Instagram से Photos और Videos कैसे डाउनलोड करे जाने हिंदी में

Instagram Kya Hota Hai और इंस्टाग्राम से फोटोज और वीडियोस कैसे डाउनलोड करे एवं Videos Download Karne Ka Tarika Kya Hai

आज के समय को सोशल मीडिया युग कहा जाए तो यह बिल्कुल भी गलत नहीं होगा क्योंकि ऐसे तमाम सोशल मीडिया ऐप है जिनके द्वारा आप अपने दोस्तों सगे संबंधियों से Messages,Calling, Video Calling आदि के द्वारा आसानी से जुड़ सकते हैं कुछ तो वर्तमान समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर भी माने जाते हैं अगर बात करें सोशल मीडिया की Facebook, Whatsapp,Instagram,Twitter आदि पर अपनी बातों को रख सकते हैं  तथा Pictures, Videos को Share करके दूसरों से भी साझा कर सकते हैं अगर Instagram की बात करें तो आप इसमें Photos और Videos को Directly Gallery में Save नहीं कर सकते हैं परंतु उसके कई और ऐसे रास्ते हैं जिसके द्वारा आप आसानी से Photos और Videos को सेव कर सकते हैं। आज इस Article के माध्यम से हम Instagram se Photos aur Videos kaise Download के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

What is Instagram

सबसे पहले आपको Instagram से Photos और Videos Download करने के तरीके बताने से पहले हम Instagram के बारे में आपको बताएंगे कि यह एक प्रकार का काफी ज्यादा चर्चित Social Media App है। ये एक प्रकार के Photos,Memes और Videos Sharing Social Networking Site है जो कि अब Facebook के अधिकृत में आती है। Instagram(इंस्टाग्राम) को सबसे पहले 2010 में Iphone iOS के लिए लॉन्च किया गया था। ठीक उसके 2 साल बाद 2012 में यह Android Version में भी लॉन्च हो गया। इसको Launch करने वाले Kevin Systrom और Mike Trigger है वर्तमान समय में Most Used Social Media Platform Worldwide में 4th Rank पर गिना जाता है यदि इसके Users की बात की जाए तो लगभग 1.4 Billions Users इसे इस्तेमाल करते हैं। इसकी लोकप्रियता का कारण Memes और Videos को शेयर करना तथा एक बेहतर प्लेटफार्म अपनी Users को मुहैया कराना है।

 Instagram se Photos aur Videos kaise Download
Instagram se Photos aur Videos kaise Download

Instagram से Video और Photo कैसे download करें?

Instagram के Video और Photo को Download करने के बहुत सारे Apps Google Play Store पर उपलब्ध है और ऐसी बहुत सी third party websites है जिनके  माध्यम से आप इन Videos को डाउनलोड कर सकते हैं यह सब परेशानियां या दिक्कत सिर्फ Instagram पर वीडियो डाउनलोड करने का Features ना होने की वजह से होती है।

 आज आपको हम दो तरह के तरीके बताएंगे।पहला website के द्वारा तथा दूसरा App के माध्यम से जोकि निम्नलिखित बताए जा रहे है:

1.Website:www.save-insta.com के द्वारा

  • सबसे पहले आपको अपने Instagram Account को ओपन करना होगा तथा जिन वीडियो या फोटो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं इस वीडियो के दाएं तरफ तीन बिंदु दिए होंगे
Instagram Account
  • उस पर क्लिक करके आपको Copy link पर tap करना होगा।
  • उसके बाद आपको Free Instagram Downloader website जो कि उपरोक्त दर्शाई गई है उसे Google पर ओपन करना होगा।
  • साइट ओपन के होने के बाद Website में दिए गए बॉक्स में Copy link को Paste कर देना होगा तथा View पर tap करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने Download Video,Photo,Reel,Story का विकल्प सामने दिखेगा जिस में से किसी एक पर आपको क्लिक करना होगा इससे आपकी वीडियो आपके Gallery में सेव हो जाएगी।

2.Application:Instore:Video,Story,Picture Instagram Downloader के द्वारा

  • सबसे पहले आप उपरोक्त दी गई link के द्वारा Google Play Store से इस बेहतरीन ऐप को डाउनलोड करें जिसका नाम Instore App है।
  • डाउनलोड होने के बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो इसने Get the Instagram लिखा हुआ दिखेगा तथा नीचे Login & Sign up दिखेगा।
  • इसमें आपके पास दो विकल्प रहेगा या तो आप इसमें अपनी Instagram I’d को ओपन कर ले या फिर बिना ओपन किए हैं आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं
  • सबसे पहले आप Instagram की Photo या Video हो जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं उनके link को कॉपी कर ले।
  • उसके बाद आप Instore App पर आकर ऊपर की ओर Paste link के ऑप्शन पर क्लिक कर दें जिससे आपकी Video और Photo आसानी से डाउनलोड हो जाएंगे।
  • तथा दूसरा विकल्प यह है कि उसमें आप अपने Instagram I’d यदि ओपन कर लेते हैं तो आपका Account उसमें चालू हो जाएगा और Scroll करते वक्त जो भी Video या Photo आपको Download करनी होगी उसके नीचे के दाएं तरफ डाउनलोड का बटन रहेगा जिस पर क्लिक करके आप डायरेक्टली उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a comment