपना Internet सेवा प्रदान करती है।
Broadband Over Powerline(BPL)
यदि BPL की बात करें तो यह एक प्रकार की ऐसी Network Delivery होती है जिसमें Medium-Voltage Electric Power Distribution Network के ऊपर Existing Low को स्थापित किया जाता है और ऐसे में इसकी Speed Comparable हो जाती है जोकि DSL और Cable Modem Speed की तुलना में बेहतर मानी जाती है इस Service को ज्यादातर घरों में ही प्रदान किया जाता है जिसे Electrical Connections और Outlet की सहायता से प्रवाहित करने का कार्य किया जाता है।
यह भी पढ़े: JIO Fiber क्या है
ब्रॉडबैंड किस प्रकार से कार्य करता है?
Broadband के द्वारा जितनी भी उच्च क्षमता वाली Transmission Technology है उन्हें संदर्भित करने का कार्य किया जाता है जिसके माध्यम से Data,Video,Voice को ज्यादा दूरी और उच्च गति पर प्रसारित किया जा सके संचरण के लिए सामान्य तौर पर Cable,Fiber Cable,Optic Cable और रेडियो तरंगे सम्मिलित होकर कार्य करते हैं जिससे Broadband जुड़ा रहता है और Internet Speed को निरंतर जारी किए रहता है ऐसे में Broadband के द्वारा जो पुराने Dial Up Connection में इस्तेमाल किए जाते हैं वह Single Line के स्थान पर कई अन्य Line के द्वारा Data को Transmit करने का कार्य करते हैं जिससे कि Users को उच्च गति से Internet Access करने की सुविधा प्राप्त होती है।
Broadband के Advantages(लाभ) क्या है?
- Fixed Broadbands यदि देखा जाए तो Mobile Broadband की कीमतों में यह ज्यादा सस्ते होते है
- यदि देखा जाए तो Fixed Broadband में Data Caps में ज्यादा मात्रा में Limitation देखने को मिलती है।
- Speed के मामले में देखा जाए तो Fixed Broadband सबसे Highest Speed प्रदान करती है।
- इसके अंतर्गत Connection एक Line के साथ Fixed हो जाता है और जिससे ये ज्यादा Reliable हो जाता है।
ब्रॉडबैंड के Disadvantage(हानि) क्या है?
- Broadband हमेशा घर,दफ्तर,स्कूल आदि की दीवारों पर Fixed होते है जिन्हे किसी दूसरी जगह पर Transfer करना मुश्किल होता है।
- यदि आपके घर में Landline मौजूद नहीं है और ऐसे में आप ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Internet Use करने के लिए Line Rental Pay करना आवश्यक होता है।
- यदि आपके द्वारा ब्रॉडबैंड को किसी दूसरी Service में Switch करना होता है तो ऐसे में Technical Issues के कारण इसमें समय लग जाता है।
- अब वर्तमान समय में मार्केट में 3G 4G और अब तो 5G सेवाएं सस्ती दरों में आने से Broadband की सर्विस को लोग कम इस्तेमाल करने लगे हैं क्योंकि यह उन सभी से थोड़ा महंगा पड़ जाता है।
Broadband की विशेषता क्या है?
यदि आप Broadband की बात करें तो आपके मन में सबसे पहला यह सवाल आता होगा कि आखिर ब्रॉडबैंड को क्यों लेना चाहिए ऐसे में इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि Dial Up Connection की तुलना में इसके अंतर्गत कई सारे लाभ हैं जिसके बारे में उपरोक्त हमने आपको जानकारी दी है और इसे लेने से आपको बार-बार Internet Connect करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि यदि आपने एक बार Internet Connection कर लिया है तो यह हमेशा की तरह आप से Connect होकर ही रहेगा और इसकी Speed भी अत्यधिक देखने को मिलती है और यदि इसका Fix Monthly Payment किया जाए तो Unlimited सुविधा के साथ आप इस का आसानी से लाभ उठा सकते हैं।
Best Broadband Service Provider in India
- Airtel Broadband
- BSNL Broadband
- MTNL Broadband
- Gigatel Broadband
- Excitel Broadband
Broadband से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
Broad Bandwidth
ब्रॉडबैंड एक प्रकार का ऐसे Internet Connection है जिसके द्वारा Users उच्च गति से Internet Access कर सकेंगे।
15 अगस्त 1995 में विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) के द्वारा इसकी शुरुवात भारत में की गयी थी।
एक प्रकार का ऐसा ब्रॉडबैंड जिसके द्वारा Radio Signal के द्वारा Data को Transmit किया जाता है।