खान सर का जीवन परिचय- Khan Sir Kon Hai, Biography In Hindi, जाने पूरा नाम

Khan Sir Kon Hai और खान सर का जीवन परिचय क्या है एवं इनका पूरा नाम क्या है व Khan Sir Family Details Kya Hai जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

आज भी देश में बहुत से ऐसे छात्र हैं जो YouTube पर Online Classes के माध्यम से अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं जोकि कई बेहतरीन टीचरों की सहायता से उनके YouTube Channel के सहयोग से व्यवस्थित रूप से पढ़ाई कर पाते हैं उन्हीं में से वर्तमान समय में भारत के जाने-माने शिक्षक और अपने रोचक अंदाज के कारण मशहूर खान सर है जो मूल रूप से गोरखपुर,उत्तर प्रदेश के निवासी हैं परंतु वर्तमान समय में पटना,बिहार में छात्रों को नियमित रूप से Offline और Online माध्यम से पढ़ाने का कार्य करते हैं तो आज इस लेख में हम आपको Khan Sir से संबंधित सभी जानकारियां बताएंगे और उनसे जुड़े हुए तथ्यों की भी विस्तार से समीक्षा करेंगे।

Khan Sir Kon Hai?

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के मूलनिवासी Khan Sir का पूरा नाम फैजल खान है जो कि वर्तमान समय में पटना बिहार में रहते हैं ये Online और Offline माध्यम से छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं YouTube Channel पर Khan GS Research Center के नाम से इनका चैनल भी है जिसमें लाखों की तादाद में छात्र जुड़कर उन से शिक्षा प्राप्त करते हैं तो वहीं ऑफलाइन माध्यम से लगभग 2000 छात्र प्रतिदिन इनसे पड़ते हैं कभी-कभी तो ऐसा होता है कि बहुत से छात्रों को जगह नहीं मिल पाती जिसके कारण उन्हें खड़े होकर ही पढ़ना पड़ता है खान सर पढ़ाने के रोचक अंदाज के कारण काफी ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं इनके यही पढ़ाने के अंदाज से छात्र-छात्राएं और भी ज्यादा आकर्षित होते हैं।

Khan Sir Kon Hai
Khan Sir Kon Hai

यह भी पढ़े: UPSC Topper Shruti Sharma कौन हैं

खान सर का जीवन परिचय

खान सर का जन्म दिसंबर 1993 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था जो कि अब पटना बिहार में रहते हैं इनके पिता सेना के एक पूर्व अधिकारी थे तो माता हाउसवाइफ और उनके बड़े भाई आज भी सेना में कमांडो के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं Khan Sir बचपन से ही एक होनहार विद्यार्थी के तौर पर जाने जाते थे और सभी विषयों का रूचि पूर्वक तरीके से अध्ययन करते थे शुरुआत में Khan Sir ने NDA का एग्जाम पास किया लेकिन Physical में Selection ना हो पाने के कारण ये उसमें नहीं जा सके जिसके बाद उन्होंने अध्यापन का कार्य शुरू कर दिया और बिहार राज्य में एक कोचिंग संस्था में पढ़ाते हैं अपने पढ़ाने के रोचक अंदाज के कारण या काफी ज्यादा पसंद भी किए जाते हैं

Khan Sir से जुड़े कुछ तथ्य

पूरा नाम Faisal Khan
जन्मतिथिDecember 1993
मूलनिवासीगोरखपुर, उत्तर प्रदेश
वर्तमान पतापटना,बिहार
कार्यअध्यापन
Youtube ChannelKhan GS Research Center
शैक्षिक योग्यता B.Sc,M.Sc
आय का साधनअध्यापन, YouTube channel

Khan Sir Family Details

FatherEx Army Officer
MotherHouse Wife
BrotherCommando (Indian Army)
Residential AddressPatna,Bihar

Khan Sir Monthly Income

आय का साधनOffline/Online Coaching Classes, YouTube Channel
ClassesKhan GS Research Center
Monthly IncomeUpto 1 to 5 lacs
Net Worthलगभग 2 करोड़ रुपए

Khan Sir Social Media Account

खान सर सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा सक्रिय हैं और वर्तमान समय में उनके YouTube Channel पर लगभग 10 मिलियन Subscriber हैं तो वही Instagram पर इनके 126K Followers भी जुड़े हुए हैं निम्नलिखित उनके सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

Instagram
YouTube
Facebook
Mobile App

Leave a comment