Birthday Leave Application कैसे लिखे और जन्मदिन पर अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखने का क्या तरीका है व अवकाश पत्र लिखने के तरीके की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे हिंदी में
जब भी हम अपने घर या परिवार से कहीं दूर रहकर पढ़ाई करते हैं या फिर नौकरी करते हैं तो ऐसे में बहुत से कार्यों के लिए हमें बीच में घर जाने की आवश्यकता पड़ जाती है जिसमें से जन्मदिन के मौके पर भी हर कोई चाहता है कि अपने घर परिवार के साथ इस खुशी भरे माहौल को बेहतर तरीके से मनाया जा सके हालांकि इसके लिए Birthday Leave Application लिखना पड़ता है जिसके बाद ही आपको स्कूल या फिर नौकरी पर से छुट्टी प्रदान की जाती है यदि आपको भी जन्मदिन पर अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखना है और आपको नहीं आता है तो इस लेख के माध्यम से आप आसानी से लिख सकते हैं जो कि हम आपको डेमो के माध्यम से बताएंगे।
Birthday Leave Application in Hindi
जन्मदिन के मौके पर सभी चाहते हैं कि अपने परिवार के साथ बहुत ही हंसी खुशी माहौल में जन्मदिन के इस उत्सव को मनाई परंतु घर परिवार से दूर होने के कारण ऐसा नहीं कर पाते लेकिन यदि आप किसी स्कूल कॉलेज में अध्ययन कर रहे हैं या फिर कहीं सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था में नौकरी कर रहे हैं और आप घर परिवार के साथ जन्मदिन मनाना चाहते हैं तो आप आसानी से जन्मदिन पर अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखकर छुट्टी प्राप्त कर सकते हैं जो कि आप अपने प्रार्थना पत्र में स्पष्ट से अपने कर्म को लेकर के मांग सकते हैं।
यह भी पढ़े: छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे
जन्मदिन पर अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे
जो भी व्यक्ति अपनी पढ़ाई हेतु या फिर नौकरी के लिए घर परिवार ही अपने गृह जनपद से दूर रहता है और अपने जन्मदिन को अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है तो उसके लिए वह आसानी से Birthday Leave Application लिखकर छुट्टी मांग सकता है जो कि उसे अपने प्रबंधक या फिर प्रधानाचार्य के नाम लिखना होता है यदि आपको Birthday Leave Application लिखने नहीं आता तो निम्नलिखित हम डेमो के माध्यम से उसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।
Birthday Leave Application in Hindi Demo-1
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी
नेशनल इंटर कॉलेज
पीलीकोठी,वाराणसी
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं शम्स तबरेज आपके विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं भी का छात्र हूं और मेरा गृह जनपद गाजीपुर है यहां पर मैं अपनी मौसी के घर रहकर पढ़ाई करता हूं परंतु आपको अवगत कराना चाहता हूं कि कल मेरा जन्म दिवस है और इस मौके पर मैं अपने जन्मदिन को अपने परिवार के सदस्यों के साथ मनाना चाहता हूं क्योंकि मैं पिछले 5 वर्षों से अपने जन्मदिन के मौके पर घर नहीं जा पाया हूं।
अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे 1 दिन की अवकाश की स्वीकृति प्रदान करें जिससे मैं घर जाकर अपने सभी परिवार के सदस्यों के साथ अपना जन्मदिन मना सकूं ऐसे में प्रार्थी आपका सदआभारी रहेगा।
धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी छात्र
शम्स तबरेज
कक्षा:11B
रोल नंबर:56
दिनांक:23/10/2024
यह भी पढ़े: 1 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
Birthday Leave Application in Hindi Demo-2
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
सिगरा,वाराणसी
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं राहुल गुप्ता आपके बैंक में कैशियर के पद पर पिछले 5 वर्षों से तैनात है और आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मेरा गृह जनपद गोरखपुर है और मैं अपने परिवार से दूर यहां पर अकेले रहता हूं और ऐसे में कल मेरे पुत्र की दूसरी वर्षगांठ है और मुझे वहां पर जाना जरूरी है क्योंकि पिछले जन्मदिन के मौके पर मैं वहां उपस्थित नहीं हो सका था और मैं अपने पुत्र का जन्मदिन इस बार काफी धूमधाम से मनाना चाहता हूं।
आप श्रीमान से मैं अनुरोध करता हूं कि मुझे 2 दिन की अवकाश की स्वीकृति प्रदान करें जिससे मैं वहां जाकर अपने पुत्र का जन्मदिन अच्छे तरीके से मना सकूं ऐसे में मैं आपका सदआभारी रहूंगा।
धन्यवाद!
आपका आभारी
राहुल गुप्ता
पद:कैशियर
मोबाइल:6392****36
दिनांक:24/10/2023
जन्मदिन पर अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
यदि आप जन्मदिन के मौके पर अवकाश चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने प्रधानाचार्य शाखा प्रबंधक को पत्र लिखकर छुट्टी प्राप्त कर सकते हैं।
जब भी आप जन्मदिन पर अवकाश लेने के लिए पत्र लिखे तो सबसे पहले सेवा में लिखकर अपने प्रधानाचार्य अथवा प्रबंधक को संबोधित करें और उसके बाद आप अपने बारे में बताते हुए कारण को स्पष्ट करें।