Clay Kya Hote Hai और क्ले कैसे बनाते हैं एवं इसके बनाने का तरीका क्या है व इसको बनाने के लिए किन किन सामग्री की आवश्यकता होती है
पिछले 2 वर्षों से जिस तरह से कोरोना महामारी ने लोगों का बाहर निकलना एकदम से बंद कर दिया था ठीक उसी तरह छोटे-छोटे बच्चों को भी बाहर निकलने में पाबंदियां लगा दी गई थी जैसे वह पहले Park में या Garden में जाकर खेला करते थे अब वह घर पर ही कैद होकर रह गए जिससे उन्हें काशी चिड़चिड़ापन होने लगा खास तौर पर अभिभावकों के लिए एक मुश्किल समस्या सामने दिखाई देने लगी क्योंकि ज्यादातर बच्चे घरों में रहकर Mobile Phone तथा Electronic Device से जुड़ने लगे थे जिससे उनकी सेहत पर भी असर पड़ा था
इसीलिए आज के समय में घर में बैठे बच्चों के लिए कई तरह के बेहतरीन खेल अभिभावक ने शुरू किए उन्हीं में से एक Clay Game होता है जोकि उन बच्चों को खेलने के लिए सबसे बेहतरीन खेल माना जाता है तो आइए आज हम आपको घर पर क्ले कैसे बनाते हैं उसके बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
Clay(क्ले) Kya Hote Hai?
वर्तमान समय में लगभग सभी घरों में छोटे बच्चों के बीच Clay Game का बहुत ज्यादा बोलबाला है यह एक प्रकार का रबड़ नुमा हल्का पदार्थ होता है जोकि छोटे बच्चों की Imagination और उनकी Creativity को ध्यान में रखकर बनाया गया है Clay एक प्रकार का बहुत ही Flexible पदार्थ होता है जिसे आप जैसा चाहे वैसा आकार दे सकते हैं यह मार्केट में तथा Online Shopping के माध्यम से बहुत तेजी से बिक रहा है परंतु मार्केट के Clay में कई प्रकार के Chemical मिले होने के कारण उससे बच्चों की त्वचा में कई प्रकार की दिक्कतें देखने को मिली है इसलिए अब आप घर पर भी कुछ चीजों को मिलाकर उनकी सहायता से आसानी से बना सकते हैं इसलिए आज हम आपको घर पर Clay कैसे बनाते हैं उसका भी तरीका बताएंगे।
क्ले का क्या फायदा है?
जैसा कि उपरोक्त आपको बताया गया की छोटे बच्चों के लिए Clay काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो रहा है तथा इसके अनेकों फायदे देखने को मिल रहे हैं जो कि हम आपको निम्नलिखित बिंदुओं द्वारा बताने जा रहे हैं।
- Clay का सबसे बड़ा फायदा यह देखने को मिलता है कि बच्चे जो होते हैं वह बाहर ना जाकर घर पर ही रह कर खेलते हैं।
- Clay Game के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों की Imagination और Creativity काफी Hard होती है तथा उन्हें कुछ नया करने का मौका मिलता है।
- बच्चों का जेहन और दिमाग काफी तेज होता है।
- जैसा कि बच्चे अगर बाहर जाते हैं तो उन्हें धूल गर्दा तथा मिट्टियों में जाना पड़ता है ऐसे में उनके कपड़े भी गंदे हो जाते हैं परंतु Clay बहुत ही साफ सुथरी जगह पर बनाया जा सकता है और वह बच्चों के कपड़ों को और उन्हें इस तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता।
- घर पर ही रहकर क्ले से खेलने पर बच्चों को कई प्रकार की बीमारियों से बचाया जा सकता है तथा उन्हें नई नई चीजें सीखने का मौका मिलता है।
घर पर क्ले कैसे बनाते है?
जैसा कि आपको बताया गया कि बाजार में जो Clay मिलता है उसमें बहुत से ऐसे Chemical मिले होते हैं जो कि बच्चों की सेहत और त्वचा के लिए काफी ज्यादा हानिकारक होते हैं ऐसे में अब अभिभावक को एक ही विकल्प मिलता है वह यह होता है कि वह घर पर ही Clay बनाकर बच्चों को खेलने के लिए दे परंतु उन्हें पता नहीं होता कि घर पर क्ले आखिर बनता कैसे हैं इसलिए हम आज आपको होम मेड Clay बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं तथा उन में लगने वाली सामग्री पर हम आपको निम्नलिखित बता रहे हैं तो आइए हम आपको बारी-बारी से सभी जानकारियां देते हैं।
Homemade Clay बनाने के लिए सामग्री
- मैदा (एक बड़ा चम्मच)
- नामक(आधा बड़ा चम्मच)
- पानी(गुदने भर मात्रा)
- रंग(प्राकृतिक रंग जैसे हल्दी,चुकंदर)
Homemade Clay बनाने का तरीका
- सबसे पहले आपको एक बर्तन लेना होगा।
- उसमें आपको एक बड़ा चम्मच मायदा तथा आधा बड़ा चम्मच नमक डालकर उसे अच्छी तरह से मिला लेना होगा।
- जब मिश्रण अच्छे से मिल जाए तो उसमें आपको धीरे-धीरे पानी की मात्रा डालनी होगी और उसे मिलाना होगा।
- उसके बाद जब पानी मैदा और नमक पूरी तरह से मिल जाए तो उसे आटे की तरह अच्छे से तब तक घुमाये जब तक कि वह सुख ना जाए और वह स्थाई तौर पर ना बन जाए।
- अब उसको रोटी के आकार में बेलन से अच्छे तरीके से बेल लें।
- उसके बाद उपरोक्त बताए गए प्राकृतिक रंग के अनुसार यदि आपके पास जो जो रंग हैं वह अपने सभी Clay पर लगा दे।
- अंत में एक चाकू लेकर उसे अपने आकृति के अनुसार काट लें इस प्रकार आपका Clay बनकर तैयार हो जाएगा।
बाजार वाले Clay से होने वाले नुकसान
जैसा कि आपको पता है कि बाजार में जो भी Clay मिलता है उसने कई प्रकार के रंगों की Variety भी देखने को मिलती है परंतु यह जो रंग होते हैं वह Chemical युक्त होते हैं जिससे काफी ज्यादा नुकसान बच्चों को पहुंच सकता है ऐसे में बाजार से मिलने वाले क्ले का जो नुकसान है वह हम आपको नहीं लिखित बताने जा रहे हैं।
- बाजार में मिलने वाले Clay में बहुत से ऐसे रासायनिक चीजें मिली होती हैं जो कि छोटे बच्चों की त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं।
- कई बार यह देखने को मिला है कि बाजार के Clay से खेलने पर बच्चों की त्वचा में लाल लाल छाले पड़ जाते हैं और उसके साथ-साथ छोटे-छोटे दाने भी उनके शरीर ऊपर हो जाते हैं।
- कई बार क्या होता है कि छोटे बच्चे क्ले से खेलते खेलते उसे मुंह में भी डाल लेते हैं जिससे उन्हें पेट की बीमारियां भी हो जाती है और उन्हें उल्टी दस्त होने लगता है।
- बहुत बढ़िया देखने को मिला है कि बाजार के Clay में खुशबू के लिए कई ऐसे रसायन मिलाए जाते हैं जो कि श्वास लेने में हानिकारक होते हैं।
- अमूमन देखने को मिलता है कि बाजार में जो क्ले बिकते हैं वह काफी ज्यादा महंगे होते हैं परंतु यदि आप इस क्ले को घर पर बनाएं तो वह आपको बहुत ही कम बजट में बनकर तैयार हो जाएगा।
घर पर बने Clay से संबंधित कुछ जानकारी
जैसा कि आपको बताते चलें कि घर पर बने जो क्ले होते हैं वह पूरी तरह से प्राकृतिक पर निर्भर होते हैं या एक प्रकार की Natural के लिए होते हैं जिनसे किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है इससे बच्चे चाहे जितनी देर तक भी खेल सकते हैं और यदि वह मुंह में भी डाल लेते हैं तो इससे किसी प्रकार की कोई हानि नहीं होती परंतु बाजार में बिकने वाला जो रासायनिक Clay होता है वह काफी ज्यादा हानिकारक होता है जिससे बहुत खतरा बना होता है ऐसे में इस Article के माध्यम से हम आपको यही Suggest करेंगे कि बाजार से ना खरीद कर आप स्वयं Homemade Natural Clay घर पर ही बनाएं जिससे आपके पैसे भी बचेंगे और आपके बच्चों की सेहत भी बची रहेगी।