बैंक पीओ कैसे बने और Bank PO बनने की तैयारी कैसे करे एवं इसकी शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा सैलरी व आवेदन प्रक्रिया क्या है जाने हिंदी में
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि Bank Me PO कैसे बनाएं जैसे कि आप जानते ही हैं कि बैंक की नौकरी का भारत में कितना क्रेज होता है अगर बैंक की नौकरी की बात करें तो पिछले साल तकरीबन डेढ़ लाख करोड़ युवकों ने फॉर्म भरे थे इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बैंक की नौकरी के लिए कितने लोग उत्साहित रहते हैं।बैंक की नौकरी की अगर बात की जाए तो बैंक में कई तरह की नौकरी होती हैं और दोस्तों आज हम जिसके बारे में बात करने वाले हैं वह है probationary officer की जिसे हिंदी में प्रमाणीकृत अधिकारी भी कहते हैं।प्रिय दोस्तों अगर आपको भी बैंक मैं पीओ बनना है तो आइए आज हम आपको अपना आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि बैंक में पीओ बनने के लिए हमें क्या क्या क्वालिफिकेशन और किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है |
PO Kya Hota Hai
पीओ या परिवीक्षाधीन अधिकारी मूल रूप से बैंक में स्केल I का सहायक प्रबंधक होता है। वह ग्रेड I स्केल के जूनियर मैनेजर हैं और इसलिए उन्हें स्केल I ऑफिसर कहा जाता है। पीओ की परिवीक्षा अवधि 2 साल तक हो सकती है। दोस्तों मैं आप को बता दूं की पीओ एक बहुत रेपुटेड पोस्ट होती है। हर कोई अगर बैंक की नौकरी के लिए सोचता है तो वह यही सोचता है कि हम पीओ की नौकरी सबसे पहले करें।
यह भी पढ़े: बैंक मित्र कैसे बने
Bank में PO बनने के लिए आयु सीमा
- जनरल के लिए 20 से 30 साल
- ओबीसी के लिए 20 से 33 साल
- और एससी एसटी के लिए 20 से 35 साल की आयु सीमा होती है।
- और दोस्तों अगर आप एक एक्स सर्विस मैन और या जम्मू कश्मीर से हैं तो इसकी अधिकतम आयु सीमा 35 साल होती है।
- फिजिकल डिसेबिलिटी पर्सन के लिए 40 साल अधिकतम आयु सीमा है।
बैंक में पीओ बनने की शैक्षिक योग्यता
दोस्तों अगर Bank में PO बनने के लिए शैक्षिक योग्यता की बात की जाए तो आप अगर ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो बैंक में पीओ का एग्जाम दे सकते हैं। इसके लिए आप चाहे मेडिकल किया हो या इंजीनियरिंग की हो इसके लिए कोई भी फील्ड या परसेंटेज की जरूरत नहीं है। बस आपको किसी डिग्री में पास होना चाहिए। अगर आपके में भी यह योग्यता है तो आप पियो में भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: बैंक मैनेजर (Bank Manager) कैसे बने
PO बनने की आवेदन प्रक्रिया
पीओ में आवेदन लेने के लिए आपकी तीन चरण होते हैं। इसमें से पहला होता है। प्रि एक्जाम इन एशियन दूसरा होता है मेन एग्जाम और फिर उसके बाद होता है इंटरव्यू
प्री एग्जाम
प्री एग्जाम में 3 पेपर होते हैं पहला इंग्लिश भाषा, दूसरा quantitative aptitude और तीसरा रीजनिंग एबिलिटी के पेपर इंग्लिश हिंदी दोनों में दे सकते हैं। यह पेपर एक साथ 3 घंटे में होते हैं। और दोस्तों मैं आपको बता दूं कि यह सिर्फ एक क्वालीफाई एग्जाम होता है इसके मार्क्स इन एग्जाम्स में नहीं जुड़ते हैं।
मेन एग्जाम
अगर बात की जाए मेन एग्जाम स्कीम तो इसे दूसरे चरण में ही आपका फ्यूचर डिसाइड होता है क्योंकि इसके नंबर ही काउंट होते हैं। मेन एग्जाम्स में टोटल 5 पेपर होते हैं। रीजनिंग कंप्यूटर एप्टिट्यूड, दूसरा जनरल इकोनामिक, बैंकिंग, अवेयरनेस और इंग्लिश भाषा और डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन इन चार्ट पेपर्स के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। इनके पास पांचवा पेपर होता है जो इंग्लिश भाषा में लिया जाता है जिसमें आपको निबंध और लेटर लिखना होता है। इसमें आपको सिर्फ 30 मिनट का समय दिया जाता है। और अगर आप गलत उत्तर देते हैं तो इसमें आपकी नेगेटिव मार्किंग होती है
इंटरव्यू
और जब आप मेन एग्जाम पास कर लेते हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू में अलग-अलग बैंक द्वारा आईबीपीएस की मदद से ऑर्गेनाइज किया जाता है। इंटरव्यू के मार्क्स और एग्जाम के मार्क्स के माध्यम से ही पियो के लिए आपका सिलेक्शन होता है।
बैंक में पीओ की सैलरी कितनी होती है?
दोस्तों पर आपको बता दूं कि अगर आप एक बैंक में पीओ बन जाते हैं तो आपकी सैलरी ₹23000 से ₹42000 होती है।
Conclusion
प्रिय दोस्तों उम्मीद करती हूं कि आपको मेरा आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा के एक बैंक में पीओ बनने की क्या प्रक्रिया होती है। अगर आपको कोई भी कठिनाई है तो आप हम से नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। आप का कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है। आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और चीजों के बारे में जानकारी प्रदान करती रहूंगी।