पैरामेडिकल क्या होता है और Paramedical Course कैसे करे एवं Courses List PDF, कैरियर तथा सैलरी व इसके मानक क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
आज के युग में जिस तरह से पढ़ाई को महत्व दिया जा रहा है यह काफी अच्छी बात है कि लोगों में पढ़ाई के प्रति जिज्ञासा बढ़ती जा रही है। उसके साथ साथ सरकार भी शिक्षा से संबंधित हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करा रही है। वर्तमान समय में अपने देश में बड़े-बड़े इंजीनियर,डॉक्टर,सीए देखने को मिल रहे हैं परंतु हम जिस क्षेत्र की बात करेंगे इसमें ज्यादातर बच्चे अपना भविष्य बना रहे हैं यह एक मेडिकल क्षेत्र का ऐसा कोर्स है, जिसके माध्यम से छात्र सपना साकार बना सकते है हम बात कर रहे हैं पैरामेडिकल कोर्स (Paramedical course) के जो कि काफी बेहतरीन कोर्स माना जाता है। आज उसी के बारे में हम आपसे जानकारी साझा करेंगे कि यह क्या होता है इस कोर्स की फीस कितनी है तथा इसकी योग्यता और कॉलेज के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी इस लेख के माध्यम से।
Paramedical Course Kya Hota Hai?
वर्तमान समय में 12वीं के बाद छात्रों को अपने भविष्य को लेकर चिंता होने लगती है कन्हैया नहीं समझ आता। अब हमें क्या करना चाहिए, परंतु यदि उन्होंने बायोलॉजी से 12वीं की है तो उनके लिए सबसे बेहतर मेडिकल की तैयारी ही होती है। जिनमें भिन्न भिन्न प्रकार के कोर्स कराए जाते हैं उन्हीं में से एक पैरामेडिकल कोर्स (Paramedical Course) ही होता है। एक ऐसा कोर्स होता है जिसके माध्यम से छात्र हॉस्पिटल में असिस्टेंट डॉक्टर्स की भूमिका निभा सकते हैं।
छात्र को बेहतर भविष्य के लिए मेडिकल का क्षेत्र बहुत उपयोगी साबित होगा। बहुत से हॉस्पिटलों में या कहा जाए तो सरकारी हॉस्पिटलों में बहुत से ऐसे पद होते हैं क्यों पैरामेडिकल कोर्स (Paramedical Course)के द्वारा ही भरे जाते हैं मेडिकल कोर्स करने के बाद डॉक्टर के सहायक बन कर कार्य करने का मौका मिलता है और इन्हीं के द्वारा मरीजों की देखभाल एवं प्रथम उपचार भी किया जाता है।
यह भी पढ़े: बी.एच.एम.एस (BHMS) क्या है
Paramedical स्टाफ का कार्य
हमने देखा है कि जब भी हम हॉस्पिटल जाते हैं। वहां एक डॉक्टर के साथ साथ बहुत से ऐसे लोग होते हैं। जो डॉक्टर की सहायता में लगे हुए होते हैं। उन्हें ही हम पैरामेडिकल स्टाफ(Paramedical Staff)या सहायक स्टाफ कहते हैं। यह किसी भी हॉस्पिटल में एक महत्वपूर्ण भूमिका में होते हैं निम्नलिखित उनसे संबंधित कुछ कार्य दिए गए हैं:–
- एक हस्पताल में डॉक्टरों की सहायता करना एवं सहायक के रूप में कार्य करना इनका मुख्य कार्य में आता है।
- मरीज के प्राथमिक उपचार से लेकर उनके साथ रहकर अपने कर्तव्य का पालन करना।
- मरीज की किसी प्रकार के सैंपल इन या फिर उन्हें टीका ए टू जेड लगाना दवाइयां खिलाना यह सभी सहायक का ही काम होता है।
- किसी भी प्रयोगशाला की देखभाल तथा उसमें आड है सैंपल इनका विश्लेषण करना भी इन्हीं के कार्य में आता है।
- डॉक्टर के साथ मिलकर किसी मरीज के ऑपरेशन में इनका योगदान भी मानवीय होता है।
पैरामेडिकल कोर्स कैसे करें और इसके मानक क्या है
पैरामेडिकल कोर्स(Paramedical Course) करने के लिए तीन प्रकार के पाठ्यक्रम बनाए गए हैं या दसवीं बारहवीं तथा Graduation level के बाद आप इसे आसानी से कर सकते हैं। उन्हीं से संबंधित कुछ बातें बिंदुओं में नीचे दी गई है:–
- सर्वप्रथम छात्र को मान्यता प्राप्त किसी भी वोट से दसवीं 12वीं न्यूनतम 50% अंको से पास होना अनिवार्य है।
- हाई स्कूल के बाद छात्र को साइंस से पढ़ाई करना अनिवार्य है जैसे बायोलॉजी बॉटनी जूलॉजी केमिस्ट्री फिजिक्स आदि एक प्रकार के महत्वपूर्ण विषय में आते हैं।
- 12वीं के पैरामेडिकल कोर्स के लिए सम्बन्धित CPNET का एग्जाम होता है उसे पास करना अनिवार्य माना गया है जिसके द्वारा छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है।
- यदि आप पैरामेडिकल के क्षेत्र में मास्टर करना चाहते हैं तो आपको उस क्षेत्र से संबंधित ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य मानी गई है यदि आपके पास है तो आप इस के योग्य माने जाएंगे।
यह भी पढ़े: लैब टेक्नीशियन (Lab Technician) कैसे बने
Class 10 के बाद पैरामेडिकल की तैयारी
कक्षा 10 के बाद यदि कोई विद्यार्थी पैरामेडिकल क्षेत्र में जाना चाहता है तो, उसके लिए सबसे बेहतरीन पैरामेडिसिन की पढ़ाई मानी जाती है इसके द्वारा वाह अपना भविष्य शुरुआती दौर में ही बेहतर बना सकता है यह दो वर्ष का कोर्स होता है तथा इनकी फीस लगभग 50 हजार से 1 लाख तक की होती है। निम्नलिखित क्लास 10 के बाद के कुछ महत्वपूर्ण कोर्स दिए गए:–
- Diploma in Operation theatre
- Diploma in X-ray
- Diploma in Radiographic
- Diploma in ECG
- Diploma in Medical records
- Diploma in Dialysis technology
- Diploma in DMLT
- Diploma in Speech therapy
ऊपर दिए गए कुछ महत्वपूर्ण एवं योग्य कोर्स है जिनके द्वारा विद्यार्थी निजी हॉस्पिटल में, सार्वजनिक हॉस्पिटल में,प्रयोगशालाओं में,चिकित्सकीय लैब में एक सहायक के तौर पर नौकरी कर सकता है। इस कोर्स करने के बाद यदि सैलरी की बात की जाए तो विद्यार्थी लगभग 3 लाख से 6 लाख तक सालाना सैलरी पा सकता है।
Class 12 के बाद पैरामेडिकल की तैयारी तथा उनसे संबंधित कोर्स
साइंस से 12वीं करने के बाद पैरामेडिकल की तैयारी के लिए साइंस के विषय Biology,Biotony, Physics, Chemistry आदि पर अच्छी पकड़ होनी बहुत जरूरी होती है क्योंकि यही विषय मेडिकल कोर्सेज के स्तंभ कहलाते हैं 12वी के बाद कुछ प्रमुख Paramedical course की लिस्ट तथा उनकी फीस निम्नलिखित दी गई है।
- B.sc in Nursing Medical (Upto 2 to 3 lacs)
- B.sc in Paramedical Science (Upto 2 to 4 lacs)
- B.sc in Anesthesia (Upto 1 to 2 lacs)
- B.sc in Medical Record (Upto 2 to 3 lacs)
- B.sc in Dialysis ( Upto 1 to 3 lacs)
- B.sc in Physician Assistant (Upto 2 to 3 lacs)
- B.sc in OT Technology (Upto 4 to 6 lacs)
- B.sc in Neurology (Upto 2 to 4 lacs)
- B.sc in Radiology Science (Upto 3 to 8 lacs)
- B.sc in Optometry (Upto 1 to 3 lacs)
- Bachelor of Paramedicine Science (Upto 3 to 5 lacs)
इन विषयों की पढ़ाई आप किसी भी मेडिकल कॉलेज से कर सकते हैं या फिर आप मेडिकल कंबाइंड एग्जाम CPNET क्वालीफाई करके अभी से तैयारी कर सकते।
Graduation करने के बाद पैरामेडिकल कोर्स
यदि आपने ग्रेजुएशन कर लिया है फिर भी आप Paramedical course करना चाहते हैं तो उसके लिए भी मास्टर लेवल के कुछ कोर्स उपलब्ध है इसके माध्यम से आप पैरामेडिकल करके आप अस्पतालों एवं लाखों में एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं नीचे कुछ महत्वपूर्ण पैरामेडिकल कोर्स के बारे में जानकारी साझा की गई है:–
- PGD in Child health
- PGD in Cardiac Pulmonary Perfusion
- PGD in Anesthesia
- Master in Paramedical Science
- Master in Physiotherapy
- M.sc in Medical lab Technology
- M.sc in Psychiatric Nursing
- MD in Anesthesia Science
- MD in Pathology Science
- PHD in Paramedical Science
पैरामेडिकल में कैरियर तथा सैलरी
Paramedical Course उसको करने के बाद अगर कैरियर की बात करें तो यह काफी लाभदायक कोर्स माना जाता है। जिसके द्वारा आप को निजी अस्पतालों सरकारी अस्पतालों लैब में प्रयोगशालाओं जैसी टेक्नीशियन चीजों में एक सहायक के तौर पर नियुक्ति मिलती है और सीधे तौर पर बात करें तो,आज के समय में पैरामेडिकल कोर्स की बहुत मांग है। अब तो सरकार भी इसकी भर्तियां निकालती है। जिसमें कुछ मानक तय होते हैं, यदि छात्र मानक के स्वरूप होता है तो उसे नियुक्त मिल जाती हैं। वहीं यदि इस सैलरी की बात करें तो एक Radiology Technician की सैलरी 12000 से शुरू होकर 55000 तक वही Assistant Health Care की बात करें तो वह 10 हजार से 15 हजार तक व Lab Technician की बात करें तो वह 10 हजार से 70 हजार के बीच की होती है।जो एक पैरामेडिकल के छात्र के लिए बहुत उपयोगी साबित होती है।
पैरामेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स
Paramedical Course (पैरामेडिकल कोर्स) के लिए डिप्लोमा कोर्स आवश्यक माने जाते हैं परंतु आप यदि इसे करना चाहते हैं तो तो यह एक सर्टिफिकेट कोर्स के तौर पर भी किया जा सकता है जिसकी अवधि 6 माह से 1 साल तक की होती है या किसी भी निजी संस्था द्वारा आसानी से किया जा सकता है कुछ सर्टिफिकेट कोर्स की जानकारी निम्नलिखित दी गई है
- X–ray Technician
- CT Scan Technician
- MRI Technician
- Nursing Assistant
- ECG Technician
- BDS Assistant
- Optho Assistant
देश के कुछ नामचीन पैरामेडिकल यूनिवर्सिटी
देश में तो ऐसे बहुत से पैरामेडिकल (Paramedical) के यूनिवर्सिटी कॉलेज निजी संस्थाएं मिल जाएंगे छोटे-छोटे शहरों में बस ऐसी निजी संस्थाएं भी हैं जो पैरामेडिकल की तैयारी कर आती हैं परंतु यहां हम कुछ देश के सर्वोच्च पैरा मेडिकल कॉलेजों की बात कर रहे हैं जिनमें एडमिशन सीपीएनईटी(CPNET)के द्वारा कराया जाता है इस कंबाइंड एग्जाम को पास करके अच्छी रैंक वाले को यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौका मिलता है यूनिवर्सिटी की लिस्ट निम्नलिखित है
- Delhi Paramedical & Management Institute,Delhi
- AIIMS,New delhi
- CMC,Punjab
- Dental College,Lucknow
- Prosthetics & Orthopedic College,New delhi
- Madras Medical College,Chennai
- Rajiv Gandhi Paramedical Institute,Delhi
- School of physiotherapy,Mumbai