आयकर विभाग क्या होता है और Aaykar Vibhag Toll Free Number, Customer Care एवं टोल फ्री नंबर से संबंधित जानकारी हिंदी में
देश में भ्रष्टाचार को रोकने और काले धन को पकड़ने के लिए आयकर विभाग हर प्रकार के हथकंडे अपनाती रहती है जिससे किसी भी प्रकार की Black Money की शिकायत पर तुरंत ही एक्शन लिया जाता है अब इस मुहिम में आम आदमी को भी जोड़ते हुए केंद्र सरकार के अंतर्गत Aaykar Vibhag ने एक Toll Free Number भी Launch कर दिया है जिस पर कोई भी नागरिक कॉल करके काले धन भ्रष्टाचार आदि की सूचना आयकर विभाग में सीधे तौर पर दे सकता है और उसकी शिकायत पर तुरंत ही कार्रवाई भी की जाएगी इस टोल फ्री नंबर पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा आसानी से शिकायत दर्ज कराई जा सकती है तो आइए निम्नलिखित हम आपको आयकर विभाग के टोल फ्री नंबर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं।
Aaykar Vibhag Toll Free Number से संबंधित जानकारी
जैसा कि हम जानते हैं कि जब भी किसी भी राज्य में चुनाव नजदीक होता है तो ऐसे में काला धन और भ्रष्टाचार और भी तेजी से बढ़ने लगता है ऐसे में धनबल,गैरकानूनी नगदी आदि चुनाव के समय में बहुत ही ज्यादा संख्या में पकड़े जाते हैं परंतु कभी-कभी ऐसा भी होता है की आयकर विभाग की नजरों से बचकर अपराधी काले धन को पार कर ले जाते हैं इन्हीं सब परिस्थितियों को देखकर आयकर विभाग की तरफ से नागरिकों के लिए एक टोल फ्री नंबर की शुरुआत की गई जिसके तहत यदि कोई भी नागरिक ऐसी किसी भी हरकत को देखता है तो वह तुरंत Toll Free Number 1800117574 पर कॉल करके आयकर अधिकारियों को सूचित कर सकता है जिससे इन अपराधों को रोका जा सकेगा।

यह भी पढ़े: ED Kya Hai
Income Tax Department की तरफ से Toll Free नंबर जारी क्यों किया गया?
कभी-कभी यह देखने को मिलता था कि बहुत से Black Money लोगों के द्वारा छिपा कर रखा जाता था ऐसे में उन काले धन का इस्तेमाल अपराधों को बढ़ावा देने के लिए उपयोग में लाए जाते थे जिससे देश में अपराध भी तेजी से बढ़ रहा था और आयकर विभाग उन सभी कालेधन की खोज के लिए छापेमारी भी करता था जिसमें से बहुत सी सफलताएं भी मिलती थी लेकिन कुछ ऐसे शातिर अपराधी भी थे जो Income Tax Department की नजरों से बचकर निकल जाते थे लेकिन अमूमन यह देखा गया है कि बहुत से ऐसे नागरिक हैं जिन्हें उन अपराधियों के Black Money के बारे में पता होता था परंतु उनके पास साधन नहीं होता था जिससे वह आयकर विभाग को सूचित कर सकें इन्हीं परिस्थितियों को देखकर आयकर विभाग ने इस महत्वपूर्ण टोल फ्री नंबर की शुरुवात की।
आयकर विभाग के द्वारा जारी किए गए सभी प्रकार के टोल फ्री नंबर
वर्तमान समय में Income Tax Department में बहुत से ऐसे Toll Free Number है जिस पर आप किसी भी प्रकार की जानकारी लेने और देने के लिए संपर्क कर सकते हैं जिसके बारे में हम आपको नीचे विवरण प्रदान कर रहे हैं।
Income Tax Toll All Free Number:
Department | Contact Details |
Aaykar Sampark Kendra(For General Queries) | 1800-180-1961 |
PAN/TAN | +912027218080 |
E-filing (Income Tax Return) | 1800-103-0025 |
Refund/Rectification | 1800-103-4455 |
TDS(Traces) | 1800-103-0344 |
Tax Return Scheme (TRP) | 1800-102-3738 |
Income Tax Email Address:
Department | Email ID |
Income Tax Official Email ID | @incometax.gov.in |
Filing Income Tax Return | @incometaxindiaefiling.gov.in |
TDS | @tdscpc.gov.in |
Compliance & Reporting | @cpc.gov.in |
PAN Card | @insight.gov.in |
@nsdl.co.in |