बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कैसे बने और Basic Shiksha Adhikari एवं BSA योग्यता, वेतन व चयन प्रक्रिया, पात्रता क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
दोस्तों आज का हमारा विषय है बेसिक शिक्षा अधिकारी के बारे में Basic Shiksha Adhikari कौन होते हैं? उनका कार्य क्या होता है? उनकी चयन प्रक्रिया क्या होती है? अथवा और भी बहुत कुछ आज के दौर में भी सरकारी नौकरी को करने वालों की कमी नहीं है। हर कोई यही चाहता है कि वह सरकारी नौकरी करें कुछ लोगों के बाप दादा भी सरकारी नौकरी करते हैं तो उनके लिए बहुत आसान होता है। क्योंकि उनके दादा और बाप पहले से ही उनको इसके लिए तैयार करते हुए चलते हैं। चाहे नौकरी छोटी हो या बड़ी सरकारी नौकरी सबकी इच्छा बन चुकी है। आज हम आपको बेसिक शिक्षा अधिकारी की नौकरी के बारे में बताएंगे के Basic Shiksha Adhikari बनने के लिए आपको क्या करना है वह अथवा उसको करने के लिए किस शिक्षा की जरूरत होती है अथवा उसमें आने की चयन प्रक्रिया क्या होती
Basic Shiksha Adhikari
बेसिक शिक्षा अधिकारी एक शिक्षा के कार्यों के प्रमुख अधिकारी होते हैं। शिक्षा अधिकारी स्थानीय प्रवक्ताओं और शिक्षा के राष्ट्रीय योजनाओं को विकसित कार्य बनती और निगरानी में मदद करता है। इस तरह उसे बच्चों की सेवा अधिकारियों द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा सेवा के सफल संचालन में योगदान करते हैं। Basic Shiksha Adhikari वह होते हैं जो सभी स्कूल व कॉलेज के टीचर व प्रिंसिपल की जांच करते हैं वह सभी के जांच के अधिकारी होते हैं। चाहे प्राइमरी क्लास हो या जूनियर क्लास और जो भी इसकी जांच द्वारा कमी प्राप्त होती है। उसको सुधारने का हुकुम देते हैं और दर्द देते हैं बीसी भी ऐसे हमारे जिले के शिक्षा व्यवस्था की देखरेख करता है। इसका महत्व महत्व शिक्षा विभाग में बहुत अधिक होता है।
यह भी पढ़े: खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कैसे बने
आइए जानते हैं Basic Shiksha Adhikari किन किन क्षेत्रों में काम करते हैं? शिक्षा अधिकारी के कार्य की जगह।
- स्कूल सपोर्ट सर्विस: शिक्षा अधिकारी द्वारा मानकों में सुधार प्रगति की निगरानी शिक्षा विकास योजनाओं को लागू करने और पाठ्यक्रम नीति विकसित करने की जिम्मेदारी शामिल होती है।
- ग्राहकों को सेवा: जिसमें पहुंच और संभावित की नीतियों को विकसित करने व्यवहार और उपस्थिति रन नीतियों को लागू करने और विशेष आवश्यकताओं की शिक्षकों की देखरेख की जिम्मेदारी होती है।
- योजना और संसाधन: जिसमें एक प्रवेश नीति विकसित करने से शक परिसर को बनाए रखने और सुधारने और छात्र पुरस्कार और अनुदान को मंजूरी देने की जिम्मेदारी शामिल होती है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्य
- अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों के अवकाश पर विचार करना तथा अवकाश प्रदान करने का कार्य बेसिक शिक्षा अधिकारी का होता है।
- सभी प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल विद्यालयों पर प्रशासकीय नियंत्रण (Administrative Control) रखते हैं।
- बेसिक शिक्षा निधि का लेखा-जोखा रखवाना
- अराजपत्रित अधिकारियों के बीच होने वाले मतभेद एवं झगड़ों कि जांच करना और उन पर उचित कार्यवाही करने का होता है।
- विद्यालय निरीक्षण करना तथा लापरवाही पाने पर उचित कार्यवाही करना।
- अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों के वेतन बाटने की अनुमति देने का कार्य भी इन्हीं के अधीन होता है।
Basic Shiksha Adhikari बनने के लिए पात्रता
- बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने के लिए कोई ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है
- बीएसएम में दाखिल होने के लिए टीईटी पास सर्टिफिकेट और b.el.ed एंड डी एल एड की डिग्री होनी चाहिए।
बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने की आयु सीमा
- Basic Shiksha Adhikari बनने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष से शुरू होनी चाहिए और 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
- ओबीसी एवं sc-st वालों को आयु सीमा में छूट मिलती है।
Basic Shiksha Adhikari का वेतन
- बेसिक शिक्षा अधिकारी का वेतन कुछ इस प्रकार होता है।
- ₹9300-34800 और
- ₹15600-39100 grade pay ₹5400
बेसिक शिक्षा अधिकारी की परीक्षा
- Basic Shiksha Adhikari का पद चयन, आमतौर पर रिकॉर्ड। प्रारंभिक रिकॉर्ड लिखित परीक्षा के ऊपर होता है।
- प्रारंभिक रिकॉर्ड( ऑब्जेक्टिव टाइप एवं मल्टीपल चॉइस)
- लिखित परीक्षा- मुख्य कन्वैक्शनल टाइप
- इंटरव्यू पर्सनैलिटी टाइप के आधार पर किया जाता है।
- लिखित परीक्षा के अनिवार्य विषय हैं हिंदी ज्ञान व इंग्लिश।
- काल्पनिक विषय जैसे एग्रीकल्चर केमिस्ट्री इंजीनियरिंग हॉर्टिकल्चर फिजिक्स वेटरनरी साइंस बॉटनी कंप्यूटर एप्लीकेशंस एंड वार्म एंड जियोलॉजी मैथमेटिक्स स्टैटिक्स जूलॉजी आदि के प्रश्न आते हैं
CONCLUSION
उम्मीद करता हूं कि आपको इस आर्टिकल के आधार पर पता चल गया होगा कि भी ऐसे क्या होता है? उसकी चयन प्रक्रिया है क्या होती है अथवा उसकी वेतन क्या है? आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के जरिए सब कुछ समझाता रहूंगा।